Krrish-4

Hrithik Roshan आने वाले वक्त में, दो बड़ी VFX themed फिल्मों को करने वाले है. इनमें से एक Rakesh Roshan द्वारा directed film Krrish 4 है. तो दूसरी Ramayana है. दोनों ही फिल्मों में भरकर VFX का इस्तेमाल किया जा रहा है. वही दूसरी खबर यह भी सुनने को मिल रही है की, Hrithik ने Ayaan Mukherji की film Brahmastra-2 का offer ठुकरा दिया है. खबर के अनुसार Hrithik पहले से ही दो VFX से भरी फिल्मों का हिस्सा है, ऐसे में वह एक और ऐसी film करने में कोई ख़ास interest नहीं रखते. Hrithik के लिए एक और “VFX driven film” काफी time consuming होगी, जिस वजह से उन्होंने इस opportunity को जाने दिया. बात VFX की करें तो Bollywood में इन दिनों visual effects एक अलग पहचान बना रही है. VFX, 90s और early 2000s वाली cinema के लिए एक ऐसा सपना है, जिसे अब की दुनिया witness कर रही है. Bollywood में VFX का इस्तेमाल Hollywood और South industry के influence से शुरू हुआ है. South Industry काफी सालों से Hollywood को टक्कर देने की कोशिश में लगी है, जिस कारण वह नयी नयी technology का भी इस्तेमाल कर रही है. Bahubali और KGF जैसी all time blockbuster फिल्मों में VFX और CGI techniques को शामिल किया गया था जिसे देखकर Bollywood industry को भी inspiration मिली है.

Krrish 4 में इस बार South actor Villain के रूप में नज़र आएंगे. Rakesh Roshan काफी वक्त से south industry के actors के साथ collab करना चाह रहे है. Krrish 2 के दौरान भी Rakesh, Rana Daggubati को cast करना चाहते थे, लेकिन अफ़सोस ऐसा हो नहीं पाया. तब कहा जा रहा था की Rana Daggubati ko film “Dum Maaro Dum” के trailer में देख Rakesh Roshan उनसे काफी impressed हुए थे, जिस वजह से वह उन्हें film Krrish 2 में villain के तौर पर cast करना चाहते थे. Tollywood star Rana Daggubati ne film “Dum Maaro Dum” से ही अपनी Bollywood career की शुरुआत की थी. कहा यह भी गया था की Vivek Oberoi से पहले Ajay Devgan को भी Krrish 2 में villain बनाया जा रहा था, लेकिन उन्होंने इस offer को reject कर दिया. Krrish 2 को लेकर Rana Daggubati और Rakesh के बीच क्या बात हुई. यह कहना तो मुश्किल है, लेकिन आने वाले वक्त में actor Vijay Sethupathi या Rana Daggubati में से किसी एक actor को Krrish 4 में villain का role offer हो सकता है.

जब से VFX का ट्रेंड Hollywood से भारत पहुंचा है. ऐसा लग रहा है जैसे Bollywood industry VFX को धनिये की तरह film में डाले जा रही है. जरुरी नहीं की VFX की भारी मात्रा किसी film को hit बना सकती है. और इसका अच्छा example film Avatar है. Avatar की पहली film हर मामले में काफी अच्छी थी, चाहे वह imagination हो, VFX हो या फिर कहानी हो. Film Avatar हर मामले में आगे थी. दूसरी ओर जब Avatar 2 आई तो इसने फ़िल्मी दुनिया में imagination का एक नया रास्ता खोला. इसने underwater world को परदे पर इतनी बखूबी के साथ दिखाया, की ऐसा लग रहा था जैसे दर्शक सच में समुद्र की गहरायी में है. इत्तफाक से VFX में आगे होने के बावजूद भी Avatar 2 अपनी पहली film का record नहीं तोड़ पायी, जिसके पीछे कई कारण थे. इनमें से एक film की कमज़ोर कहानी हो सकती है. Krrish 4 के makers को भी इसी बात का ध्यान रखना है. उन्हें film में content डालनी होगी, क्यूंकि दर्शक इसी वजह से film देखते है. बेशक़ Krrish जैसी sci-fi फिल्मों में VFX तो होना ही चाहिए, लेकिन इसके चक्कर में film से content गायब करना कही की समझदारी नहीं है.

क्या आपने कभी Krrish 3 की poster गौर से देखी है? अगर नहीं तो हम आपको बताना चाहेंगे की यह पूरी तरह से Marvel की copy है. जिस तरह से Marvel अपनी फिल्मों का poster तैयार करती है, कुछ उसी तरह से Krrish 3 की भी poster बनी है. यहाँ तक की hero और side characters के pose भी बिलकुल similar है. Bollywood में Marvel जैसा cinematic universe बनाने का इतना craze है की, makers अपनी फिल्मों को बिलकुल Marvel की copy बना देते है. बस फर्क इसमें यही है की original हमेशा ही original रहता है. Rakesh Roshan जब Krrish 4 की script पर काम कर रहे थे, तो उनके दिमाग में Marvel और X-Men जैसी franchise चल रही थी, लेकिन बीते कुछ सालों में जिस तरह से Krrish को, Hollywood की सस्ती copy का title मिला है उससे Rakesh पीछा छुराना चाहते है. Rakesh काफी हद तक Krrish 4 को Indian roots से जोड़े रखना चाहते है, ताकि इन सब के बीच Krrish franchise अपनी originality ना खोये.

 

 

Comment Your Thoughts.....

0 0 votes
Article Rating
Subscribe
Notify of
guest
0 Comments
Inline Feedbacks
View all comments

Related Post

Adipurush

Adipurush

रामानंद सागर की रामायण के एक्टर्स आदिपुरुष पर तो बरस ही चुके हैं, पर अब BR Chopra’s epic TV show ‘Mahabharat के एक actor ने

Read More »
Hera Pheri 3 , Paresh Rawa and Sunil Shetty, Bollygrad Studioz,bollygradstudioz.com

Hera Pheri 3

Auto Rickshaw वाले ने किया insurance scam!   Life Insurance, लोगो के लिए वो facility बनाई गई है, जिसका use वो अपने कठिन वक्त में

Read More »
Baaghi 4, Tiger shroff , Hrithik Roshan, Vivek Oberoi, Bollygrad Studioz bollygradstudioz.com

Baaghi 4

शीला वायसॉकी (Sheila Wysocki) अपनीBest Friend के Murder case को सुलझाने में मदद करने के लिए एक private Investigator कैसे बनी इसकी कहानी अगर कोई

Read More »

Bollygrad Studioz

Get the best streaming experience

Contact Us

41-A, Fourth Floor,

Kalu Sarai, Hauz Khas,

New Delhi-16

 

011 4140 7008
bollygard.fti@gmail.com

Monday-Saturday: 10:00-18:00​

Get Connected