Animal

जहां एक तरफ एनिमल फिल्म में रणबीर कपूर नजर आएंगे मेल लीड रोल निभाते हुए वही रश्मिका मंधाना फीमेल लीड रोल में नजर आएंगी। एनिमल फिल्म के आने से पहले ही रश्मिका एक controversy करके बैठी है और वो controversy ये थी कि, जब उनसे कंतारा फिल्म के बारे में पूछा गया था तो उन्होंने ये साफ साफ कह दिया था कि उन्होंने अभी तक कंतारा फिल्म नहीं देखी थी। जिसके बाद कन्नड़ फिल्म इंडस्ट्री ने रश्मिका को बहुत कुछ सुनाया और कहा भी था, बाद में रश्मिका को कन्नड़ फिल्म इंडस्ट्री में हमेशा के लिए बैन कर दिया गया था। अब जब एनिमल फिल्म आनी वाली है तो मेकर्स उसे भी कन्नड़ भाषा में डब करने वाली हैं, इसलिए रश्मिका और मेकर्स को इस बात का डर है कि कहीं रश्मिका की ये कंट्रोवर्सी सभी के लिए और खास कर एनिमल फिल्म के लिए कोई मुसीबत ना बन जाए। अगर इस controversy के हिसाब से कास्टिंग देखी जाए तो एनिमल फिल्म के मेकर्स ने बहुत बड़ा रिस्क उठाया है रश्मिका को कास्ट करके।

एनिमल फिल्म के डायरेक्टर संदीप रेड्डी वांगा से जब गदर 2 फिल्म की रिलीज डेट और उनकी फिल्म एनिमल की रिलीज डेट को लेकर जब कुछ सवाल पूछी गई थीं तो संदीप ने सिर्फ एक बात कही थी कि, उनकी फिल्म की रिलीज डेट और फिल्म दोनों को ही लेकर वो काफ़ी सीरियस है। उन्होंने ये भी कहा था कि, वो जानते हैं कि उन्हें फिल्म में audience को क्या दिखाना है और रही बात रिलीज डेट कि, तो सिर्फ उनकी फिल्म ऐसी नहीं है जो पहली बार किसी फिल्म के साथ collapse हो रही हो। उन्होंने कहा था कि, जिसकी कहानी और सिनेमैटोग्राफी अच्छी होगी और जिसकी फिल्म audience से ज्यादा कनेक्ट कर पाएंगी उसकी फिल्म जीतेगी बॉक्स ऑफिस पर। अपनी तरफ से पूरी तरह तैयार है संदीप अब बारी है फिल्म को successful बनने की तो वो audience का काम है। Audience जिस फिल्म को ज्यादा प्यार देगी वो हिट होगा और उसी फिल्म का बोल बाला होगा।

जब रणबीर कपूर को एनिमल फिल्म की स्क्रिप्ट सुनाई गई थी तो रणबीर ने एक्साइटमेंट में आकर एनिमल फिल्म के डायरेक्टर संदीप रेड्डी वांगा से पूछा था कि, उन्हें सच में अपने बाल बढ़ाने होंगे या विग से काम चल जाएगा। संदीप ने जवाब देते हुए कहा था कि, वो रणबीर पर डिपेंड करता है अगर वो चाहे तो विग लगा भी सकते हैं और नहीं भी। रणबीर ने सोचने के बाद संदीप से कहा था कि, वो विग नहीं लगाएंगे और खुद के बाल को बढ़ाएंगे ताकि audience को फिल्म का कोई भी सीन या किसी भी एक्टर और एक्ट्रेस का लुक नकली ना लगे। संदीप भी पूरी कोशिश में लगे हुए हैं ताकि audience को फिल्म पसंद आए और वो उन्हें खुद से कनेक्ट कर पाएं। बाल बढ़ाने के बाद रणबीर को भी खुद का लुक बहुत पसंद आया था उन्होंने कहा भी था कि, अच्छा हुआ उन्होंने विग नहीं पहनी अगर वो विग पहन लेते तो उन्हें अपने लुक में कुछ फर्क नजर नहीं आता।

Chandan Pandit

 

 

 

 

Comment Your Thoughts.....

0 0 votes
Article Rating
Subscribe
Notify of
guest
0 Comments
Oldest
Newest Most Voted
Inline Feedbacks
View all comments

Related Post

GADAR 2

Gadar 2

Bahut muskilo aur mehnat ke baad aakhir kaar hamare desh Bharat ko azaadi mili lekin british ne jaate jaate bhi dukhte nas par apne hanth

Read More »

Brahmastra 2

  अयान मुखर्जी की फिल्म ब्रह्मास्त्र को लेकर काफी चर्चा हुई और प्यार भी मिला। अब उतनी तो नहीं, पर थोड़ी बहुत ट्रोलिंग भी हुई।

Read More »

Sultan 2

Thumbnail:- Sultan हुआ retired! Content:- Salman khan ki film Sultan ki kahani ki shuruat hoti hai Delhi se, jaha pe Sultan(Salman khan) ko retirement ke

Read More »

Bollygrad Studioz

Get the best streaming experience

Contact Us

41-A, Fourth Floor,

Kalu Sarai, Hauz Khas,

New Delhi-16

 

011 4140 7008
bollygard.fti@gmail.com

Monday-Saturday: 10:00-18:00​