Gadar 2

फिल्म गदर को रिलीज हुए 22 साल पूरे हो चुके हैं, तो जाहिर सी बात है कि फिल्म के सभी कलाकार और क्रू मेंबर्स बहुत ज्यादा बदल गए होंगे। कुछ दिन पहले की ही बात है जब फिल्म गदर 2 का गाना ‘उड़ जा काले कावा तेरे’ गाने को रिलीज किया गया था । तो सभी ने एक्टर सनी देओल के लुक की तारीफ किया था तो वही बहुत लोगों ने एक्ट्रेस अमीषा पटेल को बुढ़िया कह कर बुलाया था। कई लोगो ने तो उस गाने के नीचे कमेंट कर दिया था कि, “यार देखो शकीना को बुढ़िया हो गई है तो इसे क्यों फिल्म में कास्ट किया गया है”। अमीषा को जब ये बात पता चली थी तो उन्होंने सिर्फ एक ही बात कही थी और वो बात ये थी कि, “ये इंडिया है और यहां बॉडी शेमिंग और एज शेमिंग कभी नहीं रुक सकता है” फिर चाहे आप छोटे बच्चे हो या 100 साल के बूढ़े। अमीषा को गदर में उनकी एक्टिंग के लिए बहुत प्यार मिला था तो क्या अमीषा फिर से वही प्यार बटोर पाएगी ।

अभी फिल्म गदर 2 आई भी नहीं है और कुछ लोग ये कहना शुरू कर दिए हैं कि, फिल्म फ्लॉप होगी और ऐसा इसलिए होगा क्योंकि फिल्म के कुछ सीन ऐसे हैं जो audience को बिल्कुल भी पसंद नहीं आए हैं। उन सीन्स में से एक सीन में एक्टर सनी देओल मजार के पास बैठे नजर आए हैं तो वही किसी भी सीन में अमीषा को भगवान की पूजा करते हुए नहीं दिखाया गया है। यही देखकर audience का ये कहना है कि, लगता है तारा सिंह घर जमाई बन गए हैं इसलिए वो मजार पर बैठकर दुआ कर रहे हैं । लेकिन शकीना हिंदुस्तान में होने के बाद भी सिर्फ और सिर्फ अल्लाह को ही मान रही है। अब फिल्म के इन सीन्स को लेकर इतना बड़ा बवाल हो गया है तो ऐसे में कहीं सच में फिल्म फ्लॉप ना हो जाए क्योंकि फिल्म की हाइप काफी हो गई है और audience से भी अब इंतजार नहीं हो रहा है गदर 2 को देखने के लिए।

22 साल के बाद भी किसी फिल्म की हाइप का वैसा ही बना रहना काफी मुश्किल होता है, लेकिन इस मुश्किल चीज को अगर किसी फिल्म ने आराम से पार किया है तो वो है फिल्म गदर। अब फिल्म गदर 2 भी आने वाली है और इसकी हाइप भी बिल्कुल गदर की तरह ही है, लेकिन रिपोटर्स का ये कहना है कि, “ये हाइप खुद बा खुद चल कर नहीं आई है” बल्की इसे मेकर्स ने खुद बढ़ाया है वो भी फिल्म के कुछ सीन्स को लीक करवाकर। अब इस बात में कितनी सच्चाई है ये तो सिर्फ मेकर्स ही जानते हैं क्योंकि मेकर्स ने खुद कहा था कि, वो जानते हैं कि फिल्म की शूटिंग होगी तो सीन्स के लीक होने के भी चांसेस होंगे इसलिए वो सुरक्षा को बढ़ावा कर ही फिल्म की शूटिंग करेंगे। तो ये सोचने वाली बात है कि, इतनी टाइट सिक्योरिटी होने के बाद भी फिल्म के सीन्स कैसे लीक हो गए।

Chandan Pandit

 

 

 

 

 

Comment Your Thoughts.....

0 0 votes
Article Rating
Subscribe
Notify of
guest
0 Comments
Oldest
Newest Most Voted
Inline Feedbacks
View all comments

Related Post

Gadar 3

Gadar 3

    आज भी एक्टर धर्मेंद्र जी नहीं भूले हैं एक पिता के फर्ज को निभाना। एक्टर सनी देओल ने अपने इंटरव्यू में बताया था

Read More »

Soldier 2

कैप्टन शिवा चौहान दुनिया के सबसे ऊंचे Battlefield -सियाचिन (Siachen) में कुमार पोस्ट, जो की Siachen का सबसे ऊपर Camp है, उस पर तैनात होने

Read More »

Soldier 2

Jahan kuch der pehle Tak Rezang La mein shaanti chhai hui thi, achaanak vo ilaaka goliyon or bombs ki awaaj se goonj utha. China ki people liberation

Read More »

Bollygrad Studioz

Get the best streaming experience

Contact Us

41-A, Fourth Floor,

Kalu Sarai, Hauz Khas,

New Delhi-16

 

011 4140 7008
bollygard.fti@gmail.com

Monday-Saturday: 10:00-18:00​