फिल्म लियो की पहली song को रिलीज कर दिया गया है और इस गाने ने जो रिकॉर्ड बनाया हैं वो एक्टर विजय थलापति को लाइफ टाइम याद रहने वाली है। “ना रेडी” सॉन्ग को audience से इतना प्यार मिल रहा है जितना विजय को उनकी दूसरे गाने के लिए कभी नहीं मिला। विजय ने इस गाने से जुड़ी एक बात शेयर किया था और बताया था कि, “इस गाने को एक दिन में शूट किया था”। जहां दूसरी फिल्म के गानों को शूट करने में 2 से 3 दिन का वक्त लगता है वही मेकर्स को ना रेडी सॉन्ग को शूट करने में एक दिन का ही वक्त लगा था। लियो अक्टूबर में रिलीज कर दिया जाएगा लेकिन audience की एक्साइटमेंट ये बता रही है कि audience से जरा भी इंतजार नहीं हो रहा है। यहां तक कि एक audience ने विजय को ये कहते हुए एक विडियो बनाया था कि, “थलापथी हम ज्यादा इंतजार नहीं कर सकते हैं आप जल्द से जल्द फिल्म को रिलीज करा दीजिए”।
फिल्म के डायरेक्टर लोकेश कनगराज हों और उस फिल्म में कोई mystery न हो तो ऐसा हो ही नहीं सकता। फिल्म विक्रम को तो सभी ने देखा था यहां तक कि सभी ने उन गुंडों को भी देखा था जो मास्क लगाएं हुए फिल्म में नजर आए थे लेकिन क्या आप जानते हैं कि वैसे ही गुंडो को फिल्म जवान और फिल्म लियो में भी देखा गया है । इस मिस्ट्री को सुलझाने के बाद audience के मन में बहुत सारे सवाल हैं। तो क्या ये कहना सही नहीं होगा कि लियो का कोई ना कोई कनेक्शन जरूरी है विक्रम और जवान से। अगर audience की ये guessing सही हो गई तो वाकई लियो एक दमदार फिल्म बनेगी और ये फिल्म ऐसी रिकॉर्ड बनाएगी जिसे तोड़ पाना किसी के बस में नहीं होगा। लोकेश हमेशा अपनी फिल्म में audience को कोई ना कोई सरप्राइज देते ही रहते हैं, तो इस बार audience को क्या सरप्राइज देने वाले हैं लोकेश ताकि audience उसे कभी भूल ना पाएं।
फिल्म अग्निपथ के बाद मानो जैसे एक्टर संजय दत्त का एक अलग ही जन्म हुआ हो फिल्मो की दुनिया में। अब डायरेक्टर लोकेश कनगराज के लिए भी संजय एक लकी चार्म साबित होने वाले हैं और ऐसा खुद लोकेश ने कहा था। अगर लोकेश की बात कर ध्यान दिया जाए तो सच में अग्निपथ के बाद संजय ने जिस भी फिल्म में विलेन का रोल निभाया था वो फिल्म एक ब्लॉकबस्टर फिल्म साबित हुई थी फिर वो चाहे केजीएफ हो या केजीएफ 2 हो। लगता है यहीं सब ध्यान में रखकर लोकेश ने अपनी फिल्म के लियो में विलेन के कैरेक्टर के लिए उन्होंने संजय को चुना है। अब देखना ये है कि, जिस उम्मीद के साथ लोकेश ने संजय को कास्ट किया है फिल्म में तो क्या संजय उन उम्मीदों पर खड़े उतर पाते हैं या नहीं। यहां तक कि, लियो एक्टर विजय थलापति की दूसरी आखिरी फिल्म होने वाली है क्योंकि अब विजय फिल्मो की दुनिया को हमेशा के लिए बाय जो बोलने वाले हैं।
Chandan Pandit