बलवान फिल्म में अपनी कैरेक्टर भाईजी से सभी का दिल जीतने वाले एक्टर डैनी डेन्जोंगपा फिल्मो की दुनिया से गायब हो चुके हैं। एक वक्त था जब लोग डैनी से सच में डरा करते थे और उनकी डर का सबसे बड़ा कारण ये था कि डैनी ने फिल्म की दुनिया में अपनी ऐसी तस्वीर बना ली थी कि, लोग डैनी को जहां देखते थे उनसे कोसो दूर भाग जाया करते थे। अगर बॉलीवुड फिल्म इंडस्ट्री में अगर बेहतरीन विलन की बातें होंगी तो उसमें डैनी जी का नाम जरूर आएगा। खास कर बलवान फिल्म में जिस तरह इन्होनें काम किया था लोग आज भी उन्हें भाईजी के नाम से जानते हैं। डैनी जी ने अपने इंटरव्यू में कहा था कि, बलवान फिल्म कहीं ना कहीं उनके लिए अच्छी साबित हुई थी क्योंकि वो एक ऐसा वक्त था जब विलन कि रोल के लिए काफी कॉम्पिटिशन हुआ करता था और उस वक्त काम मिलना भी मुश्किल होता था किसी भी एक्टर्स के लिए।
जहां एक तरफ बलवान फिल्म सभी के लिए अच्छी फिल्म साबित हुई थी तो वही फिल्म के प्रोड्यूसर राजू मवानी के लिए फिल्म मनहूस साबित हुई थी और ऐसा उन्होंने खुद अपने इंटरव्यू में कहा था। बलवान की शूटिंग के वक्त ही फिल्म को डायरेक्ट करने कि बहस हुई थी और राजू को ना चाहते हुए भी फिल्म को प्रोड्यूस करनी पड़ी थी, ऊपर से फिल्म एक सेमी हिट साबित हुई थी। राजू को लगा था कि, बलवान अगर नई एक्टर साथ इतना अच्छा perform कर सकती हैं तो वो अगर किसी भी एक्टर्स के साथ काम करेंगे तो उनकी फिल्म ब्लॉकबस्टर साबित होगी। राजू नहीं जानते थे कि, बलवान उनकी आखिरी फिल्म थी जो हिट हुई थी बाद में उन्होंने जितनी भी फिल्म डायरेक्ट कि थी या उसे प्रोड्यूस किया था वो सारी की सारी फ्लॉप साबित हुई थी और बाद में राजू ने फैसला किया था कि, वो अब किसी भी फिल्म को ना तो डायरेक्ट करेंगे और ना ही प्रोड्यूस करेंगे।
बलवान फिल्म में कास्ट किए जाने से पहले ही एक्टर अवतार गिल बॉलीवुड फिल्म इंडस्ट्री की एक जाने माने एक्टर बन चुके थे। कोई भी फिल्म मेकर्स को अगर कोई बेस्ट supporting एक्टर को अपनी फिल्म में कास्ट करनी होती थी तो मेकर्स की पहली पसंद अवतार ही थे और यही सोचकर बलवान फिल्म के मेकर्स ने अवतार को अप्रोच किया था बलवान में एसीपी कि कैरेक्टर को निभाने के लिए। बहुत सोचने के बाद अवतार तो मान गए थे लेकिन उन्होंने एक शर्त रख दी थी और वो शर्त ये थी कि उन्हें भी एक्टर सुनील शेट्टी की जितनी ही फीस मिलनी चाहिए। मेकर्स इस बात से ना खुश थे और उन्होंने अवतार को कहा था कि, वो कुछ कम फीस नहीं चार्ज कर सकते क्योंकि पहले ही फिल्म कि बजट कम थी। थोड़ी देर सोचने के बाद अवतार ने फीस की रकम कम कर दी थी और उन्होंने बलवान फिल्म के कॉन्ट्रैक्ट पर साइन कर दिया था। अब देखना ये है कि मेकर्स फिल्म बलवान 2 के लिए किसे कास्ट करते हैं।
Chandan Pandit