BAAGHI 4

Sajid Nadiadwala के मुताबिक वह अगले 14 दिन के अंदर Baaghi 4 को लेकर कोई बड़ी announcement करने वाले है. Film की casting को लेकर हाल ही में खुलासा करने वाले Nadiadwala की team के मुताबिक, film की official announcement आने वाले वक्त में होगी. Tiger Shroff के fans का तो मानना है की Baaghi 4 Marvel जैसी cinematic universe की feel देगी. इसके अलावा film में शामिल होने वाले action भी Hollywood को टक्कर देने की क़ाबिलीयत रखेंगे. इस बार Baaghi 4 का budget भी बड़ा होगा. अब तक यह franchise 70 से 90 करोड़ के budget के अंदर बनते आयी है. यह पहली बार होगा जब film की budget को बढ़ाया जा रहा है. ऐसा लगता है जब से Tiger Shroff को Ganapath और Mission Eagle जैसे कई दूसरे projects मिलने लगी है, और जबसे Tiger की marketing में इजाफा हुआ है, तबसे Sajid Nadiadwala को भी Tiger में क़ाबिलीयत नज़र आने लगी है.Tiger को अपनी फिल्मों में stunt performer जैसा पेश करने वाले Nadiadwala, अब Tiger के किरदार में variation add करने की सोच रहे है. लोगों का तो यहाँ तक मानना है की आखिरकार अब Baaghi 4 को नया director मिल ही जाएगा.

Tiger Shroff आने वाले साल में तीन से 4 projects का हिस्सा बने है, जो action based फ़िल्में है. वही इसी के साथ अब Tiger पूरी तरह से Bollywood के action hero बन गए है. अब यह वक्त दूर नहीं की Bollywood में लोग action के नाम पर Akshay को नहीं, बल्कि Tiger को याद रखेंगे. खैर, बात Baaghi 4 की करें तो makers film की scripting में पिछले 1 साल से लगे थे, जो अब finally तैयार है. Baaghi franchise की अब तक की फ़िल्में South cinema की remake पर बनती आयी है. जिस वजह से तब scripting में ज्यादा वक्त नहीं लगता था. तब Baaghi की prequels को बनाने में जो भी वक्त लगा था, वह copyright और दूसरी legal procedure को लेकर था. वही Baaghi 4 को लेकर makers का कहना है की, वह इस franchise की कहानी को आगे बढ़ाने के लिए 1 साल से लगे हुए थे, जो अब जाकर तैयार हुई है. Tiger Shroff इस बार क्या किरदार निभाने वाले है. इसकी कोई जानकारी नहीं दी गयी है, लेकिन ऐसा लगता है जैसे वह कोई law enforcement officer की भूमिका में होंगे. देखना यही होगा की Baaghi 4 किस तरह की कहानी को अपने साथ लाती है.

Reports के मुताबिक Baaghi 4 का antagonist काफी खतरनाक होने वाला है. असल में इस बार Baaghi काफी हटके होगी और इसकी action sequence भी काफी intense होगी. यही कारण है की film का antagonist भी काफी खतरनाक होगा. वही Tiger Shroff के किरदार को लेकर दो बातें हो रही है. या तो वह कोई law enforcement officer होंगे या फिर उनकी background athletics से जुड़ी होंगी. वही Baaghi 4 का antagonist या तो बड़ा crime lord होगा या फिर उसकी roots terrorism से जुड़ी होंगी. जब Baaghi जैसी action फिल्मों में Antagonist के नाम पर Crime lord शामिल होता है, तो वह film की कहानी में chaos और thrill पैदा करता है. अकसर action फिल्मों में एक ख़तरनाक antagonist की तलाश की जाती है, क्यूंकि यह film में tension create करता है, जिससे audience अंत तक film से जुड़ी रहती है. कहा जाता है जितना खतरनाक film का antagonist होगा, Film में उतनी ही tension create होगी, और जितनी tension create होगी, उतनी ही action sequence भी intense होगी.

अगर antagonist के through Baaghi 4 में tension को create करना है, तो इसके लिए Vijay Sethupathi से अच्छा actor और कौन हो सकता है. Vijay Sethupathi जब से villain का किरदार निभाने लगे है, तब-से ऐसा लगता है की उनसे अच्छा villain परदे पर और कोई बन ही नहीं सकता. Sethupathi जिन्हें positive किरदारों के लिए जाना जाता है. उन्होंने बीते कुछ साल में यह prove किया है, की वह एक versatile actor है जिनकी acting, originality के मामले में सबसे ऊपर है. Baaghi 4 को Vijay Sethupathi जैसा actor चाहिए, जो film में intensity create कर सके. Baaghi 4 में वैसे भी किसी south के actor को approach करने की बात चल रही है. वही Sethupathi भी SRK की jawaan से अपनी Bollywood में पकड़ ज़माने निकल पड़े है. जिस वजह से यह Nadiadwala के लिए भी Sethupathi जैसे talented actor को अपनी film में शामिल करने का,एक अच्छा मौका होगा. Sethupathi वैसे भी challenging किरदारों को ऐसे निभाते है, जैसे यह उनके लिए आम बात हो. देखना यही होगा की Nadiadwala Baaghi 4 के antagonist को लेकर क्या विचार करते है

 

 

Comment Your Thoughts.....

0 0 votes
Article Rating
Subscribe
Notify of
guest
0 Comments
Oldest
Newest Most Voted
Inline Feedbacks
View all comments

Related Post

MUNNA BHAI

Munna Bhai-3

लोगों को लगता है की Hirani कभी Munna Bhai 3 को लाने के mood में ही नहीं थे, इसी कारण वह इसे बार-बार टालते जा

Read More »
Rockstar

Rockstar 2

रॉकस्टार फिल्म के director इम्तियाज अली कास्टिंग करके रिलैक्स हो गए लेकिन जब उनको ये सुझाव दिया गया कि, फिल्म में उन्हें शमी कपूर को

Read More »
Dunki

Dunki

एक्टर शाहरुख खान बहुत खुश हैं डायरेक्टर राजकुमार हिरानी के साथ काम करके। शाहरुख ने बताया था कि, “हिरानी के साथ काम करना उनका सपना

Read More »

Bollygrad Studioz

Get the best streaming experience

Contact Us

41-A, Fourth Floor,

Kalu Sarai, Hauz Khas,

New Delhi-16

 

011 4140 7008
bollygard.fti@gmail.com

Monday-Saturday: 10:00-18:00​