DUNKI

इन दिनों सोशल मीडिया पर Shahrukh Khan की कुछ फोटोज़ वायरल हो रही हैं. बताया जा रहा है कि ये तस्वीरें उनकी आगामी फिल्म Dunki के सेट से लीक हुई हैं. शाहरुख फैन्स का कहना है कि Rajkumar Hirani डायरेक्टेड ‘डंकी’ में वो इसी लुक में दिखने वाले हैं. मगर ये फर्ज़ी बातें हैं. ये 12 साल पुरानी फोटोज़ हैं. इस लुक में शाहरुख ने एक टूथपेस्ट कंपनी का ऐड किया था.

इस वायरल फोटो में शाहरुख सरदार के लुक में दिखाई दे रहे हैं. हरे रंग की शर्ट-पैंट के साथ उन्होंने सिर पगड़ी पहनी हुई है. ये फोटो संभवत: उनके वैनिटी वैन की है. जहां उनका मेक-अप चल रहा है. शाहरुख हाथ में सिगरेट पकड़े आइने के सामने बैठे हुए हैं. एक शख्स उनकी पगड़ी को ठीक कर रहा है. दूसरी तस्वीर में वो अपना फोन चेक करते नज़र आ रहे हैं.

इस वायरल फोटो में शाहरुख सरदार के लुक में दिखाई दे रहे हैं. हरे रंग की शर्ट-पैंट के साथ उन्होंने सिर पगड़ी पहनी हुई है. ये फोटो संभवत: उनके वैनिटी वैन की है. जहां उनका मेक-अप चल रहा है. शाहरुख हाथ में सिगरेट पकड़े आइने के सामने बैठे हुए हैं. एक शख्स उनकी पगड़ी को ठीक कर रहा है. दूसरी तस्वीर में वो अपना फोन चेक करते नज़र आ रहे हैं.

डंकी’ की कहानी एक पंजाबी आदमी के बारे में है. जो दुनिया घूमने के बाद वापस अपने वतन वापस लौटता है. फिल्म का नाम ‘डंकी फ्लाइट’ नाम के कॉन्सेप्ट से लिया गया है. इसमें होता ये है कि आम जनता साधनों की कमी या अन्यान्य वजहों से इल्लीगल तरीके से बोर्डर पार करके देश से बाहर चली जाती है. पंजाब में ये बड़ी कॉमन चीज़ है. इसके बारे में विस्तार से आप नीचे वीडियो में जान सकते हैं-

पब्लिक को पता चला कि ‘डंकी’ पंजाबी आदमी के बारे में है. इसलिए शाहरुख की पगड़ी वाली फोटो देखते ही उन्हें लगा कि ये उनका ‘डंकी’ वाला लुक है. मगर असल में ये फोटो पेप्सोडेंट टूथपेस्ट ऐड के ‘पप्पू जी पापाजी’ सीरीज़ की है. जो शाहरुख ने 2011 में किया था. इस ऐड के लिए सेलेब्रिटी फोटोग्राफर डब्बू रत्नानी ने उनका फोटोशूट भी किया था.

जहां तक ‘डंकी’ का सवाल है, तो फिल्म से शाहरुख का ऑफिशियल लुक अब तक ज़ारी नहीं किया गया है. शूटिंग से कुछ तस्वीरें लीक हुई थीं. इसमें शाहरुख हल्के बढ़े बाल और स्टबल वाले लुक में नज़र आ रहे थे. ‘डंकी’ में शाहरुख खान के साथ तापसी पन्नू, विकी कौशल, सतीष कौशिक और बोमन ईरानी जैसे एक्टर्स नज़र आने वाले हैं.

डंकी’ 22 दिसंबर को रिलीज़ के लिए शेड्यूल्ड है. मगर फिल्म की शूटिंग अब तक पूरी नहीं हुई है. 17 जुलाई को तापसी ने इंस्टाग्राम पर Q&A सेशन किया था. यहां उनसे फैन्स ने ‘डंकी’ का अपडेट मांगा. इसके जवाब में तापसी ने एक वीडियो पोस्ट किया. इसमें उन्होंने कहा कि ‘डंकी’ के लिए उनके हिस्से की कुछ शूटिंग अभी बाकी है. फिल्म का फर्स्ट लुक कब आएगा, इस बारे में सिर्फ राजकुमार हिरानी ही बता सकते हैं. क्योंकि उन्हें ही पता है कि क्या चल रहा है. वो बस शूटिंग करने जाती हैं और वापस आती हैं. वो इतने में खुश हैं कि वो उस फिल्म का हिस्सा हैं.आपका look पर क्या खयाल है, हमे comment में बताए. Bye

Manisha Jain

Comment Your Thoughts.....

0 0 votes
Article Rating
Subscribe
Notify of
guest
0 Comments
Oldest
Newest Most Voted
Inline Feedbacks
View all comments

Related Post

Ganpath , Tiger Shroff, Kriti Sanon , Amitabh Bachchan by Khyati Raj bollygradstudioz.com

Ganpath

Mike Tyson sabse kam umar ke “World Heavyweight champion” hai. Mike Tyson apni zindagi me kayi baar jail jaa chuke hai. Mike Tyson ek aise

Read More »
BLACK TIGER

Black Tiger

Baat agar spy agents ki ho rahi ho toh kaafi baar aisa hua hai ki bahut kam ki spy agent ne aapne kaam se apni

Read More »
Adipurush

Adipurush

वैसे वीरेंद्र सहवाग ने आदि पुरुष फिल्म देख ली और उसके बाद अपने टि्वटर हैंडल पर यह कहा,” आदी पुरुष देखने के बाद समझ आया

Read More »

Bollygrad Studioz

Get the best streaming experience

Contact Us

41-A, Fourth Floor,

Kalu Sarai, Hauz Khas,

New Delhi-16

 

011 4140 7008
bollygard.fti@gmail.com

Monday-Saturday: 10:00-18:00​