Brahmastra 2

एक successful एक्टर बनने के बाद अब एक्टर शाहरुख खान के जीवन में परिवार और दोस्तों से बढ़कर कुछ भी नहीं है और इस बात को एसआरके हर वक्त साबित करते हुए नजर आते हैं। यहां तक कि, फिल्म ब्रह्मास्त्र के दौरान भी शाहरुख ने ये साबित कर दिया था कि वो अपने दोस्तों के लिए कुछ भी कर सकते हैं। बात है ब्रह्मास्त्र की कास्टिंग की वक्त कि, मेकर्स फिल्म की सारी कास्टिंग कर चुके थे। अगर किसी कैरेक्टर के लिए कास्टिंग करना बाकी था तो वो कैरेक्टर साइंटिस्ट का था। प्रोड्यूसर करण जौहर को कुछ समझ नहीं आ रहा था तो उन्होंने सोचा कि, “चलो किसी दोस्त से ही फिल्म में कैमियो करवाया जाए”। जब करण ने एसआरके से बात की तो एसआरके ने इस कैरेक्टर को निभाने के लिए हां बोल दिया था। झटका तो शाहरुख को तब लगा जब करण ने बताया कि, फिल्म की बजट फ़िक्स्ड नहीं है, तो क्या शाहरुख फ्री में काम करना चाहेंगे? तो शाहरुख ने भी जवाब देते हुए कहा था कि, “दोस्तों के लिए तो जान भी हाजिर है” तो फिल्म में बिना फीस के काम करना कौन सी बड़ी बात है। लेकिन अब लगता है ब्रह्मास्त्र 2 में एसआरके फीस चार्ज करेंगे क्योंकि इस बार एसआरके एक important कैरेक्टर में जो नजर आने वाले हैं।

आज भी डायरेक्टर अयान मुखर्जी छोटी मोटी चीज़ों से डर जाते हैं लेकिन हद तो तब पार हो गया था जब फिल्म ब्रह्मास्त्र की सेट पर धमाका हो गया था और सभी को छोड़कर अयान सबसे पहले स्टूडियो से बाहर निकल कर भाग गए थे। बाद में सभी के सभी क्रू मेंबर्स और कलाकार स्टूडियो से बाहर निकल कर आये थे। फिल्म के प्रमोशन के वक्त जब एक्ट्रेस आलिया भट्ट ने पूछा गया था कि, क्या ब्रह्मास्त्र की सेट पर ऐसा कुछ हुआ था जो वो कभी नहीं भूल पाएंगी? तो आलिया ने जवाब दिया था कि, सेट पर हुई सारी incident उन्हें याद है, लेकिन जो धमाका हुआ था सेट पर वो उसे कभी नहीं भूल सकती हैं। हुआ ये था कि, अयान सभी को सबकी ड्यूटी बता रहे थे, उतने में एक गैस सिलेंडर फट गया था, जिससे डर कर अयान सबसे पहले स्टूडियो से भर निकल गए थे।

फिल्म ब्रह्मास्त्र की रिलीज के बाद सभी के मन में एक बात बहुत ज्यादा खटक रही थी और वो बात ये थी कि क्यों मेकर्स ने फिल्म में नासा यानि नेशनल एयरोनॉटिक्स एंड स्पेस एडमिनिस्ट्रेशन को हाइलाइट किया और भारत की इसरो यानी इंडियन स्पेस रिसर्च ऑर्गनाइजेशन को importance नहीं दिया था। जब मेकर्स के ऊपर ये आरोप लगाए जा रहे थे कि, वो पैसे के लिए नासा को प्रमोट कर रहे थे तो फिल्म के डायरेक्टर अयान मुखर्जी ने इस आरोप को झूठा साबित करते हुए कहा था कि, वो स्क्रिप्ट की जरूरत थी इसलिए उन्होंने एक्टर शाहरुख खान को नासा के साइंटिस्ट के रूप में प्रेजेंट किया था। अब इस बात में कितनी सच्चाई है ये तो खुद अयान ही जानते होंगे फिल्हाल audience तो ब्रह्मास्त्र 2 के इंतजार में बैठे हैं।

Chandan Pandit

 

 

Comment Your Thoughts.....

0 0 votes
Article Rating
Subscribe
Notify of
guest
0 Comments
Oldest
Newest Most Voted
Inline Feedbacks
View all comments

Related Post

DUNKI

Dunki

Travelling based फिल्मों में कहानी के description का बहुत importance होता है। यह फिल्म को एक extra dimension देता है और दर्शकों को एक ऐसा

Read More »
Rambo, tiger shroff,Bollygrad Studioz bollygradstudioz.com

Rambo

FBI undercover Agents की कहानी?   Joe Piston, FBI के सबसे celebrated अंडरकवर एजेंटों में से एक है।  डोनी ब्रास्को नाम का इस्तेमाल करते हुए,

Read More »

Singham Again

  Rohit Shetty और Ajay देवगन की जोड़ी में बनी फिल्में अकसर ही hit जाती है चाहे वह Golmaal Franchise हो या फिर Singham. Rohit

Read More »

Bollygrad Studioz

Get the best streaming experience

Contact Us

41-A, Fourth Floor,

Kalu Sarai, Hauz Khas,

New Delhi-16

 

011 4140 7008
bollygard.fti@gmail.com

Monday-Saturday: 10:00-18:00​