Mission Raniganj

 

बॉलीवुड के खिलाड़ी अक्षय कुमार अपनी अपकमिंग बायोपिक Mission Raniganj के साथ पूरी तरह से तैयार है, जिसका टाइटल पहले कैप्सूल गिल रखा गया था और उसके बाद The Great Indian Rescue।

यह फिल्म रियल लाइफ हीरो जसवंत सिंह गिल की कहानी है,‌ जो‌ former additional chief mining engineer थे। जो coal माइन रेस्क्यू ऑपरेशन करने के लिए पूरी दुनिया में जाने जाते हैं। 

वैसे 2017 में ही इस फिल्म के डायरेक्टर टीनू सुरेश देसाई ने इस बायोपिक के बारे में जसवंत जी के परिवार से बात की थी, पर अनफॉर्चूनेटली 2019 में उनकी मौत हो गई।

और इसी के चलते टीनू और अक्षय ने तय किया कि वह फिल्म पर जोरदार तरीके से काम करेंगे। और यह बात अक्षय ने उनकी मौत के बाद सोशल मीडिया पर बता दी थी।

वैसे जसवंत गिल की बात करें तो, ‌वो एक नेशनल रिकॉर्ड होल्डर थे जिन्होंने लिमका बुक of रिकॉर्ड में भी अपना नाम शामिल कर लिया था क्योंकि मायनिंग में एक कामयाब और बढ़िया ऑपरेशन करने वाले वो पहले शख्स साबित हुए थे।

उन्होंने जो rescue ऑपरेशन किया, उसकी वजह से 16 नवंबर को रेस्क्यू डे के तौर पर मनाने का रिवाज शुरू किया गया।‌ 

उनकी याद में जसवंत गिल मेमोरीयल इंडस्ट्रियल सेफ्टी एक्सीलेंस अवार्ड शुरू किया गया जिसकी प्राइस 50000 रुपए से शुरू की गई।

तो ऐसी महान शख्सियत पर फिल्म बनाने का अक्षय और टीनू ने मन बना लिया।  

वैसे टीनू के साथ अक्षय ने इससे पहले रुस्तम नाम की ब्लॉकबस्टर फिल्म की थी और इसी की वजह से अक्षय को पहला नेशनल अवार्ड मिला था। 

इतना ही नहीं बल्कि टीनू और अक्षय रुस्तम के साथ-साथ स्पेशल 26 और बेबी में भी काम कर चुके हैं, तो यह biopic उनका चौथा कोलैबोरेशन है।

वैसे अक्षय ने इस फिल्म में इतने बड़े कैरेक्टर को निभाने के लिए 30 करोड़ फीस चार्ज की है।  अक्षय की साथ इसमें परिणीति चोपड़ा भी नजर आने वाली है‌। अक्षय के साथ यह‌ उनका सेकंड कोलैबोरेशन है। उन्होंने इस फिल्म में उनकी पत्नी का कैरेक्टर निभाया है और 3 करोड़ फीस ली है। 

सपोर्टिंग कास्ट की बात करें तो एक्टर कुमुद मिश्रा ने एक करोड़ और पवन मल्होत्रा ने 50 लाख रुपए लिए हैं। तो भोजपुरी एक्टर रवि किशन भी इसमें नजर आएंगे जिन्होंने 40 लाख फीस ली है।

तो 6 अक्टूबर को यह फिल्म रिलीज होने वाली है। देखते हैं फिल्म को किस तरह का रिस्पांस मिलता है।

Comment Your Thoughts.....

0 0 votes
Article Rating
Subscribe
Notify of
guest
0 Comments
Oldest
Newest Most Voted
Inline Feedbacks
View all comments

Related Post

Judwaa 3

Jab baat judwe logo ki hoti hai tab hamare dimaag mein aksar ye baat aati hai ki Judwa hai toh saari chize same hongi, feelings

Read More »

Singham Again

सोचिए आप अपने क्लास में जल्दी जा कर अपने बैठने के लिए एक सीट पर जा कर अपना बैग रख देते है, और जैसे ही

Read More »
Aashiqui 3, Directed by Anurag Basu,Kartik Aaryan, Jennifer Winget, Koushik Mahata, Sonia Birje,Bollygrad Studioz bollygradstudioz.com

Aashiqui 3

Thumbnail The true लव story आज की कहानी एक ऐसे अमर प्रेम की है जिसे रोकने की लाख कोशिशें की गईं, लेकिन कोई रोक नहीं

Read More »

Bollygrad Studioz

Get the best streaming experience

Contact Us

41-A, Fourth Floor,

Kalu Sarai, Hauz Khas,

New Delhi-16

 

011 4140 7008
bollygard.fti@gmail.com

Monday-Saturday: 10:00-18:00​