Jawan 2

King khan शाहरुख खान की फिल्म जवान को रिलीज हुए सिर्फ 16 दिन ही हो गए हैं, पर इन 16 दिनों में पता नहीं कितनी फिल्मों की आवाज टाइट हो चुकी है। और इस चक्कर में पता नहीं कितनी फिल्में चार कदम पीछे भाग गई है, जवान के डर से।

अब जवान ने हर एक एलिमेंट के साथ हमारा दिल खुश कर दिया है, उसे कोई क्या कर सकता है। 

हां, पर एक बात अभी तक दिल को खाए जा रही है कि विजय थलपती की झलक हमें क्यों देखने नहीं मिली? और फिल्म देखने के बाद मानो सबके प्रेडिक्शन्स वाले गुब्बारे की हवा ही निकल गई थी। 

पर कोई बात नहीं, हर चीज का एक सही समय होता है। 

तो जैसे जवान में शाहरुख एक पुलिस ऑफिसर के कैरेक्टर में नजर आ रहे हैं, उसी के साथ इस फिल्म के डायरेक्टर एटली कुमार विजय का कोई कनेक्शन दिखा सकते हैं।

जैसे एटली कुमार की ही फिल्म थेरी के साथ इसका कनेक्शन हो सकता है, जिसमें विजय नजर आए थे एक आईपीएस के रूप में। तो शायद इस आईपीएस ऑफिसर का एसआरके के पुलिस कैरक्टर से कोई कनेक्शन हो।

और शाहरुख खान और विजय का एक साथ जबरदस्त सीक्वेंस भी हमें नजर आ सकता है। जैसे पठान में पठान और टाइगर नजर आए थे, तो ऐसा ही कुछ जवान 2 में भी देखने को मिल सकता है, जहां यह दो ग्लोबल सितारे एक दूसरे की मदद करते हुए नजर आए।

वैसे एटली कुमार की किसी भी फिल्म का आज तक सीक्वल नहीं बना, पर जवान के जरिए बनने जा रहा है, जहां पर यह इंटरकनेक्शन दिखाना फिल्म का क्रेज सौ गुना बढ़ा देगा।

वैसे यह कनेक्शन तो बन सकता है, पर एक्ट्रेस प्रियमणि जो जवान में एसआरके की गर्ल आर्मी में नजर आई थी, उन्हें बड़ी तमन्ना है विजय के साथ काम करने की और वह बार-बार एटली को कहे जा रही है कि, कुछ तो ऐसा लिखो जिसमें मैं विजय सर के साथ काम कर सकूं। एटली ने भी उन्हें हां बोलकर रोक दिया है। हो सकता है कि प्रियामणि के साथ विजय का कोई कनेक्शन दिखाया जाए।

वैसे एक तरफ एटली ने कहा है कि वह सीक्वल पर काम करना शुरू कर देंगे, पर दूसरी तरफ उन्होंने यह भी कहा है कि, वह सीक्वल पर काम करने‌ की जल्दबाजी नहीं करेंगे। 

हां, पर उन्होंने अपनी राइटर्स टीम को काम पर लगा दिया है और जल्द से जल्द अच्छी से अच्छी स्क्रिप्ट बनाने के लिए भी कहा है ताकि वह शाहरुख खान से इस बारे में बात कर सके।

So let’s wait for this film!

 

 

Comment Your Thoughts.....

0 0 votes
Article Rating
Subscribe
Notify of
guest
0 Comments
Oldest
Newest Most Voted
Inline Feedbacks
View all comments

Related Post

Mirzapur - 3 Pankaj Tripathi, Ali Fazal, Bollygrad Studioz bollygradstudioz.com

Mirzapur-3

UP, jaha pe haath जोड़े aur aastha me doobe log hai, toh wahi usi haathon me A.K-47 lekar ghumne waale criminals bhi bahut hai aur

Read More »
Jawan , Shahrukh Khan. bollygradstudioz.com

Jawan

kahani mai Leader apna naam Aarav rakh kar Abhimanyu ghar mai rehne lagta hai. Aadhi raat ko jab vo College mai RDX khojne jata hai

Read More »
singham again

Singham Again

Singham के 10 साल पुरे होने पर, Ajay ने कहा था की “Singham सिर्फ एक नाम नहीं है, एक जज़्बा है, emotion है, एक सलाम

Read More »

Bollygrad Studioz

Get the best streaming experience

Contact Us

41-A, Fourth Floor,

Kalu Sarai, Hauz Khas,

New Delhi-16

 

011 4140 7008
bollygard.fti@gmail.com

Monday-Saturday: 10:00-18:00​