Gadar 3

आख़िरकार इतने दिनों के इंतज़ार के बाद फ़िल्म गदर 2 को रिलीज़ कर ही दिया गया। लेकिन एक्टर सनी देओल ने audience को impress करने का एक भी मौका नहीं छोड़ा था। Audience को तो सबसे ज्यादा मजा तब आया था जब सनी फिल्म में हैंडपंप को उखाड़ने वाले थे लेकिन वो हैंडपंप को नहीं उखाड़ पाये थे और कहीं ना कहीं audience को ऐसा महसूस हुआ था कि, मेकर्स उस सीन से audience की फीलिंग के साथ खेल रहे थे। लेकिन मेकर्स ने अब ये क्लियर कर दिया है कि भले ही सनी पाजी गदर 2 में नहीं उखाड़ पाए हैंडपंप लेकिन गदर 3 में जरूर सनी पाजी आप सभी को हैंडपंप के साथ और फिर भी कुछ बड़ा उखाड़ते हुए नजर आएंगे। जब मेकर्स से हैंडपंप के अलावा और किसी चीज को उखाड़ा जाएगा उसके बारे में पूछा गया था तो मेकर्स ने कोई जवाब नहीं दिया था। लेकिन मेकर्स ने बाद में ये जवाब दिया था कि audience को ज्यादा इंतजार नहीं करना पड़ेगा गदर 3 के लिए।

अब एक्ट्रेस अमीषा पटेल फिल्म गदर 2 के मेकर्स से लडने वाली हैं क्योंकि गदर 2 को देखने के बाद audience ने मेकर्स से complain किया थी कि, उन्होंने अमीषा को क्यों नहीं हाईलाइट किया गदर की तरह। लेकिन मेकर्स ने इस सवाल का जवाब देते हुए कहा था कि, वो स्क्रिप्ट की डिमांड थी इसलिए उन्होंने इस बार अमीषा को हाइलाइट नहीं किया था। मेकर्स को audience से डांट ना सुनना पड़े, इसलिए उन्होंने audience को ये बोल दिया था कि, वो कोशिश करेंगे गदर 3 में सारे एक्टर्स और एक्ट्रेस को उतनी ही importance देने की । लेकिन फिर भी अमीषा को शिकायत है मेकर्स से क्योंकि गदर 2 के प्रमोशन के लिए अमीषा ने अपनी जी जान लगा दिया था, फिर भी मेकर्स ने अमीषा को नजर अंदाज किया था। अब देखना ये है कि मेकर्स ने जो बोला है कि, वो अमीषा को हाईलाइट करेंगे गदर 3 में वो किस हद तक सच साबित होता है, क्योंकि बहुत जल्द गदर 3 की शूटिंग शुरू हो जाएगी।

लगता है डायरेक्टर अनिल शर्मा को दूसरी फ़िल्म मेकर्स का चस्का लग गया है । तभी तो उन्होंने फिल्म गदर 2 के रिलीज होते ही गदर 3 को लेकर अनाउंसमेंट कर दिया था। चस्का ऐसा कि अब अनिल गदर यूनिवर्स बनाना चाहते हैं ताकि वो गदर के नाम पर हर बार audience को कुछ नया और कुछ अनोखा दिखा सके। अनिल बहुत clever डायरेक्टर हैं वो अक्सर चाहते हैं कि, उनकी फिल्म को जितनी ज्यादा हो उतनी popularity मिले। अब देखना ये है कि अनिल जी ने जोश जोश में बोल दिया कि, वो भी अब गदर यूनिवर्स बनाएंगे तो क्या अब सच में ऐसा हो पाएगा। अनिल के साथ जब एक्टर सनी देओल ने भी इस बात पर मोहर लगा दिया था तब जाकर audience को ये विश्वास हुआ था कि, “सच में अनिल कुछ बड़ा करने वाले हैं”। ऐसे तो गदर 2 से audience को अनिल impress करने में कामयाब हो गए हैं लेकिन अब बारी है गदर 3 की।

Chandan Pandit

 

 

Comment Your Thoughts.....

0 0 votes
Article Rating
Subscribe
Notify of
guest
0 Comments
Oldest
Newest Most Voted
Inline Feedbacks
View all comments

Related Post

Mr. India

Mr. India-2

Kya aapne “AI software” ke andar jaan ho, aisa kabhi suna hai? Agar nahi, toh aaj hum aapko ek aisi kahani batane jaa rahe hai,

Read More »

Karan Arjun 2

Baat hai saal 1970 ki jab log apne apne kaamo mein busy the uss waqt logo ko bhagwan par jitna bharosa tha sayad hi science

Read More »
RRR, Ram Charan , Jr. NTR By Jyoti Arora bollygradstudioz.com

RRRR

मंगलोर की संन्धि से भी अंग्रेजों और मैसूर युद्ध समाप्त नहीं हो पाया दोनों पक्ष इस सन्धि को चिरस्थाई नहीं मानते थे। 1786 ई. में

Read More »

Bollygrad Studioz

Get the best streaming experience

Contact Us

41-A, Fourth Floor,

Kalu Sarai, Hauz Khas,

New Delhi-16

 

011 4140 7008
bollygard.fti@gmail.com

Monday-Saturday: 10:00-18:00​