तो ऑडियंस, जवान जैसी मास मसाला फिल्म के शोर में आप यह तो नहीं भूल गए ना कि, फुकरे गैंग आ रही हैं, फुकरेपंती करने के लिए। और हमें उनकी फिल्म हर हाल में देखनी है क्योंकि “यह पारिवारिक फिल्म” है।(dialogue)।अरे, ऐसा हम नहीं बल्कि Fukrey 3 फिल्म के पंडित जी यानी पंकज त्रिपाठी जी कह रहे हैं।
वैसे फिल्म देखने के लिए हमें पहले करनी होगी एडवांस बुकिंग। जो कि इस रविवार को शुरू हो चुकी है।
वैसे एक बुकिंग प्लेटफार्म ने ऑफर दिया है कि 200 रुपए का टिकट खरीदो और उस पर ₹100 का इंस्टेंट डिस्काउंट ले लो, पर उसके लिए फुकरे 3 का वाउचर लेना पड़ेगा।
और यह वाउचर तब तक वैलिड होगा, जब तक यह फिल्म थिएटर में है। अब इस मूवी वाउचर का एक कोड होगा, जो बुकिंग्स ओपन होने के बाद एक ही बार एप्लीकेबल होगा।
वैसे इस बार एडवांस बुकिंग के लिए भी और भी काफी अच्छे ideas इस्तेमाल हो सकते है।
जैसे फिल्म फुकरे रिटर्न के दौरान एक बंपर ऑफर दी गई थी कुछ बुकिंग प्लेटफार्म्स पर। जैसे कि एक टिकट पर दूसरा टिकट फ्री। पर इसके लिए कुछ कंडीशंस भी रखी गई थी। क्योंकि आखिर में तो यह बिजनेस है।
वैसे एक्सेल इंटरटेनमेंट यानी कि फरहान अख्तर के प्रोडक्शन हाउस ने फैंस को एक सरप्राइस दिया है, जैसे की आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस प्लेटफार्म के जरिए आप अपने फेवरेट कैरक्टर चूचा से इंटरेक्ट कर सकते हैं। अब चूचा यानी की एक्टर वरुण शर्मा का कैरेक्टर जो की सुपर से भी ऊपर है।
तो एक आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस चैट बोर्ड बनाया गया है। और AI टेक्नोलॉजी के जरिए फिल्म के इस यूनिक कैरेक्टर की अच्छी खासी मार्केटिंग प्रोडक्शन हाउस ने की है।
अब सभी को पता है कि, इस फिल्म का एक ग्लोबलफैन बेस है और किसी को मद्देनजर रखते हुए इंडिया के साथ-साथ लंडन, न्यूयॉर्क जैसी कई सारी जगहों के स्ट्रीट्स पर फिल्म के कॉमेडी एंटरटेनर्स प्रमोशन कर रहे हैं।
वैसे हर बार इनके प्रमोशन ने इनका फायदा ही कराया है। देखते हैं इस बार इस प्रमोशन का इन्हें क्या फल मिलता है।