प्रभास की upcoming film Kalki के बारे में जब यह कहा जा रहा था कि इस फ़िल्म में प्रभास भगवान विष्णु के अवतार कल्कि का रोल प्ले कर रहे है तब सभी का कहना था कि एक और disaster फ़िल्म आने वाली है, लेकिन Kalki 2898 का जब glimpse video आया तब सबकी सोच बदल गई और सबने यह मान लिया कि Kalki आदिपुरुष से best है, लेकिन कैसे? तो सबसे पहले तो फ़िल्म का genre रखा गया है Sci Fi, और दूसरी बात यह फ़िल्म आज से 800 सालों के बाद की timeline में set है, जो कल्कि अवतार की कहानी से match करता है, क्योंकि आज से कई सालों बाद कल्कि भगवान आने वाले है, मतलब की आदिपुरुष की तरह हिन्दू mythology की जो सच्चाई है, उसके साथ खिलवाड़ नही किया गया है। दूसरी सबसे बड़ी बात है फ़िल्म में दिखाई गई dakness और negativity वाली theme, जो कलयुग के हिसाब से बिल्कुल सही है, क्योंकि हमारी दुनिया मे जब अंधेरा छा जाएगा तभी ही भगवान विष्णु आएंगे, और यह point आदिपुरुष को सीधा टक्कर देता है, जिसमें दिखाने की कोशिश की गई थी सतयुग को पर उसके dialogues, costumes, अंधेरे वाला dark background, और यहां तक कि सोने की लंका को Thor के Asgard जैसा दिखाना और वो भी black, काफी disappointing और unsettling था।
उसके साथ ही आदिपुरुष ने जहां हमारी इतनी पवित्र रामायण को international level पर एक wrong message के साथ दिखाया और यहां तक कि यह भी नोबत आ गई कि Nepal, जहां इंडिया की तरह ही रामायण की पूजा की जाती है, उसने इंडियन फिल्मों बेन लगा दिया, वहीं Kalki एक Sci Fi फ़िल्म के ज़रिए हमारी mythology और आस्था को दुनिया के सामने एक नए angle के साथ लाने जा रहा है, और जैसे कि यह फ़िल्म Comic-Can pannel का भी हिस्सा है, तो इसे world wide recognition मिलेगी, जो हमारी इंडियन फ़िल्म इंडस्ट्री का एक अच्छा example set करने वाली है।
उसके साथ ही जहाँ आदिपुरुष को 660 करोड़ के बजट में बनाकर भी 60 करोड़ से भी बतर VFX का इस्तेमाल किया गया, तो वहीं Kalki का सिर्फ 40 seconds का Glimpse Video देख कर यह समज़ आ रहा है कि 600 करोड़ का सही इस्तेमाल किया गया है, साथ ही जो इस छोटे से video ने हमें इतनी सारी hidden details दी है कि हम सब Marvel Movies की तरह theories बनाने पर मजबूर हो गए है, वो एक सब से बड़ी बात है क्योंकि बाहुबली के बाद 2022 में हमने सीधा ब्रह्मास्त्र को ले कर theories बनाई और अब कल्कि के लिए बना रहे है।
तो वहीं Kalki को आदिपुरुष की गलतियों से यह सीखना होगा कि वो इंडियन audience की feelings का मज़ाक ना बनाएं और साथ ही VFXs का गलत इस्तेमाल ना करे। तो आपके इस पर क्या ख्याल है? यह हमें comments में ज़रूर बताएं।
@ Manisha Vidhani