Animal

वॉर 2 फिल्म में विलेन के रोल के लिए मेकर्स ने जूनियर एनटीआर को फाइनल कर लिया है। लेकिन आप क्या जानते हैं कि अगर जूनियर एनटीआर फिल्म वॉर 2 के लिए नहीं मानते तो मेकर्स के पास और भी कई सारे options थे और वो विकल्प टॉलीवुड फिल्म industry से नहीं बल्कि बॉलीवुड फिल्म industry से थे। जब फिल्म की कास्टिंग हो रही थी तो विलेन के रोल के लिए मेकर्स ने पहले प्रभास को अप्रोच किया था, लेकिन अपने दूसरे प्रोजेक्ट्स में बिजी होने के कारण प्रभास ने फिल्म को करने से मना कर दिया था और बाद में ये रोल विजय देवरकोंडा को ऑफर किया गया था। लेकिन विजय ने भी विलेन कि रोल को निभाने से मना कर दिया था, तब जाकर मेकर्स जूनियर एनटीआर के पास गए थे, लेकिन मेकर्स को ये भी डर था कि कहीं जूनियर एनटीआर भी मना ना कर दे फिल्म के लिए, लेकिन जूनियर एनटीआर के हां बोलते ही सबसे ज़्यादा ख़ुशी फिल्म के प्रोड्यूसर आदित्य चोपड़ा को हुई थी।

स्पाई यूनिवर्स वाली फ़िल्मों को बनाने के पीछे अगर किसी बड़े बैनर का हाथ है तो वो कोई और नहीं बल्कि यशराज फिल्म्स ही है, और अब जो प्लान बनाया है YRF ने फिल्म वॉर 2 को लेकर जिसे सुनने के बाद सभी के होश उड़ गए हैं । YRF ने बताया था कि, वो कोशिश करेंगे फिल्म वॉर 2 को बाकी की spy फिल्म से जोड़ने कि और वो फिल्में होंगी टाइगर 3 और पठान vs टाइगर। वॉर 2 फिल्म के डायरेक्टर अयान मुखर्जी ने भी इस बात को कंफर्म किया था और कहा था कि, फिल्म वॉर 2 को वो ऐसे बनाएंगे जो दूसरे spy फिल्मो से रिलेटेड होगी। अब जब से मेकर्स ने ये अनाउंसमेंट किया है, तब से सभी के अंदर फिल्म को देखने के लिए और भी ज्यादा एक्साइटमेंट बढ़ गई है, और इस एक्साइटमेंट को देखते हुए अयान ने ये फैसला किया है कि वो वॉर 2 फिल्म को जल्द से जल्द बनकर रिलीज करेंगे ताकि audience को और भी ज़्यादा इंतज़ार न करना पड़े।

फिल्म वॉर 2 के मेकर्स ने फिल्म में फीमेल लीड एक्ट्रेस के तौर पर कियारा आडवाणी को कास्ट करने का फैसला कर लिया है, लेकिन अब मेकर्स को अपने इस फ़ैसले पर डर भी लग रहा है। मेकर्स का कहना था कि, उन्होंने जब भी अपनी स्पाई फिल्म में किसी ऐसी एक्ट्रेस को कास्ट किया था, जो स्पाई फिल्म में पहली बार काम कर रही थी तो उन्होंने अपनी एक्टिंग से लोगों के दिल जीत के लिए थे । अब मेकर्स को ये डर सता रहा है कि, कहीं कियारा अपनी एक्टिंग से audience को इम्प्रेस नहीं कर पाई तो, लेकिन फिल्म के डायरेक्टर अयान मुखर्जी ने ये साफ साफ कह दिया था कि, वो कियारा को एक दमदार किरदार के साथ फिल्म में इंट्रोड्यूस करवाएंगे जिसे देख audience भी खुश हो जाएंगे और उन्हें फिल्म देखने में और भी मजा आएगा। अब देखना ये है कि, अयान अपनी बातों पर खड़े उतरते हैं या नहीं और कियारा को कैसे इंट्रोड्यूस करते हैं।

Chandan Pandit

 

 

 

 

 

 

 

Comment Your Thoughts.....

0 0 votes
Article Rating
Subscribe
Notify of
guest
0 Comments
Oldest
Newest Most Voted
Inline Feedbacks
View all comments

Related Post

Aashiqui 3 , by kiran yadav , bollygradstudioz.com

Aashiqui 3

आशिकी 3 को फिर से मिला है टी सीरीज का साथ और ऐसा लगता है कि, ये साथ हमेशा बरकरर रहेगा क्योंकि इसकी शुरुआत टी

Read More »
Kisi ka Bhai kisi ka Jaan , Salman Khan by Kiran Yadav bollygradstudioz.com

Kisika Bhai Kisika Jaan

Kisika bhai kisika jaan ek upcoming film hai, jismein hume mukhya kirdaar nibhate hue dikhenge Salman khan. Saath hi actress pooja hegde, palak Tiwari, Siddharth

Read More »

Sultan 2

Salman ने अपनी ही film का record तोड़कर एक नया इतिहास रच दिया. सभी जानते है की Bajrangi Bhaijaan कितनी ज्यादा सफल रही थी, उसका

Read More »

Bollygrad Studioz

Get the best streaming experience

Contact Us

41-A, Fourth Floor,

Kalu Sarai, Hauz Khas,

New Delhi-16

 

011 4140 7008
bollygard.fti@gmail.com

Monday-Saturday: 10:00-18:00​