बलवान फिल्म की शूटिंग के दौरान मेकर्स कुछ खास या नया नहीं करना चाहते थे , वो बस कोशिश कर रहे थे कि फिल्म की शूटिंग जल्द से जल्द पूरी हो जाए। यहां तक कि जब फिल्म के क्लाइमेक्स सीन को शूट किया जा रहा था तब मेकर्स को काफी दिक्कतें आ रही थी और वो दिक्कतें आ रही थी क्योंकि क्लाइमेक्स सीन को अँधेरे में जो शूट करना था। फिर क्या था मेकर्स को कुछ समझ नहीं आ रहा था कि, अँधेरे में सही से कैसे शूट किया जाए इसलिए बहुत सोचने के बाद उन्होंने फिल्म में रेडियम का इस्तेमाल किया था। फिल्म रिलीज़ की गई और जब audience से फिल्म की review मांगी गई थी तो सभी ने सिर्फ क्लाइमेक्स सीन में इस्तेमाल किए गए रेडियम वाली आइडिया की ही तारीफ की थी। यहां तक कि बॉलीवुड फिल्म इंडस्ट्री में ये पहेली बार हुआ था कि, किसी सीन को शूट करने के लिए इतने सारे रेडियम का इस्तमाल किया गया था।
एक्ट्रेस दिव्या भारती ने एक्टर सुनील शेट्टी के साथ उनकी पहली फिल्म में काम करके दिव्या ने सुनील की तो मदद की थी, लेकिन दिव्या को कहां पता था कि, बलवान फिल्म के बाद उन्हें मुश्किल हो जाएगी किसी दूसरी बड़ी फिल्म में काम करने के लिए। बलवान फिल्म के बाद मानो जैसे सुनील के लिए फिल्मों की लाइन लग गई थी लेकिन इसका उल्टा दिव्या के साथ हुआ था। दिव्या को भी फिल्म मिल रही थी लेकिन वो फिल्म ऐसी थी कि, जिसे कोई भी एक्ट्रेस नहीं करना चाहती थी। दिव्या ने बहुत कोशिश की थी कि दूसरी किसी बड़ी फिल्म में काम करने की लेकिन उन्हें कोई कास्ट नहीं कर रहा था अपनी फिल्म में। एक बार के लिए तो दिव्या को ऐसा भी लगा था कि, कहीं उन्होंने कोई गलती तो नहीं की थी बलवान फिल्म में काम करके और ऐसा खुद दिव्या ने अपने इंटरव्यू में कहा था। अब देखना ये है कि, जब बलवान 2 बनेगी तो वो अपनी कास्ट को कितना सक्सेसफुल बनाती है।
एक वक्त ऐसा आया था जब बलवान फिल्म की शूटिंग को मेकर्स ने सोचा था कि रोक देनी चाहिए लेकिन अगर किसी ने मेकर्स को हिम्मत दी थी तो वो एक्टर सुनील शेट्टी थे। जब सुनील को चोट लग गई थी, एक सीन को शूट करते समय तब मेकर्स ने उन्हें एक हफ्ता रेस्ट करने के लिए कहा था और उस दौरान मेकर्स फिल्म की शूटिंग कर रहे थे लेकिन अंदर ही अंदर उन्होंने फैसला कर लिया था कि, फिल्म की शूटिंग को रोक दिया जाए जब तक सुनील ठीक होकर न आ जाए। लेकिन 3 दिन के अंदर ही सुनील फिल्म के सेट पर पहुंच गए थे शूटिंग करने के लिए और उन्होंने आते ही सिर्फ ये कहा था मेकर्स से कि, चलो भाई शूटिंग शुरू करते हैं, हमारे पास वक्त बहुत कम है। बस फिर क्या था मेकर्स सुनील की ये एनर्जी देखकर और भी ज्यादा खुश हो गए थे और तब जाकर उन्होंने फिल्म की शूटिंग शुरू कर दी थी ताकि देरी ना हो।
Chandan Pandit