बलवान फिल्म के लीड एक्टर सुनील शेट्टी ये बात बहुत अच्छे से जानते थे कि उनकी फिल्म क्यों और कैसी हिट हुई थी। सुनील ने अपने इंटरव्यू में कहा कि, वो जानते थे कि अगर वो एक्शन फिल्म के साथ अपनी फिल्मी करियर की शुरुआत नहीं करते वो भी एक दमदार बॉडी फिगर के साथ तो उन्हें फिल्म को उतनी popularity नहीं मिलती। सुनील फिल्म में आने से पहले वो बॉलीवुड फिल्म इंडस्ट्री की सारी जानकारी निकाल चुके थे। वो आछे से समझ गए थे कि, अगर बॉलीवुड फिल्म इंडस्ट्री में अपनी पहचान बनानी है तो कुछ ऐसा करना होगा कि, audience उन्हें पसंद करें और उनकी फिल्म को हिट करवा दें। इस प्लानिंग के साथ सुनील ने पहले अपनी बॉडी पर काम किया और उसके बाद फिल्मों की दुनिया में आए और अगर देखा जाए तो सुनील की ये गेसिंग काम आई थी। उस वक्त अगर एक्शन फिल्म के लिए कोई हीरो मशहूर था तो वो अक्षय कुमार, सनी देओल और नए में सुनील शेट्टी थे।
एक दिव्या भारती ही एक ऐसी एक्ट्रेस थी जो किसी भी फिल्म के लिए मेकर्स को जल्दी ना बोलती थी। जैसे ही दिव्या ने बलवान फिल्म के लिए हां बोल दिया था, ये जानते हुए भी कि उस फिल्म में एक नए एक्टर को कास्ट किया गया था, तब मेकर्स कि नज़र में उनकी respect और भी ज्यादा बढ़ गई थी। जब ये बात सुनील को पता चली थी कि उनकी फिल्मी करियर की पहली हीरोइन दिव्या है, तो वो बहुत खुश हुए थे। यहां तक कि फिल्म की शूटिंग के दौरन उन दोनों के बीच अच्छी खासी दोस्ती भी हो गई थी। लेकिन कुछ साल बाद दिव्या से जुड़ी एक ऐसी खबर सामने आई थी जिसे सुनकर सुनील खुद को रोने से नहीं रोक पाए थे और वो खबर थी दिव्या की मौत की। जब सुनील को दिव्या की मौत की खबर मिली तो वो भागे दौड़े आये ये चेक करने कि दिव्या की मौत कैसे हुई। सुनील को दिव्या की मौत का इतना बड़ा सदमा लगा था कि, वो कुछ दिनों के लिए एकदम शांत हो गए थे।
फ़िल्मी दुनिया में आने से पहले सुनील शेट्टी ने एक बहुत बड़ी रिस्क ले ली थी और वो रिस्क थी उनकी शादी। सुनील डरे हुए थे ये सोचकर कि कहीं audience को पता चल गया कि वो एक शादी शुदा एक्टर है तो कहीं उनकी फिल्म फ्लॉप न हो जाए। इस डर से लड़ने की मदद अगर कोई सुनील कि कर रहा था, तो वह उनकी पत्नी माना शेट्टी थी। सुनील ने अपने इंटरव्यू में बताया था कि, जब भी वो शूटिंग करके घर जाते थे और उन्हें ये डर सताती थी कि फिल्म का क्या होगा और क्या वो अपने फिल्मी करियर को बना पाएंगे या नहीं ? तो माना उन्हें समझाया करती थी कि वो बस शूटिंग पर ध्यान दे और उसके रिजल्ट को लेकर ज्यादा ना सोचे। सुनील ने वैसा ही किया था जैसा उनकी पत्नी माना ने उन्हें करने के लिए कहा था ताकि उन्हें ज्यादा टेंशन ना हो ।
Chandan Pandit