पुष्पा फिल्म कि कास्टिंग से पुष्पा फिल्म के डायरेक्टर सुकुमार चाहते थे कि सारे के सारे एक्टर्स और एक्ट्रेस एक बार सुकुमार के ऑफिस जाकर स्क्रीन टेस्ट दे, तब जाकर सुकुमार को तसल्ली मिलेगी कि उन्होंने कास्टिंग सही की है। सुकुमार ने तो एक पल में ही अल्लू अर्जुन को हां कह दिया था, लेकिन जब बारी सुनील मंगलम की आईं थी तो सुनील से विलन वाला सीन नहीं हो पा रहा था, लेकिन फिर भी सुकुमार ने ये फैसला लिया था कि, वो मूवी में विलेन के रोल के लिए सुनील को ही कास्ट करेंगे। फाइनली फिल्म बन कर तैयार थी, अब बारी थी तो पुष्पा फिल्म के रिलीज होने की। लेकिन पुष्पा फिल्म के रिलीज होने से पहले सुनील ने ऑडियंस से ये रिक्वेस्ट की थी, कि उन्हें ऑडियंस बस विलेन वाले रोल में accept कर ले, क्योंकि अगर ऑडियंस वो सुनील विलन वाले कैरेक्टर में पसंद आ गए तो बाकी कोई भी रोल को निभाना सुनील के लिए आसान हो जाएगा।
जहां पिछले साल पुष्पा फिल्म के वक्त पुष्पा फिल्म के गानों का Hindi rights बहुत कम दामो में बिका था, वही इस बार पुष्पा 2 फिल्म के लिए टी-सीरीज ने 60 करोड़ रुपए, पुष्पा 2 के मेकर्स को देकर गानो का Hindi rights खरीदा है । सुकुमार ने अपने बीते हुए लम्हो को याद करते हुए कहा कि, एक वक्त था जब पुष्पा फिल्म के गानों की हिंदी राइट्स को काफी कम दामों में बेचना पड़ा था, वही आज पुष्पा 2 फिल्म के गानों के हिंदी राइट्स को खरीदने के लिए लोग मुंह मांगी रकम तक देने के लिए तैयार है। लेकिन पुष्पा 2 के गानों के लिए किसी ने बाजी मारी है, तो वो टी-सीरीज है। अब जब भी पुष्पा 2 फिल्म रिलीज होगी तो उसके हिंदी वर्जन वाले गानो में सिर्फ और सिर्फ टी सीरीज का ही नाम आएगा।
***************************************************पुष्पा फिल्म की गानों के lyricist रकीब आलम से जब उनके experience के बारे में पूछा गया था तो उन्होंने ये कहा था कि, उन्हें लगा नहीं था कि उन्हें पुष्पा फिल्म के गानो के लिए उन्हें कास्ट किया जाएगा। जब उनका लिखा गाना हिट हुआ तो सभी रिपोर्टर्स रकीब आलम को ढूंढने लगे थे, ताकि उनसे ये पूछा जा सके कि उन्हें कहा से आइडिया आया था गानों को लिखने का। एक इंटरव्यू में रकीब जी ने बताया था कि, जब वो गाने के लिरिक्स को लिख रहे थे तब,् हिंदी का कोई भी शब्द पुष्पा और श्रीवल्ली को सही तरिके से डिफाइन नहीं कर पा रहा था, इसलिए उन्होंने बाद में ये सोचा की क्यों ना उर्दू वर्ड में स्विच किया जाए। जब रकीब जी ने उर्दू में गानो को बनाया तो वो एक दम परफेक्ट बना था, जैसा वो चाहते थे। अब पुष्पा 2 में भी उनके लिखे गानो का सभी को इंतजार है।
पुष्पा फिल्म को बनाते वक्त पुष्पा फिल्म के डायरेक्टर सुकुमार ने उसकी बजट 170 करोड़ रखी थी, लेकिन जब पुष्पा फिल्म रिलीज हुई और इतनी बड़ी हिट साबित हुई थी कि, उसने वर्ल्ड वाइड 350 करोड़ से 370 करोड़ तक का कलेक्शन कर लिया था। इस को ध्यान में रखते हुए सुकुमार ने ये फैसला लिया था कि, वो पुष्पा 2 फिल्म कि बजट पुष्पा फिल्म के कलेक्शन के हिसाब से रखेंगे, इसलिए उन्होंने पुष्पा 2 फिल्म कि बजट 350 करोड़ की रखी थी। अब देखना ये है कि, जिस उम्मीद से सुकुमार ने पुष्पा 2 फिल्म की बजट 350 करोड़ रखी है, उस उम्मीद पर पुष्पा 2 फिल्म उतरतीं है कि नहीं। सुकुमार जितने डिटेलिंग वर्क के लिए जाने जाते हैं, उतना ही इंस्टेंट डिसीजन मेकिंग के लिए भी। सुकुमार को अक्सर देखा गया है कि वो अपनी फिल्म को बेस्ट दिखाने के लिए लास्ट मोमेंट में भी रिस्क लेने के लिए तैयार रहते हैं।
पुष्पा फिल्म की सफलता को देखते ही एक्टर और एक्ट्रेस को समझ आ गया था कि, पुष्पा 2 भी जरूर blockbuster साबित होगी, वो भी बिलकुल पुष्पा फिल्म की तरह । जब अल्लू अर्जुन को कास्ट किया गया था, तो कहा पुष्पा फिल्म में अल्लू अर्जुन ने 50 करोड़ फीस चार्ज किया था, वही अब पुष्पा 2 फिल्म में उन्होंने 100 करोड़ चार्ज किया है। इस को देखते हुए रश्मिका ने भी अपनी फीस बढ़ा दी है, और तो और रश्मिका जानती है कि उनका रोल पुष्पा 2 फिल्म में कम रखा गया है, तो ये भी एक कारण है कि क्यों रश्मिका ने अपनी फीस बढ़ा दी थी। तो ये कुछ फैक्ट्स हैं पुष्पा 2 मूवी से रिलेटेड आपको ये फैक्ट्स जान कर कैसा लगा कमेंट करके जरूर बताएं और तब तक आप अपना ध्यान रखें और हमेशा हंसते रहें।
Chandan Pandit