क्रिश फिल्म ने बड़ों को जितना attract किया गया था उतना ही entertain उसने बच्चों को भी किया था, या कहूं क्रिश फिल्म बच्चों के लिए ही शायद बनाई गई थी। बच्चों को ऋतिक रोशन एक सुपरहीरो के रूप में इतने पसंद आए थे कि जब उनसे ये पूछा गया कि, वो किस कार्टून कैरेक्टर या सुपरहीरो को सबसे ज्यादा पसंद करते हैं ? तो सभी बच्चों ने क्रिश को वोट दिया था जो ये साफ साफ बता रहा था कि वाकई बच्चों को क्रिश फिल्म बहुत पसंद आई थी। फिल्म क्रिश 4 के मेकर्स को अब इस बात पर खास ध्यान देना होगा कि, वो क्रिश 4 को ऐसा बनाएं जो हर उम्र के audience को पसंद आए, फिर वो बड़े हो या बच्चे। क्रिश फिल्म की इस popularity को देखते हुए मेकर्स ने क्रिश 3 भी बनाई थी जो बच्चों को बहुत पसंद आई थी और अब बच्चों के साथ-साथ सभी को फिल्म क्रिश 4 का बेसबरी से इंतजार है, ताकि सभी को क्रिश जैसा सुपरहीरो फिर से देखने मिले सके।
क्रिश फिल्म के टाइटल को लेकर मेकर्स के बीच कुछ भी सही नहीं था, वो अक्सर सिर्फ एक टाइटल को लेकर आपस में बहस करते रहते थे। कुछ लोगों ने तो ये तक कह दिया था कि, फिल्म का नाम जादू रखते हैं, वो भी इसलिए ताकि वो फिल्म के जरिए ज्यादा पैसा कमा सके। क्रिश फिल्म के डायरेक्टर राकेश रोशन ने कहा था कि, वह फिल्म audience के entertainment के लिए बना रहे हैं, तो वह फिल्म के लिए ऐसा वैसा कुछ भी या कोई भी नाम नहीं रखेंगे। यहां तक कि राकेश जी ने ये तक कह दिया था कि, अगर वो फिल्म का नाम जादू नहीं भी रखेंगे तो वो फिल्म ब्लॉकबस्टर साबित होगी और ऐसा राकेश जी ने इसलिए बोला था क्योंकि उन्हें अपना काम पूरा भरोसा था वो जानते थे कि क्रिश फिल्म सभी को पसंद आएगी। बाद में खुद राकेश जी ने ही फिल्म का नाम फाइनल किया था वो भी बिना किसी को बताए।
फिल्म क्रिश के डायरेक्टर राकेश रोशन हर हाल में फिल्म को Realistic दिखाना चाहते थे, क्योंकि जब सिंगापुर में शूटिंग के दौरान उन्हें 2 बड़े-बड़े क्रेन की जरुरत पड़ी थी तो उसके लिए भी राकेश पीछे नहीं हटे थे और उन्होंने 25 फीट की 2 क्रेन किराए पर लिया था। राकेश जी ने अपने इंटरव्यू में कहा था कि, अगर सिंगापुर की सरकार और वहां कि local लोगों का उन्हें support नहीं मिलता तो वो इतने अच्छे से फिल्म को नहीं बना पाते जितने अच्छे से उन्होंने बनाया था। राकेश जी ने तो ये तक कह दिया था कि, अगर क्रिश 4 फिल्म बनती है तो वो कुछ पार्ट की शूटिंग दोबारा सिंगापुर में करेंगे। अब ये देखना काफी दिलचस्प होगा कि, जब भी क्रिश 4 की शूटिंग शुरू होगी तो क्या मेकर्स सिंगापुर जाएंगे शूटिंग के लिए या नहीं। मेकर्स ने तो अभी क्रिश 4 फिल्म की शूटिंग की तारीख पक्की नहीं की है लेकिन audience को अभी से फिल्म का बेसब्री से इंतजार है।
Chandan Pandit