Pushpa 2

पुष्पराज अपनी माँ और श्रीवल्ली के साथ रह रहा है और अपने दुश्मनों के सामने झुकने को तैयार नहीं है। एमएलए और जग्गा रेड्डी अपने फ़ायदे के लिए पुष्पराज का साथ देते हैं। इधर शेखावत सिंडिकेट ग्रुप के सदस्यों को मारना शुरू कर देता है। जॉली रेड्डी, जो पुष्पराज को मारना चाहता है, लेकिन अपने भाई जग्गा रेड्डी की वजह से कुछ नहीं कर पा रहा है। इसलिए वह शेखावत के साथ जाकर मिल जाता है और सबसे पहले अपने भाई जग्गा रेड्डी को मार देता है। अब सिंडिकेट ग्रुप में शेखावत का कोफ़ बढ़ने लग जाता है। शेखावत सिंडिकेट ग्रुप के आगे एक कंडीशन रख देता है, वह कहता है कि अगर पुष्पराज लाल चंदन के बिजनेस को छोड़ देता है तो मैं सिंडिकेट ग्रुप के सदस्यों को मारना छोड़ दूंगा। मंगल सिनू भले ही अब सिंडिकेट ग्रुप का लीडर नहीं रहा, लेकिन सिंडिकेट ग्रुप का सदस्य अभी भी है, इसलिए अपने सिंडिकेट ग्रुप को बचाने के लिए मंगल सिनू अपनी पुरानी दुश्मनी बुला कर पुष्पराज का साथ देने लगता है। अब एक तरफ़ शेखावत और जॉली रेड्डी अपना ग्रुप बना लेते हैं और दूसरी तरफ़ पुष्पराज और मंगल सिनू सिंडिकेट ग्रुप और लाल चंदन के बिजनेस को बचाने के लिए और शेखावत का सामना करने के लिए एक साथ मिल जाते हैं। दोनों तरफ़ से वॉर स्टार्ट हो जाती है, इधर सभी एक्सपोर्ट डीलर पुष्पराज से माल लेने से इंकार कर देते हैं। सभी डीलर के इंकार करने के बावजूद पुष्पराज माल को ट्रक में लोड कर देता है।

 

********

सबसे पहले बात करते हैं, “Pushpa” की। तो लोगों को “Pushpa” में Allu Arjun की एक्टिंग, “Pushpa” फिल्म में की गई editors की editing, हर एक कैरेक्टर का परफेक्ट BGM सब कुछ बहुत पसंद आया है, और इसका असर हमें बॉक्स ऑफिस पर सांप देखने को मिला है। वहीं, दूसरी तरफ़ “KGF” की बात करूँ तो “KGF” के TEASER को जिस तरीके से लोगों ने पसंद किया है, मुझे नहीं लगता कि किसी और फिल्म के TEASER को कभी भी ऑडियंस ने इतना प्यार दिया होगा। और खास तौर पर लोगों को “KGF” का BGM, EDITING और VFX बिल्कुल संदर्भ में लगा। सभी लोग यह कह रहे थे कि 100 करोड़ में इतना शानदार काम नहीं हो सकता, जिसे देखते हुए हम समझ सकते हैं कि कितना इंपैक्ट रहा है “KGF” का ऑडियंस के दिलों पर। “KGF” का जो BGM है, वह उसकी पहचान बन चुका है। अगर आप अभी पब्लिक में “KGF” का BGM बजाओगे तो पब्लिक पागल हो जाएगी। अगर यही जादू “Pushpa 2” कर पाता है अपने BGM से, तो फिर मैं लिख कर देता हूं, “Pushpa 2” इतिहास बनाएगी India में। BGM के अलावा, जैसा कि आपको पता होगा, किसी भी मूवी का जो buzz है, वह क्रिएट करता है, उसका सॉन्ग। तो यहां पर “Pushpa” के सॉन्ग को बहुत ज्यादा जबरदस्त होना पड़ेगा। “KGF” में सिर्फ दो सॉन्ग थे, लेकिन उन्होंने जो काम किया वह किसी मूवी के 5, 5, 7, 7 सॉन्ग भी नहीं कर पाते। “Pushpa” के पहले पाठ के सॉन्ग्स में भी आग लगा कर रखी थी, चाहे वह “श्रीवल्ली” हो या फिर “sami sami”। अगर ऐसा दोबारा हो गया तो यह मूवी ब्लॉकबस्टर बन सकती है। और जहां तक बात है दोनों फिल्मों के BGM की, तो दोनों के BGM बेस्ट है।

******

 

Divanshu

 

 

 

 

 

 

Comment Your Thoughts.....

0 0 votes
Article Rating
Subscribe
Notify of
guest
0 Comments
Inline Feedbacks
View all comments

Related Post

RRR,Ram Charan ,Jr. NTR,Bollygrad Studioz bollygradstudioz.com

RRRR

Thumbnail title- desh प्रेम में लीन babu?   RRRR- Jyoti Arora   सन् 1984, 3 December को बिहार के सारण ज़िला ,जिसको अब सीवन के

Read More »
Pushpa 2

Pushpa 2

फिल्म पुष्पा ने audience के दिलों में जगह बना लिया है, बस बाकी है तो पुष्पा 2 की सिनेमैटोग्राफी से audience के रोंगटे खड़े होने

Read More »
NTR 30

NTR 30

बॉलीवुड फिल्म स्टार जाह्नवी कपूर जल्दी ही साउथ सुपरस्टार जूनियर एनटीआर के साथ अपनी अगली फिल्म में काम कर रही हैं। बीते दिन ही जाह्नवी

Read More »

Bollygrad Studioz

Get the best streaming experience

Contact Us

41-A, Fourth Floor,

Kalu Sarai, Hauz Khas,

New Delhi-16

 

011 4140 7008
bollygard.fti@gmail.com

Monday-Saturday: 10:00-18:00​

Get Connected