Tiger 3

Tu Tu Tu Tutu Tara…. Or aa Raha Hai Tiger On Mission Dobarah”(song style)

अरे भाई ऐसे ही टाइगर के आने की खुशी में भांगड़ा होगा, पटाखे फोड़े जाएंगे और टाइगर 3 का रॉकेट आसमान में पहुंचेगा। 

वैसे पटाखों से याद आया, फिल्म दिवाली पर रिलीज हो रही है। अब टाइगर तो दोबारा मिशन पर आ रहा है, पर सलमान खान के लिए भी यह एक मिशन ही है, यह टेस्ट करने का की, दिवाली पर भी उनकी फिल्में हिट होती है और कितनी कमाई करती है। क्योंकि अभी तक तो वो ईद को ही लॉक करते आए हैं, जो उन्हें अनगिनत ईदी दे चुकी है। तो अब दिवाली को भी टेस्ट कर लेते हैं। 

वैसे दिवाली पर रिलीज हुई सलमान की फिल्में भी हिट हो चुकी है, जैसे की सलमान और सोनम कपूर की फिल्म प्रेम रतन धन पायो और फिल्म हम साथ साथ हैं। इसके साथ-साथ मिस्टर एंड मिसेस खन्ना, जान ए मन, कुछ कुछ होता है। हां, कुछ कुछ होता है यह तो शाहरुख की फिल्म थी, पर इसमें सलमान का केमीयो भी था। और वैसे भी, सक्सेस हो या क्रेडिट, जो शाहरुख का है, वह उनके भाई सलमान का भी है।

तो टाइगर 3 भी दिवाली पर कमाई करने में कोई कसर नहीं छोड़ेगी। और तोडेगी जवान और ब्रह्मास्त्र के भी रिकॉर्ड्स। 

अब जवान और ब्रह्मास्त्र इसीलिए क्योंकि कंपैरिजन या मुकाबला भी टक्कर के लोगों से करना चाहिए ना।

खैर, यहां पर हम वीएफएक्स की बात करने वाले हैं। डायरेक्टर अयान मुखर्जी की ब्रह्मास्त्र 2022 में आई और उसने दिखा दिया की वीएफएक्स कैसे इस्तेमाल किए जाते हैं। ‌ फिर जवान में भी वीएफएक्स का तड़का देखने मिला, पर वीएफएक्स की असली दावत तो टाइगर ही देगा। 

ऐसा कहा जाता है की, टाइगर 3 के जो वीएफएक्स हैं, उनके हिसाब से टाइगर 3 के एक्शन सीक्वेंसेंस सोचे गए हैं। मतलब जनरली कैसे होता है कि,शॉर्ट शूट किया जाता है, फिर उसकी एडिटिंग होती है, फिर उसके हिसाब से वीएफएक्स ऐड किए जाते हैं। पर इस बार वीएफएक्स को मद्देनजर रखते हुए शॉर्ट्स को डिजाइन किया गया है।  समझने वाली बात सिर्फ यही है कि, शॉर्ट्स को प्रीविजुलाइज किया गया है।

वैसे वीएफएक्स शॉर्ट्स की भी कोई कमी नहीं होगी। ऊपर से एचडी वीएफएक्स शॉट्स होंगे। अब एचडी मतलब हाई डेफिनेशन, जिसका रेजोल्यूशन काफी बढ़िया होता है। 

अब वीएफएक्स शॉर्ट्स में ब्रह्मास्त्र ने हीं रिकॉर्ड बनाया था, जहां पर बाहुबली भी पीछे थी। 

जैसे ब्रह्मास्त्र में अलग-अलग टेक्नोलॉजी इस्तेमाल की गई, जिसे देखकर सब लोग इंस्पायर्ड हो गए। उसके बाद जवान ने भी बढीया विजुअल एक्सपीरियंस दिया।

पर रिलीज हुई फिल्म के बाद आने वाली फिल्म हमेशा एडवांस्ड टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल करती रहती है। तो टाइगर 3 में भी वैसा ही होगा और उसके बाद war 2 के डायरेक्टर अयान मुखर्जी नई टेक्नोलॉजी लाएंगे, जिसे स्टेजक्राफ्ट कहते है। तो यह टेक्नोलॉजी- टेक्नोलॉजी खेल होता रहेगा।

बस हमें यही याद रखना है कि, टाइगर आएगा और सबको खा जाएगा।

 

 

Comment Your Thoughts.....

0 0 votes
Article Rating
Subscribe
Notify of
guest
0 Comments
Oldest
Newest Most Voted
Inline Feedbacks
View all comments

Related Post

BAAGHI 4

BAAGHI 4

ऐसा लगता है की Tiger Shroff के fans उनकी नई film “Baaghi 4” के लिए बिलकुल भी excited नहीं है. एक fan ने Tiger को

Read More »
Jawan

Jawan

फिल्मो की दुनिया से लग भाग गायब हो चुके एक्टर सैफ अली खान को लगता है कि, “अब वो बूढ़े हो चले हैं” क्योंकि अब

Read More »
Satyaprem ki katha

Satyaprem ki Katha

फिल्म सत्यप्रेम की कथा 29 जून को रिलीज हुई। फिल्म में कार्तिक आर्यन और कियारा आडवाणी लीड रोल में नजर आए हैं। फिल्म ने बॉक्स

Read More »

Bollygrad Studioz

Get the best streaming experience

Contact Us

41-A, Fourth Floor,

Kalu Sarai, Hauz Khas,

New Delhi-16

 

011 4140 7008
bollygard.fti@gmail.com

Monday-Saturday: 10:00-18:00​