Sherkhan

शेरखान मूवी के प्रोड्यूसर सोहेल खान अभी पुरी तरह से बिजी है मूवी की कास्टिंग में, कुछ दिन पहले तो ये खबर आई थी कि सोहेल अपने बड़े भाई अरबाज खान को भी मूवी में कास्ट कर सकते हैं villain के रोल के लिए। जब इसके बारे में अरबाज से पूछा गया था, तो अरबाज ने इस सवाल को इग्नोर कर दिया था। जिसके बाद अभी तक ये कन्फर्म नहीं हुआ है कि, सोहेल किसे कास्ट करेंगे विलन के रोल के लिए। अभी हाल फिल्हाल सोर्स से ये बात पता चली थी कि, सोहेल खुद मूवी में कैमियो करते नजर आएंगे, वो भी सिर्फ एक छोटी सी सीन को करते हुए। जब इसके बारे में सोहेल से पूछा गया था तो सोहेल ने साफ इंकार कर दिया था और उन्होंने ये भी कहा था कि, वो इस बार फिल्म को प्रोड्यूस और डायरेक्ट करने में ही फोकस्ड रहना चाहते है, सोहेल नहीं चाहते कि वो किसी भी हाल में फिल्म को किसी भी angle से weak दिखाया।

अगर बात शेरखान फिल्म की कहानी कि हो, तो ये बात सभी जानते हैं कि फिल्म जंगल थीम पर बेस्ड होगी। लेकिन Sources से ये बात पता चली है कि, सोहेल खान जो शेरखान मूवी के प्रोड्यूसर हैं उन्होंने द जंगल बुक से इंस्पिरेशन लेकर, उसके हिसाब से मूवी की सीन्स को बनाएंगे। यहां तक कि ये भी बात सामने आई थी कि, सोहेल ने कुछ दिन पहले द जंगल बुक के डायरेक्टर जॉन फेवरो से मिलकर आए हैं और उनसे कुछ आइडियाज भी ली है कि, कैसे फिल्म में काम करना है। जब इसके बारे में सोहेल खान से पूछा गया था तो सोहेल ने इस बात को इग्नोर करते हुए कहा था कि, “शेरखान फिल्म में जो भी होगा वो audience के लिए सरप्राइज है” और वो अभी इस सरप्राइज को रिवील करके किसी का भी एक्साइटमेंट नहीं खत्म करना चाहते हैं वो भी शेरखान फिल्म को लेकर। सोहेल ने ये भी कहा था कि, मूवी में जो भी होगा वो बिल्कुल हट कर होगा बाकी की मूवीज से।‌

शेरखान मूवी के फैन्स अब नाराज होते दिख रहे हैं, कुछ ने तो ये तक कह दिया था कि कोई फिल्म विलम नहीं आने वाली है ।सोहेल खान ने 10 साल पहले भी ऑडियंस से झूठ कहा था और आज भी उन्होंने ऑडियंस से झूठ बोला था कि वो बहुत जल्द फिल्म की शूटिंग शुरू करने वाले है। ऑडियंस को शेरखान मूवी के प्रोड्यूसर सोहेल खान पर इसलिए गुस्सा आ रहा है, क्योंकि सोहेल ने अभी तक ऑडियंस को फाइनल नहीं बताया है कि वो कब तक मूवी की शूटिंग शुरू करेंगे। क्योंकि एक इंटरव्यू में सोहेल ने ये कहा तो था कि, साल 2024 की ईद लोग शेरखान मूवी के साथ मनाएंगे, लेकिन अभी जैसा हाल है मूवी का, किसी को भी नहीं लग रहा है कि मूवी ईद से पहले बन जाएगी। तो ये कुछ फैक्ट्स हैं शेरखान फिल्म से रिलेटेड आपको ये फैक्ट्स जान कर कैसा लगा कमेंट करके जरूर बताएं और तब तक आप अपना ध्यान रखें और हमेशा मुस्कुराते रहें।

Chandan Pandit

 

 

 

Comment Your Thoughts.....

0 0 votes
Article Rating
Subscribe
Notify of
guest
0 Comments
Oldest
Newest Most Voted
Inline Feedbacks
View all comments

Related Post

Bade Miyan Chote Miyan 2

Bade Miyan Chote Miyan 2

बात है 1911 की जब Italy से train चलती है। जब Saturn नाम की एक company ने पहले trail के लिए train चलाई। कुछ दूरी

Read More »
DHOOM 4 , Facts,Shahrukh Khan,Salman Khan ,Katrina Kaif ,Abhishek Bachchan Bollygrad Studioz bollygradstudioz.com

Dhoom 4

Pata nhi logo ko chori karni ki himaat kaha se milti hai, agar aapka ya kisk ka bhi ek rupay kam ho ya ek rupay

Read More »
Munna Bhai

Munna Bhai Series

जब Director राजकुमार हिरानी संजय दत्त की बायोपिक फिल्म को बनाने में busy थे तब उसी वक्त जुलाई साल 2018 में हिरानी ने official announcement

Read More »

Bollygrad Studioz

Get the best streaming experience

Contact Us

41-A, Fourth Floor,

Kalu Sarai, Hauz Khas,

New Delhi-16

 

011 4140 7008
bollygard.fti@gmail.com

Monday-Saturday: 10:00-18:00​