Ganapath

Ganapath की actress Kriti Sanon का कहना है की, film में उन्होंने कई ऐसे weapons इस्तेमाल किये है, जो hindi cinema में इससे पहले कभी इस्तेमाल नहीं किये गए है. अगर हम weapons की बात करें तो Ganapath जैसी एक sci-action-thriller में, Energy Blades, plasma guns जैसी कई तरह की weapons का इस्तेमाल किया जा सकता है. Energy blades की बात करें तो यह एक ऐसा weapon है, जो अपने अंदर से निकलने वाले beam से, किसी भी object या इंसान के दो टुकड़े कर सकता है. Scientific martial arts based फिल्मों में ऐसे weapons का सबसे ज्यादा इस्तेमाल किया जाता है. Plasma Guns की बात करें तो यह भी scientific action फिल्मों में इस्तेमाल किया जाता है. Plasma guns से जब कोई shoot करता है, तो bullets के बदले plasma bolts निकलते है, जो काफी खतरनाक होते है. Hollywood में 1980s के दौरान से ही plasma bolts वाले weapons का इस्तेमाल किया जा रहा है. इसमें 1987 की Hollywood film “Predator” और 1982 की film “Blade Runner” के अलावा, Star Wars और “Guardians of the Galaxy” भी शामिल है. हालांकि Bollywood में इससे पहले ऐसे weapons का इस्तेमाल कभी नहीं हुआ है.

Ganapath को Hollywood की कुछ action फिल्मों को देखकर बनाया गया है. पर film में individually ऐसे कई elements भी added है, जो अपने आप में नया है. सुनने में आया है की Ganapath के makers, “Mad Max” जैसी Hollywood, action films से काफी inspired हुए है. बात Ganapath जैसी Scientific Martial arts फिल्मों की करें, तो ऐसी कई सारी फ़िल्में Hollywood में पहले से ही मौजूद है, जिससे Ganapath के makers inspiration ले सकते है. “The Matrix”, “Kung Fu Hustle” और “Crouching Tiger, Hidden Dragon” जैसी कई फ़िल्में है, जिसमें martial arts को scientific तरीके से पेश किया गया है. Film “The Matrix” को, Ganapath की ही तरह future में imagine किया गया था, जिसमें कई तरह के traditional martial arts और Wire-fu techniques का इस्तेमाल किया गया था. Wire-Fu की बात करें, तो इसे Hong Kong की cinema ने originate किया है. इसमें martial arts की choreography और special effects का तड़का शामिल होता है, जिसे कई Asian और Hollywood फिल्मों ने आज़माया है. हो सकता है की Ganapath में भी Wire-fu technique का इस्तेमाल हो.

Ganapath में अगर Wire-fu technique का इस्तेमाल किया जाता है, तो इसमें Tiger Shroff हवा में उड़ते हुए martial arts करते नज़र आएंगे. आसान शब्दों में कहे तो जिस तरह से Bruce ली फिल्मों में, हवा में उड़ कर kick मारते या stunts करते नज़र आते थे, कुछ उसी तरह से Tiger Shroff भी नज़र आएंगे. असल में Wire-fu technique में hero के पीछे से wire attach कर दिया जाता है, जिसकी मदद से जब वह हवा में उछलता है, तो ऐसा लगता है जैसे वह कोई superhuman है. यह film में action sequence को intense बनाने के लिए इस्तेमाल किया जाता है. Wire-fu technique जब फिल्मों में इस्तेमाल की जाती है, तो इसमें acrobatic और visually impressive fight sequences को शामिल किया जाता है. जिससे film में कमाल का माहौल पैदा होता है. Ganapath में ऐसी technique दर्शकों को खूब entertain करेगी, क्यूंकि यह Indian Cinema के लिए एक नया concept होगा. दूसरी ओर India में कई ऐसे लोग है जो Jackie Chan और Bruce Lee के fan है. ऐसे में उनके style में बनी किसी Bollywood film को देखने में, दर्शक जरूर ही interested होंगे.

Hollywood Film Mad Max की lead actress Charlize Theron पर, Ganapath की lead actress Kriti Sanon का किरदार based है. Mad Max में Charlize, एक skilled warrior थी. Film में Charlize पूरे वक्त intense vehicular और Hand-to-hand combat करती नज़र आयी थी. यही कारण है की Kriti भी Ganapath में bike stunt करते नज़र आएँगी. Charlize की costume की बात करें, तो वह leather jumpsuit और combat boots पहने नज़र आती है. Kriti Sanon भी Ganapath के teaser में Black leather jacket और pants में नज़र आयी थी. हालांकि Kriti का किरदार उतना Wild नहीं है, जितना की Charlize का Mad Max में था. वह इसीलिए, क्यूंकि Indian audience feminine actress को ज्यादा पसंद करती है. ऐसे में Kriti के किरदार को Indian audience को ध्यान में रखते हुए develop किया गया है. Mad Max में Charlize के बाल नहीं थे. उन्होंने

Shave करवाया था. यह Charlize का अब तक का सबसे खतरनाक और wild character था. वही Ganapath के teaser में Kriti की सुंदर brunette बाल नज़र आती है , जो Charlize और Kriti के wildness को एक दूसरे से अलग करती है.

 

Comment Your Thoughts.....

0 0 votes
Article Rating
Subscribe
Notify of
guest
0 Comments
Inline Feedbacks
View all comments

Related Post

DOSTANA 2

Dostana 2

करण जौहर कैसे डायरेक्टर और प्रोड्यूसर में से है ? ये सभी कोई जानते हैं। इनके लग -भाग सारे मूवी में हमें अक्सर triangle love

Read More »

Dunki

अब इस साल के सबसे बड़े क्लेश यानी सलार vs डंकी के आने में बस कुछ ही दिन बचे है और इस फिल्म में एक

Read More »

Housefull 5

December 2022 ko ek news ne apni jagah headlines mein bana li thi. Yeh news thi Ahmedabad se. Gujarat ek aisa state hai India ka

Read More »

Bollygrad Studioz

Get the best streaming experience

Contact Us

41-A, Fourth Floor,

Kalu Sarai, Hauz Khas,

New Delhi-16

 

011 4140 7008
bollygard.fti@gmail.com

Monday-Saturday: 10:00-18:00​

Get Connected