War 2

Tiger Shroff का character देश के लिए शहीद हो चुका है और उसने अपने बाप के कारण खुद पर लगे गद्दार के दाग को भी धो दिया है। लेकिन Kabir, यानी कि Hrithik Roshan, आज भी मिशन पर है। कबीर का अब टारगेट है फरीद हक्कानी, जिसे पकड़ने के लिए कबीर ओमान गया हुआ है, लेकिन उसे यह नहीं पता कि वह अकेला नहीं है जो फरीद को ढूंढ़ रहा है। उसके जैसे और भी हैं जो फरीद को ढूंढ़ रहे हैं। अब ‘War 2’ एंट्री होती है एक और हीरो की, यानी कि जूनियर एनटीआर की, जो समीर का कैरेक्टर प्ले कर रहे हैं। समीर एक टेररिस्ट है, समीर कई सालों से फरीद के लिए काम कर रहे लोगों को मार रहा है, और अब समीर फरीदी को भी मारना चाहता है। लेकिन क्यों? यह कोई नहीं जानता। कर्नल लूथरा कबीर से मिलकर कबीर को समीर के बारे में बताता है और कहता है कि तुम्हें फरीद को पकड़ने से पहले समीर को पकड़ना होगा और पता करना होगा कि आखिर समीर फरीद को क्यों मारना चाहता है। कर्नल लूथरा समीर के बारे में कबीर को काफी सारी जानकारी देता है। जैसे कि फरीद के पीछे कई देशों की सीक्रेट एजेंसियां लगी हुई हैं, लेकिन तुम्हें समीर को उनसे पहले ढूंढ़ना है। समीर पहले फरीद के लिए काम करता था, लेकिन अब वह उसे मारना चाहता है। कर्नल आगे कहते हैं, “कि हम समीर के ज़रिए फरीद तक पहुंच सकते हैं। उधर, समीर यानि कि जूनियर एनटीआर को भी पता चल जाता है, कि कबीर उसे पकड़ने आ रहा है।” इसीलिए, समीर कबीर को एक मैसेज भेजता है और उस मैसेज में कबीर को चैलेंज करता है। कबीर फरीद तक उससे पहले पहुंचकर दिखाएं। कबीर इस चैलेंज को एक्सेप्ट कर लेता है और मिशन पर निकल जाता है। अब रितिक और एनटीआर के बीच में वार शुरू हो जाती हैं। कबीर जब कभी भी समीर के करीब पहुंचता है, समीर वहां से निकल चुका होता है और कबीर की हर नाकामी पर उसे मैसेज भेजकर चिढ़ाते रहता है, जिस वजह से कबीर का गुस्सा सातवें आसमान पर पहुंच जाता है। फिर एक दिन, कबीर को पता चलता है कि समीर फरीद को मारने के लिए उसके सीक्रेट अड्डे पर पहुंच रहा है, इसीलिए कबीर समीर का पीछा करना शुरू कर देता है और पीछा करते-करते फरीद के खुफिया अड्डे पर पहुंच जाता है। और इससे पहले, समीर फरीद को मार देता। कबीर उसके सामने आ जाता है और अब तीनों के बीच में घमासान फाइट होती है। यह फाइट काफी लंबी चलती है। कबीर जीत जाता है, लेकिन इस फाइट के दौरान फरीद वहां से भागने में कामयाब हो जाता है। इसीलिए, कबीर समीर को चार्टर्ड प्लेन से इंडिया ले आता है और RAW एजेंसी की खुफिया जेल के अंदर कैद कर देता है। अब कबीर उससे फरीद के बारे में जानकारी निकाल पाता है या नहीं, यह मैं आपको अगले वीडियो में बताऊँगा। तब तक, बाय-बाय।

***””””

 

Divanshu

 

 

 

 

Comment Your Thoughts.....

0 0 votes
Article Rating
Subscribe
Notify of
guest
0 Comments
Oldest
Newest Most Voted
Inline Feedbacks
View all comments

Related Post

DON 3

Don 3

Laila khalid का जन्म फिलिस्तीन के हाइफा शहर मे हुआ। पर पांच साल की उम्र में ही उसका परिवार दंगे फसाद से बचने के लिए

Read More »

Singham Again

  Rohit Shetty और Ajay देवगन की जोड़ी में बनी फिल्में अकसर ही hit जाती है चाहे वह Golmaal Franchise हो या फिर Singham. Rohit

Read More »
Ganpath , Tiger Shroff, Kriti Sanon , Amitabh Bachchan ,Bollygrad Studioz bollygradstudioz.com

Ganapath

फिल्म गणपत अभी तक आई भी नहीं है और फिल्म को बिना देखे लोग एक्टर टाइगर श्रॉफ की बुराई करने लगे हैं। Audience ने कहा

Read More »

Bollygrad Studioz

Get the best streaming experience

Contact Us

41-A, Fourth Floor,

Kalu Sarai, Hauz Khas,

New Delhi-16

 

011 4140 7008
bollygard.fti@gmail.com

Monday-Saturday: 10:00-18:00​