Stree 2

  1. साल 2018 में रिलीज हुई फिल्म स्त्री के सीक्वेल की तैयारियां जोरों शोरों से शुरू है।वैसे राजकुमार राव और श्रद्धा कपूर स्टारर इस फिल्म की शूटिंग अभी मध्यप्रदेश में हो रही है।

इस फिल्म का बड़ा पोर्शन चंदेरी आर भोपाल में शूट होना है। मेकर्स इस पार्ट को 150 साल पुरानी हवेली में शूट करने की प्लानिंग कर रहे हैं।

भोपाल के 150 साल पुराने ताजमहल में ‘स्त्री2’ की शूटिंग करने की प्लानिंग है। इस हवेली में कास्ट और क्रू को अकेले घूमने की परमिशन नहीं है।

वैसे भोपाल स्थित इस हवेली को लोग ताजमहल हवेली के नाम से पुकारते हैं। फिल्म के फर्स्ट पार्ट की भी शूटिंग इसी हवेली में हुई थी।

पर यहा के लोकल लोगों का यह कहना है की यह एक भूतिया हवेली है। हालांकि, अभी इस मामले पर ऑफिशियल कन्फर्मेशन आना बाकी है।

इस हवेली को लेकर कई तरह के किस्से मशहूर हैं। ऐसे में पहले पार्ट की शूटिंग के दौरान यहां क्रू मेंबर्स को लोकल लोगों से कई तरह की हिदायतें दी थीं।

हवेली में शूटिंग के दौरान एक्ट्रेस और फीमेल जूनियर आर्टिस्ट्स को बाल खुले रखने की मनाही थी। इसके अलावा किसी को भी हवेली में अकेले घूमने की इजाजत नहीं थी।

यह हवेली पिछले 30 से 40 साल से खाली पड़ी हुई है। इसे टूरिज्म डिपार्टमेंट ने किसी को रख रखाव के लिए दिया है और हवेली को होटल के तौर पर रेनोवेट करने की भी प्लानिंग चल रही है पर अभी तक ऐसा हो नहीं पाया है।

ऐसे में फिलहाल इस हवेली में कभी-कभार फिल्मों की शूटिंग होती रहती है। हालांकि, पार्ट 2 के लिए मेकर्स इसके अलावा कुछ और हॉन्टेड हवेलियों की भी तलाश कर रहें हैं। देखना दिलचस्प होगा कि फाइनली शूटिंग कहां होगी।

वैसे फिल्म एम एस धोनी’ फेम डायरेक्टर नीरज पांडे ने हाल ही में यहां एक प्रोजेक्ट शूट किया है जिसका नाम ‘सीक्रेट्स एंड रेलिक्स ऑफ गौतम बुद्ध’ है। इसके अलावा बंगाली फिल्म ‘ब्योमकेश:दुर्गो रहस्य’ की भी शूटिंग हुई है।

तो फिल्म के प्रड्यूसर दिनेश विजन के इस कॉमेडी हॉरर यूनिवर्स कि इस फिल्म को डायरेक्ट कर रहे हैं अमर कौशिक।

वैसे फिल्म की शूटिंग जारी है इसका मतलब यह फिल्म हमें अगले साल यानी 2024 को देखने मिलेगी। तो बस तैयार रहिएगा हमारी स्त्री से फिर से मुलाकात करने के लिए।

Comment Your Thoughts.....

0 0 votes
Article Rating
Subscribe
Notify of
guest
0 Comments
Oldest
Newest Most Voted
Inline Feedbacks
View all comments

Related Post

Dabangg 4

Senior IPS officer, SRP Kalluri  छत्तीसगढ़ cadre के देश के recent पुलिस इतिहास में सबसे controversially शख्सियतों में से एक हैं।  जब से राज्य में

Read More »
Sooryavanshi 2, Rohit Shetty, Akshay Kumar, Katrina Kaif, Ajay Devgn, Ranveer Singh,Bollygrad Studioz bollygradstudioz.com

Sooryavanshi 2

  देश के दुश्मनों ने देश से बदला लेने के लिए एक नया तरीका अपनाया है, अब वो missiles के दम पर नही बल्कि खतरनाक

Read More »
Khalnayak 2 ,Sanjay Dutt, Jackie Shroff, Tiger Shroff, Madhuri Dixit,Bollygrad Studioz bollygradstudioz.com

Khalnayak 2

Raman Tiwari, Gwalior का एक युवा क्रिकेटर हुआ करता था । किसी ज़माने में गलियों से cricket खेलते खेलते Ranji trophy तक cricket के दम

Read More »

Bollygrad Studioz

Get the best streaming experience

Contact Us

41-A, Fourth Floor,

Kalu Sarai, Hauz Khas,

New Delhi-16

 

011 4140 7008
bollygard.fti@gmail.com

Monday-Saturday: 10:00-18:00​