ऋतिक रोशन जितने मशहूर अपने स्टंट मूव से है उतने ही मशहूर वो डांस मूव से भी है, और इसका फायदा उठाते नजर आएंगे हमें फाइटर फिल्म के डायरेक्टर सिद्धार्थ आनंद। सिद्धार्थ ने अपने एक इंटरव्यू में कहा था कि, “वो फाइटर फिल्म को ऐसा बनाएंगे कि लोग उसे हमेशा याद रखेंगे” और उनके ज़हन में भी बैठ जाएं कि हां फाइटर फिल्म इंडिया की पहली एरियल कॉन्सेप्ट पर बनी फिल्म थी। सिद्धार्थ ने ये भी कहा था कि, वो फिल्म में हर चीज बेस्ट रख रहे हैं फिर चाहे वो फिल्म की स्क्रिप्ट हो या एक्टर्स और दूसरी तरफ डांस के बारे में भी बताते हुए सिद्धार्थ ने कहा था कि, फिल्म में वो डांस का लेवल भी बढ़ाने वाले है ताकि audience को कहीं से भी कोई कमी ना दिखे ।
लगता है सच में फाइटर फिल्म के लिए सिद्धार्थ आनंद बहुत ज्यादा मेहनत कर रहे हैं, क्योंकि फाइटर फिल्म की कहानी भी सिद्धार्थ ने ही लिखी है और उसे डायरेक्ट भी सिद्धार्थ ही कर रहे हैं। अगर देखा जाए कि सबसे ज्यादा मेहनत किसकी लग रही है फिल्म को बनाने में तो वो बेशक फाइटर फिल्म के डायरेक्टर सिद्धार्थ आनंद ही है। सिद्धार्थ ने बताया था कि, उन्होंने बहुत पहले ही स्क्रिप्ट लिख ली थी लेकिन वो sure नहीं थे स्क्रिप्ट पर काम करने के लिए। लेकिन फाइनली अब कुछ थोड़ा बहुत स्क्रिप्ट में बदलाव करने के बाद सिद्धार्थ खुद की लिखी स्क्रिप्ट पर काम कर रहे हैं . सिद्धार्थ ने ये भी बताया था कि, स्क्रिप्ट को पूरा करते ही उन्हें सबसे पहले ऋतिक रोशन का नाम ध्यान में आया था इसलिए उन्होंने ऋतिक को ही फाइनल किया है फिल्म में लीड एक्टर के तौर पर।
धीरे-धीरे करके फाइटर फिल्म की शूटिंग पूरी हो रही है, जहां फिल्म के दो important हिस्सों को मेकर्स ने शूट कर लिया है । तो वही कुछ दिन पहले फाइटर फिल्म के मेकर्स को हैदराबाद में स्पॉट किया गया था। बाद में पूछने पर ये पता चला था कि, वो फिल्म की तीसरी important पार्ट को शूट करने के लिए हैदराबाद आए हुए हैं। ऐसा लग रहा है कि, सिद्धार्थ पुरी इंडिया में घूम घूम कर फाइटर फिल्म की शूटिंग करना चाहते है। मेकर्स ने बताया था कि, वहा शूटिंग करने के बाद वो कुछ दिन रुकेंगे उसके बाद वो अपनी दूसरी लोकेशन पर शिफ्ट कर जाएंगे। जब मेकर्स से उनके दूसरी लोकेशन के बारे में पूछा गया था तो मेकर्स ने रिपोर्टर को नहीं बताया, क्योंकि वो इंफॉर्मेशन प्राइवेट थी जिसे वो रिवील नहीं कर सकते थे। उन्होंने बस इतना कहा था कि, शूटिंग शुरू होते ही सभी को पता चल जाएगा की हैदराबाद के बाद उनकी नेक्स्ट लोकेशन क्या है।
फाइटर फिल्म के डायरेक्टर सिद्धार्थ आनंद ने clearly बोल दिया है था कि, वो फिल्म के किसी भी सीन को हल्के में नहीं लेंगे और अपनी पुरी कोशिश करेंगे फिल्म को एक ब्लॉकबस्टर फिल्म बनाने की, फिर चाहे उन्हें और क्रू मेंबर को हद से ज्यादा ही क्यों ना मेहनत करना पड़े । जब सिद्धार्थ से फिल्म में फाइटिंग सीन के लिए पूछा गया था, तो उन्होंने जवाब देते हुए कहा था कि, वो फाइटिंग सीन के लिए हो सके तो किसी हॉलीवुड एक्शन डायरेक्टर की मदद लेंगे ताकि सिद्धार्थ फिल्म में फाइटिंग सीन को हॉलीवुड लेवल तक ले जा सके और अगर उसके लिए उन्हें सच में एक्टर्स को हवा में लटकाकर भी शूटिंग करनी पड़ेगी तो वो करेंगे लेकिन फिल्म में एक भी कमी नजर नहीं आने देंगे। सिद्धार्थ बहुत serious लग रहे हैं फाइटर फिल्म को लेकर और उनकी कोशिश अभी से ही दिख रही है जिस तरह कि बाते वो बताते है।
दीपिका पादुकोण एक ऑल राउंडर एक्ट्रेस बन चुकी हैं, अब दीपिका के लिए किसी भी रोल को प्ले करना कोई बड़ी बात नहीं है। जब फाइटर फिल्म के लिए दीपिका को अप्रोच किया गया था, तो दीपिका ने अपनी डिमांड को देखते हुए फिल्म के डायरेक्टर सिद्धार्थ आनंद के सामने ये शर्त रखी थी कि, अगर उन्हें भी फिल्म में ऋतिक रोशन कि तरह एक स्ट्रॉन्ग और बोल्ड कैरेक्टर दिया जाएगा, तभी वो फाइटर फिल्म को साइन करेंगी। अब सिद्धार्थ को तो फिल्म में लीड रोल एक्ट्रेस के लिए दीपिका ही चाहिए थी, तो सिद्धार्थ मान गए थे दीपिका की शर्त और उन्हें साइन कर लिया गया था फिल्म में जिसके बाद दीपिका भी काफी खुश नजर आई थी फिल्म साइन करके। तो ये कुछ फैक्ट्स है फाइटर फिल्म से रिलेटेड आपको ये फैक्ट्स जान कर कैसा लगा कमेंट करके जरूर बताएं और तब तक आप अपना ध्यान रखें और हमेशा मुस्कुराते रहें।
Chandan Pandit