Jawan

Jawan के lead actor Shah Rukh Khan एक accident का शिकार हुए है जिस वजह से उन्हें Hospital ले जाया गया है. असल में Shah Rukh, America के Los Angeles शहर में एक project की shooting कर रहे थे, इसी बीच उनकी नाक पर जोर से चोट लग गयी, जिससे Shah Rukh bleed करने लगे. SRK की team तुरंत उन्हें एक hospital में ले गयी, जहाँ उनकी छोटी सी surgery हुई है. जानकारी के मुताबिक SRK अब पूरी तरह से ठीक है और अपने घर Mumbai वापस आ गए है. Shah Rukh किस project के सिलसिले में LA गए, इसका तो कोई खुलासा नहीं हुआ है. हालांकि हो सकता है की SRK अपनी Hollywood debut की तैयारी में हो? क्यूंकि Hollywood Los Angeles में ही है. Jawaan की बात करें तो Shah Rukh 1 से 2 दिन के बेड रेस्ट पर रहेंगे, और फिर उसके बाद वह film के promotion में शामिल होंगे. Doctors का कहना है की चिंता की कोई बात नहीं है, King Khan पूरी तरह से ठीक है. वही SRK के इस accident के बारे में जब उनके fans को पता चला, तो social media पर हर जगह लोग SRK के लिए दुआ करने लगे. किसी fan ने लिखा “Get Well Soon My King, Allah is with you all the time”. फिलहाल SRK की नाक पर bandage लगी है.

Social Media पर इन दिनों film Jawan और Shah Rukh दोनों ही खूब trend कर रहे है. Shah Rukh की बढ़ती fan following पर एक fan का कहना है, की “Pathaan की content पर मिली likes से ही यह अंदाजा लगाया जा सकता है की लोग, SRK की comback के लिए कितना wait कर रहे थे. SRK एक मात्र ऐसे actor है, जिन्होंने अपनी fan following और क्रेज़ के दम पर किसी film को इतना पॉपुलर किया है. ऐसा करके SRK ने यह myth भी तोड़ दिया की ‘लोग ज्यादा Content-driven franchise की ओर आकर्षित है.’ इंतेज़ार तो अब jawaan का है. अकेले Jawan का trailer अब Pathaan का record तोड़ेगा.” Social Media पर fans का कहना है की उन्हें content driven films की क्या जरुरत जब उनके पास SRK का charm और craze है. Records के मुताबिक Pathaan ने Bollywood के सारे actors की फिल्मों को पीछे छोड़ते हुए एक अलग record set किया है. वही Jawan के लिए अभी से ही अंदाजा लगाया जा रहा है की यह film, अबतक की सबसे successful film साबित होगी और यह success के मामले में Pathaan से दोगुनी बड़ी होगी.

अजीब बात है, लोग तारीफ़ करते है या बुराई समझ नहीं आता. एक तरफ लोगों का कहना है की SRK की stardom ने Pathaan को successful बनाया और इस myth को भी तोड़ा, जो कहते थे की content वाली फ़िल्में ही चलती है. वही दूसरी ओर वही लोग कहते है की Pathaan जैसी film उन्होंने कभी नहीं देखी, यह content के मामले में काफी rich थी. अब हम इसे एक मुँह दो बात कहे, या फिर कुछ और? खैर, Jawan को लेकर लोगों में anticipation शुरू हो चूका है. लोग अंदाज़ा लगा रहे है की अगर Shah Rukh की film Jawan और Dunki Blockbuster होती है, तो SRK modern era के एक मात्र ऐसे actor बन जाएंगे, जो same ही साल 3 blockbuster देंगे. इससे पहले ऐसा record Amitabh Bacchan जैसे legendary actor बना चुके है. Shah Rukh की stardom पर इस साल directors और producers की भी खूब कमाई हुई है. हालांकि इन सब का credit Aditya Chopra को जाता है, जिन्होंने film Pathaan से SRK को बड़े परदे पर grand entry दिलवाई. SRK को film pathaan से जो confidence मिला है उसी का result हमें उनकी आने वाली फिल्मों में नज़र आने वाला है.

Jawan के trailer को लेकर एक बड़ा खुलासा हुआ है की इसमें भारी मात्रा में VFX का इस्तेमाल किया गया है. Reports का कहना है की trailer से लेकर पूरी film में भरकर VFX added है. असल में SRK ने Adipurush जैसी दूसरी फिल्मों से, VFX को लेकर थोड़ा clue लिया और उसके basis पर Jawaan में भरकर इसका इस्तेमाल किया जो film का मज़ा खराब कर सकती है. यह भी कहा गया है की Trailer में unwanted VFX का इस्तेमाल किया गया है. हालांकि हम film का future, VFX के basis पर नहीं तय कर सकते. Reports के मुताबिक film में ज्यादातर VFX का काम, SRK की home production company Red Chillies ने की है. इसमें तो कोई दो राय नहीं है की Film में VFX का heavy dose शामिल है. पर किसे पता की SRK के fans को यह बात पसंद भी आ जाए. Jawaan का future तो अच्छा ही होगा भले ही उसमें VFX हो, ना हो, या फिर ज्यादा ही क्यों हो. क्यूंकि fans film को film के लिए नहीं, बल्कि अपने idol के लिए देखते है. अगर वह SRK के fans है तो वह उनकी किसी भी ad, किसी भी film को देखने को तैयार रहेंगे. उन्हें बस SRK चाहिए और इसी कारण fans उनकी फिल्मों को देखते है. इस हिसाब से Jawan का future तो काफी bright है.

 

Comment Your Thoughts.....

0 0 votes
Article Rating
Subscribe
Notify of
guest
0 Comments
Oldest
Newest Most Voted
Inline Feedbacks
View all comments

Related Post

Judwaa 3 , Tiger Shroff, Disha Patani,Bollygrad Studioz bollygradstudioz.com

Judwa 3

Judwa 3   “Judwaa” यह एक ऐसा शब्द है जिससे related हमने कई किससे कई बार सुने हैं, judwaa बच्चे, judwa बच्चों की शक्ल,उनके जीवन

Read More »
Ganpath , Tiger Shroff, Kriti Sanon , Amitabh Bachchan ,Bollygrad Studioz bollygradstudioz.com

Ganapath

Ganapath एक action packed drama film है, जिसमें Kriti Sanon जहा Jassi की भूमिका में action करते नज़र आएँगी, वही Tiger Shroff Ganapath के किरदार

Read More »
judwaa 3

Judwaa 3

जुड़वा फिल्म का एक सीन ऐसा था जिसे सिर्फ और सिर्फ बॉलीवुड वाले ही समझा सकते हैं। Audience ने राकेश रोशन की “किशन कन्हैया” फिल्म

Read More »

Bollygrad Studioz

Get the best streaming experience

Contact Us

41-A, Fourth Floor,

Kalu Sarai, Hauz Khas,

New Delhi-16

 

011 4140 7008
bollygard.fti@gmail.com

Monday-Saturday: 10:00-18:00​