जब से फिल्म लियो का प्रोमो विडियो आया है audience की curiosity और excitement हद से ज्यादा बढ़ गई है । Audience भी उस विडियो की हर मिस्ट्री को डिकोड करने में लग गए हैं फिर वो चाहे एक्टर विजय थलापति के कैरेक्टर को लेकर हो या उनकी फिल्म की कहानी को लेकर। सारी बातों को डिकोड करते हुए audience ने एक बात नोटिस किया था उस विडियो में और वो बात ये थी कि फिल्म विक्रम से लियो का कोई कनेक्शन है। Audience का कहना है कि, विक्रम भी एलसीयू (लोकेश सिनेमैटिक यूनिवर्स) के अंडर बनी थी और अब लियो भी एलसीयू के अंडर ही बन रही है तो ऐसा हो सकता है कि लियो के डायरेक्टर लोकेश कनगराज विक्रम और लियो की कोई कनेक्शन फिल्म में दिखाये ताकी फिल्म की हाइप बढ सके और audience की curiosity भी फिल्म को देखने की। जब लोकेश ने इस खबर के बारे में पूछा गया था तो लोकेश ने कुछ भी बताने से इनकार कर दिया था।
फिल्म की शूटिंग पूरी हो गई है और इसमें एक्टर विजय थलापति के कैरेक्टर का भी काम पूरा हो चुका है।जब विजय अपना सारा सामान रैप कर रहे थे, तब फिल्म के डायरेक्टर लोकेश कनगराज ने विजय को लियो के सेट पर अलविदा कहा था क्योंकि लोकेश ये जानते थे कि, अब विजय फिल्मो की दुनिया से रिटायरमेंट लेने वाले हैं और उस दिन उनका आखिरी दिन था लियो की सेट पर, इसलिए उन्होंने विजय को अलविदा तो कहा ही था साथ ही साथ उन्होंने विजय को thank you भी कहा था , उनके साथ काम करने के लिए। विजय ने भी जवाब देते हुए कहा था कि, उनके लिए भी लियो के कास्ट एंड क्रू मेंबर्स के साथ काम करना एक अच्छा वक्त था जिसे वो कभी नहीं भूल सकते । यहां तक कि विजय ने अपने सोशल मीडिया पर पोस्ट करते हुए लिखा था कि, उनके जीवन की सबसे बेहतरीन फिल्म अगर कोई है तो लियो है और हमेशा रहेगी।
टॉलीवुड फिल्म इंडस्ट्री वालों के लिए मानो जैसे रामोजी फिल्म सिटी घर हो। जिसे देखो वो अपनी फिल्म की शूटिंग रामोजी फिल्म सिटी में जाकर शूट करना पसंद करते है। फिर वो चाहे लियो फिल्म के डायरेक्टर लोकेश कनगराज ही क्यों न हों। लोकेश से जब उनकी फिल्म लियो के बारे में पूछा गया था तो लोकेश ने सिर्फ एक बात कही थी और वो बात ये थी कि, फिल्म की जो कहानी है वो आसानी से audience से कनेक्ट कर लेगी और तो और फिल्म में जो एक्शन सीन हैं वो भी कई हद तक udience को बहुत पसंद आएगी । क्लाइमेक्स सीन को तो उन्होंने बहुत प्यार से शूट किया है वो भी रामोजी फिल्म सिटी के अंदर। लोकेश ने कहा था कि, जब तक वो अपनी किसी भी फिल्म की एक सीन को रामोजी फिल्म सिटी में शूट नहीं करते हैं उन्हें अच्छा नहीं लगता है उन्हें ऐसा फील होता है मानो उनकी फिल्म में कुछ छूट गया है इसलिए उन्होंने लियो के क्लाइमेक्स सीन के लिए रामोजी फिल्म सिटी को चुना है।
Chandan Pandit