आ गई एक और फिल्म आदिपुरुष और ऐसा audience का कहना है, क्योंकि फिल्म प्रोजेक्ट के एक ऐसी फिल्म होने वाली है जिसे भगवान श्री कृष्ण जी से रिलेट करके बनाया जाएगा और अगर audience कि माने तो ये आइडिया मेकर्स ने कॉपी किया है, वो भी फिल्म बाहुबली के डायरेक्टर एसएस राजामौली की। Audience को जब पता चला था कि , प्रोजेक्ट के की शूटिंग वहीं लोकेशन पर हो रही है जिस लोकेशन पर बाहुबली की शूटिंग हुई थी, तब audience ने फिल्म से जुड़ी हर छोटी से बड़ी चीजों पर ध्यान दिया था। बाद में पता चला कि प्रोजेक्ट के के डायरेक्टर अश्विन अपनी फिल्म को एक माइथोलॉजिकल टच देना चाहते हैं बिल्कुल राजामौली की तरह लेकिन मॉडर्न अंदाज़ में , वैसी ही जैसे आदिपुरुष के डायरेक्टर ओम राउत ने किया था। Audience ने तो मेकर्स को ये तक बोल दिया था कि, “फिल्म का आइडिया राजामौली से कॉपी किया गया है, और फिल्म कि कॉन्सेप्ट ओम राउत से और उस वजह से ये फिल्म भी आदिपुरुष की तरह ही होगी”।
फिल्म प्रोजेक्ट के के प्रोड्यूसर अश्विन दत्त गारू ने अपने इंटरव्यू में ये क्लियर कर दिया था कि, ‘वो फिल्म को किसी मकसद से बना रहे हैं” और फिल्म के जरिए audience को वो क्या दिखाना चाहते हैं। अश्विन जी ने कहा था कि, फिल्म पूरी तरह से साइंस फिक्शन होगी लेकिन फिल्म के अंदर वो एक माइथोलॉजिकल वाइब रखेंगे ताकी audience को ये समझ आए कि, आज के इस modern जमाने में भी भगवान की कितनी importance है और अगर उन्हें जरूरत पड़ी तो वो कैसी भी रूप में धरती पर आ सकते हैं, इसलिए उन्होंने एक्टर प्रभास को चुना है फिल्म में लीड रोल के लिए और साथ ही साथ उनकी कैरेक्टर को और भी मजबूत दिखाने के लिए प्रभास को भगवान श्री कृष्ण जी से inspiration लेकर उनकी कैरेक्टर को बनाया गया है। यहां तक कि अश्विन जी ने भी कहा था कि, “ फिल्म पूरी ग्राफिक्स से भरी होगी और एक्शन सीन भी उतने ही खतरनाक होंगे” ।
ऑस्कर winner और music composer एआर रहमान के साथ आज कोई काम नहीं करना चाहता है, अगर ये कहा जाए कि एआर रहमान के ऊपर मां सरस्वती का हाथ है तो ये बिल्कुल भी गलत नहीं होगा , क्योंकि एआर रहमान ने जिस गाने को गाया है या उसे कंपोज़ किया तो उस गाने का हिट होना ही होना हैं । यही सोचकर फिल्म प्रोजेक्ट के के प्रोड्यूसर अश्विन दत्त गरु गए थे एआर रहमान से मिलने ताकि वो उन्हें फिल्म में music composer के तौर पर काम पर रख सकें, लेकिन अपनी बिजी शेड्यूल और अपने दूसरे प्रोजेक्ट में बिजी होने कि वजह से एआर रहमान ने अश्विन जी को मना कर दिया था। अश्विन जी ने अपने इंटरव्यू में बताया था कि, जैसे ही एआर रहमान ने उन्हें मना कर किया था मानो उस वक्त जैसे उनकी कोई कीमती चीज टूट गई हो लेकिन अश्विन जी उदास नहीं हुए थे और उन्होंने ये कहा था कि, जल्द ही फिल्म रिलीज होगी और मेकर्स कोई announcement करेंगे।
Chandan Pandit