Prabhas और Kriti Sanon कि 700 करोड़ के बजट के साथ बनाई गई फिल्म आदिपुरुष अब 16 जून को दस्तक देने वाली है। इस फिल्म को लेकर अब बताया जा रहा है कि यह फिल्म इंडिया की बिगेस्ट ओपनर फिल्म साबित हो सकती है यानी कि बॉक्स ऑफिस पर जबरदस्त opening करने वाली top 10 इंडियन फिल्मों में आदिपुरुष अपनी पोजीशन हासिल कर सकती है।
वैसे साल 2023 की शानदार शुरुआत की शाहरुख खान की फिल्म पठान ने जिसने बॉक्स ऑफिस पर पहले ही दिन 57 करोड कमाकर शुभारंभ किया और टॉप टेन इंडियन ओपनर फिल्मों में 6th पोजीशन हासिल की। वैसे यह तो बड़ा चैलेंज है ही, पर अगर दसवीं पोजीशन पर रही थलापति विजय की फिल्म beast जिसने 49 करोड की ओपनिंग की, अगर प्रभास उसे भी रास्ते से हटाते हैं, तब भी वह इस लिस्ट में शामिल हो सकते हैं।
मतलब आदिपुरुष के लिए बहुत सारे competitors पहले से ही मौजूद है। देखते हैं की प्रभु श्री राम का नाम लेकर फिल्म 16 जून को क्या धमाका करती है।
डायरेक्टर ओम राऊत ने प्रभास और कृति सेनन जैसे तगड़े स्टार्स के साथ आदिपुरुष फिल्म का आगाज किया और अपना खून पसीना एक करके इस फिल्म को पूरा किया। वैसे फिल्म के बॉक्स ऑफिस कलेक्शन को लेकर काफी सारे प्रेडिक्शन सामने आ रहे हैं। अगर इस पर फिल्म को top 10 Indian openers of all-time की लिस्ट में शामिल होना है, तो अपना कमाल दिखाना पड़ेगा।
top 10 Indian openers of all-time की बात करें तो इसमें शामिल है,
RRR-134 करोड,
Baahubali 2:121 करोड,
KGF 2:116 करोड़,
Saaho-88 करोड़,
2.0-63 करोड,
पठान-57 करोड़,
war-53 करोड़,
Sye Raa Narasimha Reddy-52.50 करोड़,
ठग्स ऑफ हिंदुस्तान-52.25 करोड़ और विजय थलापति की फिल्म beast-49 करोड़।
अब अगर इसमें आदीपुरुष को जगह पानी है तो फिर ओपनिंग डे पर इस से भी बढ़िया कमाई करनी पड़ेगी।
देखते हैं फिल्म कितने पैसे वसूल कर पाती है।