Fighter

फाइटर फिल्म एक ब्लॉकबस्टर फिल्म होने वाली है और ऐसा फिल्म के डायरेक्टर सिद्धार्थ आनंद का कहना है। सिद्धार्थ ने फिल्हाल हुए एक इंटरव्यू में कहा था कि, वो तो मेहनत कर ही रहे हैं फिल्म को ब्लॉकबस्टर बनाने के लिए और उनका साथ देने के लिए और 5 प्रोड्यूसर और फिल्म से जुड गए हैं। जहां फाइटर फिल्म को सिद्धार्थ प्रोड्यूस कर रहे हैं, वही और 5 प्रोड्यूसर हैं जिनमें ज्योति देशपांडे, अजीत अंधारे, ममता आनंद, रेमन चिब्ब और अंकु पांडे भी शामिल हो गए हैं। अब तो ऐसा लग रहा है कि, सिद्धार्थ अपनी फिल्म फाइटर के साथ ही कई सारी रिकॉर्ड्स बनाएंगे और फिल्म को एक ऐसे स्तर तक पहुंचाएंगे जहां का ख्वाब देखा है सिद्धार्थ ने। फिल्म की शूटिंग लग गई भाग पूरी हो चुकी है, और अब मेकर्स बहुत जल्द प्रमोशन भी जोरो शोरो से शुरू करेंगे ताकि प्रमोशन में कोई कमी ना हो।

मेकर्स फाइटर फिल्म में कोई कमी नहीं छोड़ना चाहते हैं, फिर चाहे किसी एक्स्ट्रा एक्टर को कास्ट करना हो या एयरफोर्स कैडेट्स के साथ काम करना । मेकर्स फाइटर फिल्म को रियलिस्टिक दिखाने के लिए कुछ भी कर सकते हैं, और इसलिए उन्होंने फिल्म में एक रियल पायलट को भी कास्ट किया था, जिनका नाम पार्थ सिद्धपुरा है। पार्थ एक लौते ऐसे पायलट है जिन्हें पूरी फिल्म में काम करने के लिए कास्ट किया गया था। मेकर्स ने बताया था कि, फिल्म में पार्थ सभी को प्लेन के बारे में नॉलेज देते हुए नजर आएंगे और वही ट्रेनिंग में भी सभी के साथ होंगे। एक इंटरव्यू में जब पार्थ से पूछा गया था कि, उनका experience कैसा रहा तो पार्थ ने जवाब देते हुए कहा था कि, उन्होंने कभी नहीं सोचा था कि पायलट की नौकरी करते करते उन्हें फिल्म में काम करने का मौका मिलेगा।

फाइटर फिल्म में एक important रोल में नजर आने वाले एक्टर अक्षय ओबेरॉय काफी एक्साइटेड है फाइटर फिल्म को लेकर। लेकिन क्या आप जानते हैं कि, अक्षय ने एक इंटरव्यू के दौरान फाइटर फिल्म की, शाहरुख खान की हाल ही में रिलीज हुई फिल्म पठान से तुलना करते हुए कहा था कि, “audience को पठान फिल्म से जड़ा एक्शन फाइटर फिल्म में देखने मिलेंगे” और वो सारे के सारे एक्शन सीन बिल्कुल नए और अलग होंगे। अक्षय यहां भी चुप नहीं रहे, उन्होंने ये तक बोल दिया था कि फाइटर फिल्म हर एंगल से परफेक्ट होगी और तो और ये बॉलीवुड के सारी फिल्मों को टक्कर देगी और उनका सारा बना बनाया रिकॉर्ड भी तोड़ेगी। जब शाहरुख खान से, अक्षय के इस बयान के बारे में पूछा गया था तो शाहरुख ने हंसते हुए बोला था कि, भगवान करे उनकी फिल्म उनके उम्मीदों पर खरी उतारे और audience को फाइटर फिल्म पसंद आए।

ऋतिक रोशन, फाइटर फिल्म में अपने लुक को लेकर काफी सीरियस थे। जब फिल्म के डायरेक्टर सिद्धार्थ आनंद ने ऋतिक को कहा था कि, वो उन्हें एक फिट बॉडी में देखना चाहते है फाइटर फिल्म के लिए। तब क्या था ऋतिक बिजी हो गए थे खुद को उस लाइक बनाने में कि, सिद्धार्थ जब उन्हें देखे तो यही कहे कि, उन्हें ऋतिक का यही लूक चाहिए था। अपनी इंटरव्यू में ऋतिक ने खुद बताया था कि, हाई कैलोरी गेन करने के लिए वो दिन में 6 बार खाना खाते थे और कोशिश करते थे कि हर बार वो जितना ज्यादा हो सके उतना ज्यादा कैलोरी वाला खाना खाए। ऋतिक ने जब सिद्धार्थ को अपनी बॉडी दिखाई थी तो सिद्धार्थ चौक गए थे, क्योंकि ऋतिक एक दम वैसे ही लग रहे थे जैसा सिद्धार्थ उन्हें देखना चाहते थे। अब तो audience को भी इंतजार है कि कब उन्हें ऋतिक का नया लूक देखने मिले ।

फाइटर फिल्म के डायरेक्टर सिद्धार्थ आनंद किसी भी हाल में फाइटर फिल्म में अपना बेस्ट देना चाहते हैं, फिर चाहे उसके लिए उन्हें कुछ भी करना पड़े। कुछ दिन पहले सिद्धार्थ को उनके फाइटर फिल्म के क्रू मेंबर्स के साथ जॉर्जिया में देखा गया था , जहां वो फाइटर फिल्म की शूटिंग करते नजर आ रहे थे। सिद्धार्थ ने वहा की वेदर अपडेट देते हुए कहा था कि, इस थंड वाले मौसम में जॉर्जिया में शूटिंग करने का मजा ही कुछ और है। उसके बाद सिद्धार्थ ने ये भी कहा था कि, “आज आखिरी दिन है जॉर्जिया में उसके बाद वो अपने नए लोकेशन पर शूटिंग करने जाएंगे ताकि audience का भी इंतजार खत्म हो फ़िल्म को लेकर। तो ये कुछ फैक्ट्स है फाइटर फिल्म से रिलेटेड आपको ये फैक्ट्स जान कर कैसा लगा कमेंट करके जरूर बताएं और तब तक आप अपना ध्यान रखें और हमेशा मुस्कुराते रहें।

Chandan Pandit

 

 

 

 

 

 

Comment Your Thoughts.....

0 0 votes
Article Rating
Subscribe
Notify of
guest
0 Comments
Oldest
Newest Most Voted
Inline Feedbacks
View all comments

Related Post

Bhool Bhulaiya 3, Kartik Aaryan,Bollygrad Studioz ,bollygradstudioz.com

Bhool Bhulaiyaa 3

Japan ki haunted doll Okiku(ओकिकू) ki kahani ke anusaar, iss doll ko sabse pehle 1918 me ek 17 saal ke ladke, Ekkichi Suzuki(एक्कीची सुज़ुकी) ne

Read More »

PK Again

उत्तर प्रदेश में कई माफिया हुए जिन्होंने अपराध की दुनिया में नाम बनाया। इन्हीं माफियाओं के बीच लखनऊ में एक कुख्यात गैंगस्टर रहा जिसने अपराध की दुनिया

Read More »

Adipurush

Prabhas और Kriti Sanon की Adipurush को box office पर हजारों करोड़ कमाने की तैयारियां हो चुकी थी और जब रणबीर कपूर और राम चरण

Read More »

Bollygrad Studioz

Get the best streaming experience

Contact Us

41-A, Fourth Floor,

Kalu Sarai, Hauz Khas,

New Delhi-16

 

011 4140 7008
bollygard.fti@gmail.com

Monday-Saturday: 10:00-18:00​