डायरेक्टर राजकुमार हिरानी के दिल के करीब अगर कोई एक्टर है तो वो आमिर खान हैं और आमिर ही कहीं ना कहीं लकी चार्म है हिरानी के लिए और ऐसा खुद हिरानी भी मानते हैं। फिल्म 3 इडियट्स की success के बाद मानो जैसे हिरानी ने ये ठान लिया हो कि, वो जब भी कोई फिल्म बनाएंगे उसमें वो आमिर को कास्ट करेंगे ही और अगर कास्ट नहीं कर पाए तो आमिर की कैमियो जरूर करवाएंगे। अब उड़ते उड़ते ये सुनने में आ रहा है कि, हिरानी फिल्म डंकी में आमिर को कैमियो करवाते हुए नजर आएंगे वो भी क्लाइमेक्स सीन को शूट करने वक्त । जब इसके बारे में हिरानी से पूछा गया था तो हिरानी ने सिर्फ इतना कहा कि, फिल्म से जोड़ी कोई भी announcement अगर उन्हें करना होगा तो वो खुद करेंगे। फिल्हाल अभी आमिर को लेकर कोई भी ऐसी बात नहीं है ये कहते हुए हिरानी ने अपनी बात को clear कर दिया था। फिर भी कहीं ना कहीं audience ये उम्मीद लगाए बैठे हैं कि, हिरानी फिल्म के जरिए audience को सरप्राइज दे सकते हैं।
हिरानी से कोई सरप्राइज मिले या ना मिले लेकिन ये बात तो पूरी तरह से कन्फर्म है कि, अगर फिल्म डंकी audience से नहीं connect कर पाई तो एक्टर शाहरुख खान की फिल्मी करियर में बहुत बड़ा डाउनफॉल देखने को मिल सकता है और ऐसा सिर्फ शाहरुख के साथ नहीं बल्की हिरानी के साथ भी हो सकता है। क्योंकि दर्शक हिरानी को मास्टरपीस बनाने वाले नाम से जानते हैं और अगर इस बार हिरानी मास्टरपीस बनाने में फेल हो गए तो सबके ऊपर कुछ न कुछ असर जरूर पड़ेगा। वही audience को एसआरके पर पूरा विश्वास है उन्हें लगता है एसआरके कुछ भी करने के लिए तैयार हो जाएंगे लेकिन हर हाल में फिल्म को एक मास्टरपीस बना कर ही रहेंगे ताकि हिरानी का उनपर भरोसा और भी ज्यादा मजबूत हो सके। फिल्हाल डंकी की शूटिंग को कुछ दिनों के लिए रोक दिया गया है लेकिन बहुत जल्द शूटिंग शुरू होगी ऐसा मेकर्स ने अपने इंटरव्यू में बताया था। हिरानी को सच में जल्द से जल्द शूटिंग शुरू करनी होगी वरना शूटिंग टाइम पर नहीं पूरा हो पाएगा।
डंकी फिल्म की शूटिंग को समय पर कैसे complete करनी है ये जिम्मेदारी तो सभी के ऊपर है, लेकिन जब फिल्म के टाइटल के बारे में हिरानी सोच रहे थे तो वो पूरी तरह से कंफ्यूज हो गए थे । फिर भी रिटर्न टिकट से डंकी नाम को उन्होंने फाइनल कर लिया था, लेकिन उसके बाद दिक्कत आई थी फिल्म के पोस्टर को लेकर। हिरानी को ये समझ नहीं आ रहा था कि, पोस्टर को कैसा रखा जाए ताकि audience को भी पोस्टर पसंद आए और पोस्टर को देखकर audience को फिल्म से रिलेटेड information मिल सकें। आखिरकार फिल्म की लोकेशन यानी सऊदी अरब की लोकेशन के हिसाब से हिरानी ने फिल्म के पोस्टर को डिजाइन करवाया था। अब audience को बेसबरी से इंतजार है तो फिल्म की रिलीज होने का ताकी audience की फिल्म को देखने की curiosity खत्म हो सकें।
Chandan Pandit