Animal

 

 

जहां एक तरफ एनिमल फिल्म कि सीन्स लीक होने कि खबरें आ रही थी वही दूसरी तरफ अब ये खबर सामने आई है कि एनिमल फिल्म की कहानी भी लीक हो चुकी है। कई लोग ये दावा कर रहे हैं कि फिल्म बाप और बेटे कि रिलेशनशिप के ऊपर बेस्ड होगी । जिसमें अनिल कपूर, रणबीर कपूर के पिता की कैरेक्टर निभाते नजर आएंगे तो वहीं आगे चलकर उनके दोस्त बाबी देओल उन्हें धोखा देकर मार देंगे और जब ये बात रणबीर को पता चलेगी तब वो अपनी पिता कि मौत का बदला लेने के लिए जानवर बन जाएंगे और सभी को ऐसी मौत मारेंगे कि उनकी रूह तक कांप जाएगी। तो कुछ ने रणबीर और रश्मिका मंधाना के लव एंगल को जोड़ते हुए कहा था कि, अगर एनिमल फिल्म के डायरेक्टर संदीप रेड्डी वांगा की पुरानी फिल्म को देखा जाए तो उसमें भी लव एंगल को हाईलाइट किया गया था तो ऐसा हो सकता है कि एनिमल फिल्म में भी वो लव एंगल को ही हाईलाइट करके दिखाएं।

रणबीर कपूर अपनी आने वाली फिल्म एनिमल को लेकर काफी सीरियस हैं और उन्होंने आपने interview में ये तक कह दिया था कि, वो फिल्म करने के लिए अपने कम्फर्ट जोन से बाहर आ गए थे। जब एनिमल फिल्म के डायरेक्टर संदीप रेड्डी वांगा फिल्म की स्क्रिप्ट लेकर रणबीर के पास गए थे तब उन्हें ये डर था कि, कहीं रणबीर फिल्म को करने से मना ना कर दे क्योंकि रणबीर हमेशा सिंपल फिल्में और जो लाइफ से रिलेटेड हो वैसी फिल्में ही करना पसंद करते हैं। लेकिन रणबीर ने इस बार अपनी कंफर्ट जोन से बाहर निकलते हुए violence से भरी एनिमल फिल्म को फाइनल किया है करने के लिए। अब देखना ये कि, रणबीर का ये एक्सपेरिमेंट कितना सक्सेसफुल होता है उनके लिए और वो अपने गैंगस्टर वाले लुक से audience को कितना इंप्रेस कर पाते हैं। रणबीर ने अपने इंटरव्यू में कहा था कि, अगर एनिमल फिल्म उनकी उम्मीद पर खड़ी उतरी तो वो आगे भी इस टाइप की फिल्म में जरूर काम करेंगे।

एनिमल फिल्म के डायरेक्टर संदीप रेड्डी वंगा का गुस्सा अपनी चरम सीमा पर पहुंच गया था वो भी उन लोगों पर जिन्होंने फिल्म कि कुछ सीन को लीक कर दिया था। संदीप ने पोस्ट करते हुए उन सभी से रिक्वेस्ट किया था कि वो ऐसा कुछ ना करें क्योंकि उन्होंने क्रू मेंबर्स और कास्ट के साथ मिलकर बहुत मेहनत से फिल्म बनाई है और अगर audience ऐसे करेंगी तो फिल्म का क्या होगा। संदीप ने अपने इंटरव्यू में कहा था कि, अगर फिल्म के सीन ऐसे ही लीक होते रहे तो वो उन लोगो के ऊपर strict एक्शन लेंगे जो फिल्म की वीडियो और फोटो को लीक करेगा। संदीप की बातों से ऐसा लग रहा था कि वो बहुत गुस्से में है और सच में अगर अब फिल्म के सीन्स को लेकर कोई भी खबर आई तो वो अपने गुस्से को कंट्रोल नहीं कर पाएंगे। अब देखना ये है कि, फिल्म का प्रमोशन कब शुरू होगा और फिल्म बॉक्स ऑफिस पर कैसा perform करेगी।

Chandan Pandit

 

 

 

 

 

 

Comment Your Thoughts.....

0 0 votes
Article Rating
Subscribe
Notify of
guest
0 Comments
Oldest
Newest Most Voted
Inline Feedbacks
View all comments

Related Post

Hera Pheri 3 , Paresh Rawa and Sunil Shetty, Bollygrad Studioz,bollygradstudioz.com

Hera Pheri 3

Online shopping पडी भारी!   Pandemic की लहर चल रहा है। हर कोई अपने घर के अंदर है। लोग घर से बाहर नही निकल सकते,

Read More »
Judwaa 3 , Tiger Shroff, Disha Patani,Bollygrad Studioz bollygradstudioz.com

Judwa

                          Judwa 3 क्या आपने Judwaa के बारे मे सुना है जिन्होंने लोगों

Read More »
ADIPURUSH

Adipurush

  आदि पुरुष फिल्म के डायरेक्टर ओम राऊत ने  प्रभास को श्री राम के किरदार के लिए चुना, पर उससे पहले वो यह ऑफर ग्रीक

Read More »

Bollygrad Studioz

Get the best streaming experience

Contact Us

41-A, Fourth Floor,

Kalu Sarai, Hauz Khas,

New Delhi-16

 

011 4140 7008
bollygard.fti@gmail.com

Monday-Saturday: 10:00-18:00​