Adipurush

प्रभास की आदिपुरुष रिलीज से सिर्फ दो दिन दूर है,  जैसे-जैसे 16 जून नजदीक आ रहा है, fans प्रभास को भगवान राम की भूमिका निभाते हुए देखने के लिए सांस रोक कर इंतजार कर रहे हैं। अब तेलंगाना सरकार ने आदिपुरुष के टिकटों की कीमतों में बढ़ोतरी के संबंध में एक आदेश जारी किया है। आदेश के मुताबिक, सिंगल स्क्रीन थिएटर टिकट की वास्तविक कीमत के अलावा 50 रुपये में टिकट बेच सकते हैं। साथ ही 16 जून को तेलंगाना सरकार ने सुबह 4 बजे अर्ली मॉर्निंग शो के लिए विशेष अनुमति दी है.  

सरकार के आदेश से संकेत मिलता है कि तेलंगाना में सिंगल स्क्रीन को 16 जून से शुरू होने वाले तीन दिनों के लिए 50 रुपये अतिरिक्त टिकट बेचने की अनुमति होगी। मल्टीप्लेक्स को 3डी शुल्क के अलावा 295 रुपये की कीमत पर टिकट बेचना होगा। साथ ही सरकार ने सिनेमाघरों को पहले दिन छह शो करने की अनुमति दे दी है. पहला शो तेलंगाना में सुबह चार बजे शुरू होगा।

जैसे  की  सबको पता  है कि राउत की फिल्म आदिपुरुष इस साल की बहुप्रतीक्षित फिल्मों में से एक है। प्रभास, कृति सनोन, सैफ अली खान और सनी सिंह की मुख्य भूमिका वाली पौराणिक फिल्म 2 दिनों में बड़े पर्दे पर आने के लिए तैयार है,  

ओम राउत द्वारा निर्देशित , यह फिल्म भारतीय महाकाव्य रामायण पर आधारित है , फिल्म ने सिनेमाघरों में रिलीज होने से पहले ही 3 करोड़ की कमाई कर ली है.

मनोबला विजयबालन ने आज advance बुकिंग के माध्यम से आदिपुरुष के बॉक्स ऑफिस कलेक्शन  खुलासा करते हुए ट्वीट किया। उन्होंने ₹200 की औसत टिकट कीमत के साथ 1,50,000 मुफ्त टिकटों के एक बड़े आंकड़े पर विचार किया । यह कुल मिलाकर बॉक्स ऑफिस कलेक्शन में सिर्फ 3 करोड़ रुपये जोड़ेगी । इसलिए, 500 करोड़ के बजट की फिल्म के लिए ₹3 करोड़ कोई बड़ी बात नहीं है। इस रणनीति का मुख्य रूप से फिल्म को बढ़ावा देने और जरूरतमंद लोगों को इसे देखने में मदद करने के लिए उपयोग किया जाता है।

क्योंकि आदिपुरुष एक महंगी फिल्म है, जिसका बजट 500 करोड़ रुपये के आसपास है , और फिल्म के लिए नाटकीय रूप से अच्छा प्रदर्शन करना आवश्यक है। अगर उसने 3 करोड़  कमा भी लिये है तो यकीन माने य़ह कोई बड़ी बात नहीं है,  adiprush को अभी और भी कमाना बाकी है, अगर ये boxoffice पर ठीक काम नहीं करती है तो इससे जितना नुकसान होगा शायद इसका अंदाजा लगा पाना हर किसी के लिए मुश्किल होगा.  क्योंकि आज हर कोई ये देख रहा है कि फिल्म की इतनी advance booking हुई और इतने टिकट की बिक्री हुई.  Lekin अगर मेकर्स कहानी में कुछ नया देने से चूकते है या controversy का शिकार बनते है तो यहि जिन्होंने आज टिकट खरीदे है , कल वही उनकी आलोचना करेंगे. तो जरूरी है कि कहानी में लोगों को मजा आए और maker’s अपना प्रॉफिट निकाल पाए , जो कि adipurush टीम के लिए बहुत जरूरी है. 

लेकिन  य़ह भी कहना सही होगा कि  इसके  booking देखते हुए  आने  वाले  8 सप्ताह की अवधि में हॉलीवुड और बॉलीवुड के कुछ दिग्गजों के बाहर आदिपुरुष का  कोई  मुकाबला नहीं होगा।अगर फिल्म को लोगों की स्वीकृति मिल जाती है, तो भारतीय फिल्म उद्योग एक बड़ी हिट के लिए तैयार है। तो आपको क्या लगता है क्या फिल्म लोगों के सर पर चढ़ कर बोलेगी? या फिर आलोचना का करना होगा सामना? हमे comment में Jarur बताये . Bye 

Manisha Jain

Comment Your Thoughts.....

0 0 votes
Article Rating
Subscribe
Notify of
guest
0 Comments
Oldest
Newest Most Voted
Inline Feedbacks
View all comments

Related Post

Master

Master

Thalapathy Vijay का कहना है की “Vijay Sethupathi ऐसे इंसान बन चुके है जिन्हें avoid नहीं किया जा सकता है. Thalapathy कहते है की “हमने

Read More »
RRR,Ram Charan ,Jr. NTR,Bollygrad Studioz bollygradstudioz.com

RRRR

Bharat desh ko azad dilaane mein kai aise senaniyon ka naam aata hai jinko itihash ke paano mein jagah nhi mili aur bas wo ek

Read More »
RRR,Ram Charan ,Jr. NTR,Bollygrad Studioz bollygradstudioz.com

RRRR

Jab baat desh ki aati hai tab koi bada ya chota, mota ya patla nhi dekhta, dekhta hai toh bas ye ki uske dil aur

Read More »

Bollygrad Studioz

Get the best streaming experience

Contact Us

41-A, Fourth Floor,

Kalu Sarai, Hauz Khas,

New Delhi-16

 

011 4140 7008
bollygard.fti@gmail.com

Monday-Saturday: 10:00-18:00​