Jab We Met 2

जो कुछ इंसान रियल में चाहता है, एक्चुअल में उसे वह मिलता है।

वैसे फिल्म जब वी मेट का यह डायलॉग शाहिद कपूर की जिंदगी में तो सच साबित नहीं हो पाया। क्योंकि उनकी करीना कपूर नाम की ट्रेन जो छूट गई। मतलब करीना और शाहिद का हो गया था ब्रेकअप।

उसके बाद इन दोनों‌ ने फिल्में तो नहीं की, बस एक दूसरे को अवॉइड ही किया।

पर अब जब वी मेट का सीक्वल आने के कुछ hints मिल‌ रहे हैं। दरअसल वैलेंटाइन डे के दौरान शाहिद को एक फैन ने पूछा था कि क्या वह इम्तियाज अली जैसे visionary director जिन्होंने जब वी मेट जैसी क्लासिक फिल्म बनाई, उनके साथ कोलैबोरेशन करने वाले हैं? तो शाहीद ने स्मार्ट बॉय कहते हुए वह बात वैसे ही अधूरी छोड़ दी।

इसका मतलब की फैंस करीना और शाहिद को एक साथ देखना चाहते हैं।

अब Once upon a time करीना और शाहिद एक दूसरे के प्यार में पूरी तरह से दीवाने थे। इन्हे इंडस्ट्री का अट्रैक्टिव कपल भी माना जा रहा था। 2003 से दोनों ने एक दूसरे को डेट करना शुरू किया और 4 साल तक यह दोनों डेट कर रहे थे। पर जब वी मेट की शूटिंग करते वक्त ही इन्होंने अपने रिलेशनशिप को full stop लगा दिया। जिसके बाद फैंस का दिल चूर हो गया। 

उसके बाद मैं अपनी फेवरेट हूं अंदाज में इंडस्ट्री में काम करने वाली करीना हमेशा दूसरों पर कमेंट्स करती रही, पर कभी भी उन्होंने शाहीद के बारे में बात नहीं की। 

पर उड़ता पंजाब फिल्म में यह दोनों नजर आए थे। तो इस फिल्म के लॉन्च के दौरान सबकी नज़रें सिर्फ इन पर ही थी। और स्टेज पर खड़े रहते वक्त शाहिद, बीच में आलिया भट्ट और फिर करीना कपूर इस तरह से यह लोग खड़े थे। जब एक रिपोर्टर ने शाहीद से पूछा कि सर जब वी मेट का सीक्वल आएगा क्या? जिस पर करीना के चेहरे का तो रंग उड़ गया। पर तभी शाहीद ने कहा, फिलहाल तो आप जब वी मेट डीवीडी पर अवेलेबल है, वह देख सकते हो। फिर करीना ने भी कहा कि, यह सब तो इम्तियाज अली डिसाइड करेंगे ना। पर शाहीद बीच में यह कह गए,कि अगर इसका सिक्वेल बनना होता, तो इससे पहले बना होता।

अब इतने साल का सीरियस रिलेशनशिप और उसके बाद ब्रेकअप की चोट, साफ साफ दिखाई दे रही थी। तो और क्या कहते बेचारे! 

देखते हैं अब इसका सीक्वल सच में आता भी है या नहीं।

 

Comment Your Thoughts.....

0 0 votes
Article Rating
Subscribe
Notify of
guest
0 Comments
Oldest
Newest Most Voted
Inline Feedbacks
View all comments

Related Post

Ganpath bollygradstudioz.com

Ganapath-part1

हमारी जिंदगी में एक mentor या फिर गुरु की बहुत अहमियत होती है। पर अफसोस, की आज के जमाने में सिर्फ teachers day पर ही

Read More »
sherkhan

Sherkhan

शेरखान फिल्म को लेकर मेकर्स अभी बहुत बिजी है, वो कोशिश कर रहे हैं कि जितना जल्दी हो वो मूवी को रिलीज कर दे ताकि

Read More »
Krrish 4,Directed by Rakesh Roshan. With Hrithik Roshan, Amitabh Bachchan, Nora Fatehi, Nawazuddin Siddiqui,Bollygrad Studioz bollygradstudioz.com

Bhool Bhulaiyaa 3

Kahani 2013 ki hai, jab Houston, Texas(ह्यूस्टन) ki rehne waali Emily Madonia ne Christmas ke mauke pe apni beti ko Disney ki Elsa Doll gift

Read More »

Bollygrad Studioz

Get the best streaming experience

Contact Us

41-A, Fourth Floor,

Kalu Sarai, Hauz Khas,

New Delhi-16

 

011 4140 7008
bollygard.fti@gmail.com

Monday-Saturday: 10:00-18:00​