फिल्म प्रोजेक्ट के के मेकर्स ने ये दावा किया है कि, फिल्म देखने के बाद audience थिएटर फाड़ने वाली हैं क्योंकि मेकर्स फिल्म को उस तरह से बनाएंगे और तो और फिल्म माइथोलॉजिकल topic पर बेस्ड होगी जो फिल्म में चार चांद लगाने का काम करेगी। प्रोजेक्ट के के डायरेक्टर नाग अश्विनी ने अपने इंटरव्यू में कहा था कि, उनकी फिल्म में ऐसी ऐसी कास्टिंग की गई है जो audience को पसंद आएगी और तो और वो पूरी कोशिश करेंगे कि सभी एक्टर और एक्ट्रेस को हाइलाइट कर सकें और सभी को important कैरेक्टर के साथ फिल्म में दिखाए । अश्विन ने ये भी कहा था कि, “वो फिल्म की शूटिंग बहुत जल्द शुरू करेंगे साथ ही साथ फिल्म की कुछ important अनडेट बीच बीच में देते रहेंगे”। अब देखना ये है कि, अश्विन फिल्म को लेकर जो ये दावा कर रहे हैं वो कितनी सच होती है और audience को वो कैसे इंप्रेस कर पाते हैं या नहीं अपने काम से ताकि फिल्म ब्लॉकबस्टर साबित हो सके।
भले फिल्म प्रोजेक्ट के की कहानी unique होने वाली है, लेकिन खबर ये आई थी कि फिल्म की कहानी सैन डिएगो कॉमिक से इंस्पायर्ड होने वाली है। जब मेकर्स से इस खबर के बारे में पूछा गया था तो उन्होंने सिर्फ एक बात कही थी और वो बात ये थी कि, “ फिल्म सैन डिएगो कॉमिक से पूरी तरह इंस्पायर्ड नहीं होगी लेकिन वो कुछ मदद ले सकते हैं सैन डिएगो कॉमिक से”। फिल्म के डायरेक्टर नाग अश्विनी ने कहा था कि, वो फिल्म किसी से इंस्पायर होकर नहीं बनने वाले हैं क्योंकि फिल्म की पूरी कहानी उन्होंने खुद लिखी है और वह चाहते हैं कि audience उनकी imagination और माइथोलॉजिकल topic का mixed version देखें । साथ ही साथ उन्होंने ये भी कहा था कि, भगवान के आने का कोई वक्त नहीं होता है जब उन्हें लगता है कि उनके भक्तों पर कोई मुसीबत आई है तो वो उसे बचाने किसी भी हाल में आ ही जाते हैं और बुराई को खत्म करते हैं।
अभी ऐसा वक्त चल रहा है जहां audience किसी भी चीज के लिए रुकना नहीं चाहते हैं खासकर जब बात फिल्म की आती है तो audience से रुका नहीं जाता है। जब फिल्म प्रोजेक्ट के के मेकर्स ने announcement किया था कि, प्रोजेक्ट के आने वाली है तो उसमें एक्टर प्रभास, एक्टर अमिताभ बच्चन और एक्ट्रेस दीपिका पादुकोण को कास्ट किया गया है। ये सूनते ही audience के excitement का कोई ठिकाना ही नहीं था। उस excitement को देखते हुए मेकर्स ने ये तय किया था कि, वो साल 2024 में 12 जनवरी को फिल्म रिलीज करेंगे । फिल्म के डायरेक्टर नाग अश्विनी ने भी यही कहा था कि, “वो जल्द से जल्द फिल्म की शूटिंग पूरी करके उसे रिलीज करेंगे”। अब देखना ये है कि, मेकर्स ने फिल्म को रिलीज करने के लिए जो डेट दिया है क्या उस डेट पर मेकर्स फिल्म को रिलीज कर पाते हैं या नहीं। प्रभास अभी अपने दूसरे प्रोजेक्ट्स में बिजी हैं और फ्री होने के बाद ही वो शूटिंग शुरू कर पाएंगे।
Chandan Pandit