Dunki

डायरेक्टर राजकुमार हिरानी originality पर विश्वास करते हैं इसलिए वो ज्यादा फिल्म नहीं बनाते हैं। लेकिन अगर अभी फिल्मों की दुनिया को देखा जाए तो मानो जैसे रीमेक वर्जन का ट्रेंड चल रहा है। जिसे देखो वो फिल्म के नाम पर रीमेक वर्जन बना कर audience को दिखा रहे हैं और पैसा कमा रहा हैं। लेकिन हिरानी हमेशा की तरह इस बार भी असली कहानी पर ही फिल्म बनाने वाले हैं जिसका नाम उन्होंने डंकी रखा है। हिरानी से जब पूछा गया था कि, “सर आप ज्यादा फिल्म क्यों नहीं बनाते हैं”? तो हिरानी ने जवाब देते हुए कहा था कि, वो ऐसी फिल्में बनाना चाहते हैं जिससे audience को कुछ सीखने मिले साथ ही साथ audience उनकी फिल्म को enjoy कर सके। ऐसी ही फिल्म होगी डंकी जिसमें एक्शन, कॉमेडी और ड्रामा भर-भर कर होंगे सिवाए रोमांटिक सीन्स के। हिरानी फिल्म की शूटिंग लग भाग पूरी कर चुके हैं बस कुछ और ही सीन्स बाकी हैं जिसे शूट करना बाकी है ।

कहां साल 2022 में ही फिल्म डंकी का अनाउंसमेंट कर दिया गया था। वही अब साल 2023 खत्म होने को आ गया है लेकिन अभी तक फिल्म की शूटिंग पूरी नहीं हुई है और इस बात को लेकर audience चिढ चिढ़े हो गए हैं। Audience का कहना है कि, एक तो डायरेक्टर राजकुमार हिरानी ज्यादा फिल्में नहीं बनाते हैं लेकिन वो अक्सर फिल्म की अनाउंसमेंट करके कहीं गायब हो जाते हैं और इस बार भी उन्हें यहीं किया है। Audience को लग रहा था कि, फिल्म जल्द से जल्द रिलीज हो जाएगी लेकिन हिरानी ने कहा था कि, फिल्म दिसंबर में आएगी लेकिन जैसी हालत है फिल्म की किसी को भी ये उम्मीद नहीं है कि, सच में फिल्म दिसंबर में रिलीज हो जाएगी। फिल्म के बारे में जब भी हिरानी से पूछो तो वो फिल्म से जुड़े किसी भी सवाल का जवाब नहीं देना चाहते हैं और अक्सर ये बोलकर बात को टाल देते हैं कि, “वो खुद फिल्म से जुड़ी कोई भी जानकारी audience को बता देंगे”।

जब बात आती है डायरेक्टर राजकुमार हिरानी की फिल्म की तो भारत कि audience तो दिलचस्पी लेकर फिल्म को देखते ही है, लेकिन पाकिस्तान वाले भी इसमें पीछे नहीं हैं। कुछ दिन पहले पाकिस्तान वालों ने भी पोस्ट करके कहा था कि, “उन्हें हिरानी से काफी उम्मीदें हैं “और उन्हें विश्वास है कि फिल्म डंकी भी वैसा ही परफॉर्म करेगी जैसा उनकी पहली की फिल्में कर चुकी है। उन्होंने डंकी के अनाउंसमेंट के बारे में भी कहा था और बोला था कि, फिल्म में एक्टर शाहरुख खान भी एक strong कैरेक्टर को निभाते हुए नजर आएंगे। कहीं पाकिस्तान वाले जान बुच कर इतनी अच्छी अच्छी बातें तो नहीं ना कर रहे हैं क्योंकि audience को ऐसा लग रहा है कि, पाकिस्तान वाले अच्छी अच्छी बातें करके इंडिया से दोस्ती करना चाहते हैं और उस दोस्ती को आगे बढ़ाने का जरिया वो डंकी फिल्म को बनाना चाहता है ताकि वो आसानी से इंडिया के करीब आ सके इसलिए वो डंकी फिल्म की तारीफ पर तारीफ किए जा रहे हैं।

Chandan Pandit

 

 

 

Comment Your Thoughts.....

0 0 votes
Article Rating
Subscribe
Notify of
guest
0 Comments
Oldest
Newest Most Voted
Inline Feedbacks
View all comments

Related Post

PUSHPA-2 ,Allu arjun , By Manisha Jain bollygardstudioz.com

PUSHPA-2

Africa के युगांडा के एक गांव से बड़े स्तर पर भारत के कुछ देशों में अनोखे तरीके ड्रग्स भेजी गई। युगांडा युगांडा गणराज्य पूर्वी अफ्रीका

Read More »
brahmastra 2

Brahmastra 2

    ऐसे तो फिल्म की कहानियों को घुमा फिरा जार दिखाने में काफी एक्सपर्ट होते हैं फिल्म मेकर्स। लेकिन फिल्म ब्रह्मास्त्र की पार्ट 1

Read More »
Dabangg 4

Dabangg 4

Shiv Vihar colony Delhi ki abb safe nahi hai. Kuch dino pehle yahan par khule mein choriyan shuru hui hain. Yeh teenagers ki ek gang

Read More »

Bollygrad Studioz

Get the best streaming experience

Contact Us

41-A, Fourth Floor,

Kalu Sarai, Hauz Khas,

New Delhi-16

 

011 4140 7008
bollygard.fti@gmail.com

Monday-Saturday: 10:00-18:00​