भाईजान हमारे बॉलीवुड के ऐसे सितारे है जिनके पास 100 करोड़ क्लब वाली 15 से ज़्यादा फिल्में है और अब हम सभी को है इनकी इस साल की सबसे बड़ी फिल्म टाइगर 3 का इंतज़ार और इसी बीच भाईजान पहुंचे एक पंजाबी फिल्म “मौजे ही मौजा” के ट्रेलर लॉन्च पर as chief guest बनकर और जब वहा उनसे हाल ही में hit हुई पंजाबी फिल्म Carry on Jatta 3 के बॉक्स ऑफिस पर 100 करोड़ कमाने पर पूछा गया तब भाईजान ने बड़े ही प्यार से कहा की 100 करोड़ मार्क अब बॉटम लाइन बन गई है क्योंकि अब फिल्में 400, 500 और 600 करोड़ की कमाई करने वाली है क्योंकि अब लोग एक बार फिर से थियेटर्स में जा रहे है और ये सिर्फ पंजाबी फिल्म इंडस्ट्री के लिए ही नहीं है बल्कि मराठी फिल्में भी अब अच्छा कमा रही है और आगे उन्होंने कहा की किसी भी फिल्म के लिए 100 करोड़ कमाना बड़ी बात नहीं है, फिल्म के लिए बॉटम मार्क 1000 करोड़ का होना चाहिए।
भाई के ये बात काफी सही भी है क्योंकि फिल्म इंडस्ट्री ने साल 2022 में Covid के बाद की पहली बॉक्स ऑफिस wave dekhi और अब ये साल 2023 दूसरी box office wave लाया है, जिसमें बड़ी बड़ी फिल्में 500 करोड़ से कम का तो नाम ही नहीं ले रही और भारत के बाहर भी हमारी फिल्में काम कर रही है और सुपर हिट हो रही है। इस साल स्पाई यूनिवर्स की पठान आई और उसने साल की शुरुआत में ही 1000 करोड़ की कमाई कर ली और अब शाहरुख की ही जवान 1000 करोड़ के आसपास पहुंच गई है और उसके बाद है Thalapathy विजय की Leo, और इस फिल्म से भी रजनीकांत sir ki जेलर की तरह 500 करोड़ से ज़्यादा की कमाई की उम्मीदे है और फिर दिवाली पर इन सभी फिल्मों के रिकॉर्ड तोड़ेंगे भाईजान अपनी टाइगर 3 के साथ, जिसे मिल रहा है 10 दिनों का लॉन्ग वीकेंड, और जिसमें काफी सारे X फैक्टर्स है, और अब भाई की ये बात सुनकर तो ऐसा लग रहा है की भाई अपनी फिल्म के लिए 1000 करोड़ से भी ज़्यादा की कमाई करने का सोच रहे है।
साथ ही टाइगर 3, अपने ही यूनिवर्स की पठान से भी ज़्यादा ki कमाई करने वाली है, क्योंकि पठान को तो as stand alone film announce किया गया था लेकिन टाइगर 3 के हाल में आए पोस्टर में लिखा है, “following the events of War and Pathan” और सिर्फ ये एक लाइन ही फिल्म देखने की एक्साइटमेंट को बढ़ा देती है और इतना ही नही इस फिल्म से War 2 और Tiger vs Pathan की हिंट मिलेगी और क्लाइमैक्स में Jr NTR की भी एंट्री होगी, जो इस बार War 2 के विलन है, इसलिए ये फिल्म स्पाई यूनिवर्स के लिए मार्वेल की Avengers: The Age of Ultron की तरह काफी अहम है, जहां नया विलन और नया हीरो दोनों ही सामने आने वाले है।
तो आपका इस पर क्या कहना है? ये हमें कॉमेंट्स में जरूर बताइएगा।
@ ManishaVidhani