Pushpa 2

The best friend twist अगर आपने ‘पुष्पा’ मूवी देखी है तो आपको पता होगा कि पुष्पा का राइट हैंड उनका बेस्ट फ्रेंड होता है। बहुत ज्यादा चांसेस हैं कि पुष्पा का बेस्ट फ्रेंड सेकंड पार्ट में उनका सबसे बड़ा दुश्मन बन सकता है। पुष्पा के दोस्त के चेहरे पर मत जाओ, इनकी एक बैक स्टोरी भी है जिसमें उनकी हाथ की उंगली कट गई थी। अब उंगली मजाक में तो नहीं करती होगी, यह दोस्त कोई सीक्रेट एजेंट हो सकता है जिसका काम पुष्पा को सही मौका मिलते ही ख़त्म कर देना हो सकता है। किसके कहने पर ये तो मुझे नहीं पता। अब यही से निकलता है दूसरे इंटरेस्टिंग पॉइंट जो पुष्पा की कहानी को हिला कर रख सकता है। पर मैं इससे पहले अपने सेकंड पॉइंट पर जाऊँ, मैं आपको बताना चाहता हूँ ऐसी ही स्टोरी एक बॉलीवुड मूवी में हो चुकी है, उदाहरण के रूप में ‘अजनबी’। पर मैं आपको यह बता दूँ कि ‘पुष्पा’ मूवी का क्लाइमेक्स बहुत ही जोरदार होगा, बॉलीवुड मूवी की तरह फीका नहीं होगा। तो चलिए, अब चलते हैं अपने एस पॉइंट की तरह जो है।

The Secret of Pushpa हो सकता है पुष्पा गैंगस्टर नहीं, एक अंडरकवर्ड पुलिस अधिकारी हो। चांसेस हैं कि अल्लू अर्जुन अंडरकवर्ड ऑपरेशन में ड्यूटी कर रहे हो और उनका टारगेट है सैंडलवुड स्मगलिंग गैंग को जड़ से उखाड़ फेंकना। वो कैसे होगा? सबसे बेस्ट तरीका है उनमें से एक बनने का नाटक कर लो। पहले स्रीनू और रेडी को एक दूसरे से बीड़ा दो और बाद में दोनों गैंग के इंपोर्टेंट मेम्बर्स को जान से मार दो। धीरे-धीरे सारे स्मगलर ख़त्म हो जाएंगे। यह इसलिए भी हो सकता है कि अगर आपने मूवी देखी होंगी तो आपको पता होगा पुष्पा इन से अचानक मिलता है, पुष्पा का स्मगलर से कोई पास्ट कनेक्शन नहीं है और स्मगलिंग का माल एक शहर से दूसरे शहर पुलिस से बचा कर कैसे पहचाना है, यह एक पुलिस वाले से बेहतर कौन जानता होगा, यानी पुष्पा का कोई तो राज है। अब देखना यह है कि दाल में कुछ काला है या पूरी दाल खाली है।

Connection with Japan फिल्म की शुरुआत में पुष्पा की कहानी रिवर्स में सुनाई जाती है। इसकी शुरुआत में ही क्लाइमेक्स है जिसने मूवी देखी होगी उसे यह डायलॉग पता होगा – “एक गिटार जो जापान में मिलता है और वह बहुत महंगा है, और लाल चुनर की लकड़ी से बनाया जाता है। इस लकड़ी को इंडिया से बाहर जाने का काम अपने पुष्पा राज करते हैं, यानी पुष्पराज की कहानी सेकंड पार्ट में नेशनल नहीं, इंटरनेशनल जाने वाली है। इसका हिंट फर्स्ट पार्ट में दिया गया है जब पुष्पा डायरेक्ट चेन्नई में माल मुरुगन को बेचने जाता है। यहां पर मुरुगन का फेस रिवील किया गया, लेकिन मुरुगन के बॉस का फेस रिवील नहीं किया गया, एक आदमी उम्ब्रेला लेकर खड़ा दिखाया जाता है, यह उसे इंडिकेट करता है कि बॉस है जिसमें हमारे पुष्पाराज एक छोटे से मेम्बर हैं। इसके थ्रू फिल्म का कनेक्शन जापान से जोड़ा जायेगा।

********

Divanshu

Comment Your Thoughts.....

0 0 votes
Article Rating
Subscribe
Notify of
guest
0 Comments
Oldest
Newest Most Voted
Inline Feedbacks
View all comments

Related Post

BAHUBALI 3

Baahubali 3

बाहुबली the conclusion के end में दिखाया गया है कि महेंद्र बाहुबली भल्लालदेव को मार देते हैं लेकिन भल्लालदेव के पिता bijal dev का end

Read More »
Dunki

Dunki

Dunki है असली फिल्म दोस्तों पठान तो एक छोटा सा teaser था, ट्रेलर है जवान और पूरी पिक्चर है DUNKI, मैं जानता हूं अभी तो

Read More »
RRR, Ram Charan , Jr. NTR, bollygradstudioz.com

RRRR

Kai saare aise freedom fighter the jinhone ya toh khud ki balidan di ho ya phir wo marte dam tak swaraj ke liye ladte rahe

Read More »

Bollygrad Studioz

Get the best streaming experience

Contact Us

41-A, Fourth Floor,

Kalu Sarai, Hauz Khas,

New Delhi-16

 

011 4140 7008
bollygard.fti@gmail.com

Monday-Saturday: 10:00-18:00​