Devera
जबसे रॉकी भाई “violence, violence, violence” बोल कर चले गए हैं, तब से जितने भी राइटर और डायरेक्टर हैं, सभी के माइंड में यही डायलॉग रिपीट मोड पर चल रहा है। क्योंकि अभी आने वाली हर इंडियन मूवीज़ और उनके फर्स्ट लुक पोस्टर को देख लो – एनिमल, जवान, लियो, पुष्पा 2, सलार और अब देवरा – इन सब के फर्स्ट लुक से हमें क्या दिखाने का प्रॉमिस कर रहे हैं? “Violence, violence, or violence!” मतलब रॉकी भाई का डायलॉग इतना असर कर गया है कि डायरेक्टर और राइटर पर तो जवाब है नहीं यार। यह सब पहले से प्लान किया हुआ था, पर यह है कि आजकल हर मूवी का पोस्टर यही देखने मिलता है, जहां नायक कोई ना कोई बड़ा हथियार – खंजर, तलवार या साइफ़ – के साथ दिखता है, और उसके चारों तरफ बहुत सारी लाशें दिखती हैं। यह लाशों वाली बात हमें दशहरा में देखने मिली थी, कब्रिस्तान में देखने मिली थी, सलार में देखने मिली है, और अब देवरा में भी देखने मिली। जो भी हो, हो तो यह सब ऑडियंस के लिए रहा है और हम ऑडियंस को यह देखकर मजा भी आ रहा है। तो फिर, प्रॉब्लम किस बात की? इसीलिए ऐसी और फिल्में बनाते रहो, हम देखते रहेंगे।
*******
हां तो भाईलोग, आर आर आर के बाद जूनियर एनटीआर की अगली फिल्म, एनटीआर 30, का फर्स्ट लुक पोस्टर कुछ दिनों पहले रिलीज़ हुआ है। जिसके अंदर हमें इसका टाइटल और रिलीज़ डेट देखने मिलता है। तो इसका टाइटल है “देवरा”। अब जिसको भी नहीं पता, उन्हें बता दे कि “देवरा” का मतलब होता है “of God”। पोस्टर ने भी “देवरा” को “the fear of God” बोलकर इनका इंट्रोडक्शन किया गया है। यह मूवी 5 अप्रैल 2026 को रिलीज़ होगी। इसमें जूनियर एनटीआर के साथ जानवी कपूर और सैफ अली खान नजर आने वाले हैं। लेकिन इन सबसे भी ज्यादा इंपॉर्टेंट इसकी स्टोरी क्या होने वाली है, देखो, इसके बारे में ज्यादा जानकारी तो नहीं है, क्योंकि अभी इसका पोस्टर निकला है। लेकिन डायरेक्टर के इंटरव्यू को देखें तो इतना तो पता चल रहा है कि इस फिल्म का कहानी को भारत की एक ऐसी भूली हुई टटिया भूमि में स्थापित किया गया है, जहां के लोग देवताओ से भी नहीं डरते और ना ही मरने से डरते हैं। तो फिर ये किस से डरते हैं? हो सकता है कि देवरा द God of fear से डरते हो, क्योंकि डायरेक्टर साहब के बयान से तो ऐसा ही लग रहा है। लेकिन यहां सवाल आता है कि क्यों कैसे इन सब का जवाब हमें मूवी में मिलेगा? हां, अगर डायरेक्टर के इंटरव्यू को देखना चाहते हो, तो आप यूट्यूब पर सर्च करके देख सकते हो। हां, तो अब मौत से ना डरने वाले किसी देवता से ना डरने वाले वहां के लोग ऐसा कौन सा गलत काम करेंगे कि उन्हें देवरा से डरना पड़ेगा? यह तो पता नहीं। लेकिन इतना पता चल रहा है कि इसमें समुंदर और देवरा का खंजर हमेशा देखने मिलेगा। क्योंकि आप अनाउंसमेंट पोस्टर में देख लो, फर्स्ट लुक पोस्टर में देख लो, या इसके टाइटल में देख लो, हर जगह हमें यही दो चीज़ें दिखने मिल रही हैं। टाइटल में भी हम देख रहे हैं “हथियार” से पूरा टाइटल बना है और समुंदर का संकेत देने के लिए इसमें एक सिक्का (steering wheel) को दिखाया गया है। क्योंकि यही तो भोकाल सीक्वेंस हमें पूरी मूवी में देखने मिलेगी। एक वीडियो फोटो कुछ समय पहले सामने आई थी, जहां डायरेक्टर को एक शिप वाला सीक्वेंस को प्लान करते हुए हम देख सकते हैं। सही है, आर आर आर में हम एनटीआर को थोड़ा भोला अवतार में देखने के बाद अब हम उन्हें इस लूंगी-गमछा के साथ खंजर पकड़ता हुआ भौकाल देवरा करैक्टर में देखने वाले हैं और इसके लिए मैं तो काफी एक्साइटेड हूं। वैसे भी, “पायलेट्स ऑफ कैरेबियन: जैक स्पैरो” को काफी टाइम हो गया देखें तो समुंदर वाले एक्शन सीक्वेंस का बहुत याद आ रहा था। अब वह कमी को देवरा पूरा करेगा, इसीलिए मैं काफी खुश हूं। तो आप बताओ, आपको क्या लगता है कि क्या होगी स्टोरी कमेंट सेक्शन में?
******
Divanshu