Krrish 4

फिल्म क्रिश 3 में भर-भर कर वीएफएक्स का इस्तमाल किया गया था लेकिन ऐसा इस्तमाल किया गया था कि audience को पता भी नहीं चल पाया था कि कोन सी सीन नकली थी और कोन सी असली। और अब जब क्रिश 4 को बनाने की बातें शुरू हुई हैं तो लेखक राकेश रोशन के सर में दर्द बढ़ गया है। राकेश जी ने अपने इंटरव्यू में कहा कि ,वो वीएफएक्स को ना के बराबर ही इस्तेमाल करना चाहते हैं क्रिश 4 में लेकिन इस तरह से ताकि किसी को नकली और असली में अंतर ना पता चल सके। यहां तक कि राकेश जी ने ये भी कहा था कि, अगर audience वीएफएक्स के बिना फिल्म देख लेती तो वो बिना वीएफएक्स की ही फिल्म बनाते लेकिन अभी जो ट्रेंड शुरू हुआ है वीएफएक्स से किसी भी सीन को और खुबसूरत बनाने कि और नकली चीजों को असली दिखाने कि तो इसलिए राकेश जी क्रिश 4 में वीएफएक्स कि इस्तमाल करने के लिए मान गए हैं।

सुनने में ये ख़राब सामने आई थी कि, क्रिश 4 फिल्म की कहानी लिखी जा चुकी है और उस कहानी में कोई हो या ना हो लेकिन जादू का कैरेक्टर जरूर होगा और फिल्म की कुछ कहानी उसकी ऊपर होगी। यहां तक कि ये भी खबरें सामने आई थी कि, फिल्म कि एक ट्रैक ऐसी है जिसमें जादू की मौत हो जाएगी वो भी कृष्णा के बेटे रोहित को बचाते-बचाते और मरते वक्त जादू कृष्णा को ये बोलते हुए मारेगा कि, लो मैंने तुम्हारे पिता रोहित मेहरा की सारी कर्ज उतार दी। पहले उन्होंने मेरी जान बचा कर मेरे ऊपर एक एहसान किया था अब मैंने उनके पोते रोहित को बच्चा कर सारी एहसान उतार दी। अगर ये खबर सच हुई और मेकर्स ने क्रिश 4 की कहानी को इस न्यूज के हिसाब से बनाया होगा तो audience को ये स्टोरी लाइन काफी पसंद आएगी। लेकिन क्रिश 4 के लेखक राकेश रोशन ने इस खबर को फर्जी बताया था, उन्होंने कहा था कि लोग कुछ भी कह रहे हैं और बता रहे हैं।

लगता है फाइटर फिल्म के डायरेक्टर सिद्धार्थ आनंद को एक्टर ऋतिक रोशन कुछ ज्यादा ही पसंद आ गए हैं और इसलिए वह ऋतिक का पीछा छोड़ना ही नहीं चाहते हैं। जहां एक तरफ फिल्म क्रिश 4 के लेखक राकेश रोशन फिल्म की कहानी लिखने के साथ-साथ फिल्म को प्रोड्यूस करेंगे तो वहीं अब ये खबर सामने आई है कि, सिद्धार्थ भी क्रिश 4 को प्रोड्यूस करने में राकेश जी की हांथ बटाते हुए नजर आएंगे। सिद्धार्थ ने कहा था कि, भले ही उन्हें क्रिश 4 डायरेक्ट करने का मौका ना मिला हो लेकिन उन्हें फिल्म को प्रोड्यूस करने का मौका मिला वही काफी है उनके लिए। अब देखना ये है कि अब जब क्रिश 4 को इतनी बड़ी फिल्म मेकर्स का साथ मिल रहा है तो ये फिल्म थिएटर में कितनी धूम मचाएगी। अभी तो सिर्फ फिल्म की कहानी लिखी गई है और शूटिंग शुरू होने में अभी काफी वक्त है क्योंकि फिल्म की सारी कास्ट अपनी-अपनी दूसरी projects में busy है।

Chandan Pandit

 

 

 

 

 

 

 

Comment Your Thoughts.....

0 0 votes
Article Rating
Subscribe
Notify of
guest
0 Comments
Oldest
Newest Most Voted
Inline Feedbacks
View all comments

Related Post

Beta 2

Charles ek orphanage mein rehne wala 5 saal ka chota sa ladhka tha. Charles ki maa bachpan mein hi ek accident mein chal basi thi,

Read More »
JAWAN

Jawan

यह कहानी उमेश समय पर भारतीय सेना का सिपाही था। उसके अंदर देशभक्ति की भावना कूट-कूट कर भरी थी। इसी देशभक्ति के चलते उसने अपने

Read More »
Baaghi 4, Tiger shroff , Hrithik Roshan, Vivek Oberoi, Bollygrad Studioz bollygradstudioz.com

Baaghi 4

2008 में 26/11 के मुंबई हमले के बाद मुश्किल से डेढ़ साल ही बीते थे, जब इस्लामाबाद में Indian High Commission में एक spy के

Read More »

Bollygrad Studioz

Get the best streaming experience

Contact Us

41-A, Fourth Floor,

Kalu Sarai, Hauz Khas,

New Delhi-16

 

011 4140 7008
bollygard.fti@gmail.com

Monday-Saturday: 10:00-18:00​