इस Socking वजह से Audio Launch हुआ Cancel?
पिछले कुछ वक्त से Thalapathy Vijay की अपकमिंग मास एक्शन फिल्म Leo का ऑडियो लॉन्चिंग इवेंट फिल्मी दुनिया की खबरों में बना हुआ था, ये इवेंट आने वाली 30 तारीख को चेन्नई में होने वाला था, जहा 200 से ज़्यादा fans को passes देने के लिए विजय की टीम ने तैयारिया की हुई थी और कल तो चेन्नई के स्टेडियम से इस इवेंट की तैयारियां होने वाला वीडियो भी सामने आया था लेकिन आज फिल्म के प्रोड्यूसर्स Seven Screen Studios ने ऑफिशियली अनाउंस किया है की ये इवेंट कैंसल हो गया है, लेकिन उन्होंने इस इवेंट के कैंसल होने के पीछे जो रीजन बताया है वो कन्वेंशनल या valid नहीं लग रहा है।
Leo के प्रोड्यूसर्स ने अपनी इस पोस्ट में बताया है की ये ऑडियो लॉन्च passes की ज़्यादा डिमांड्स और सेफरी reasons की वजह ss cancel हुआ है, जो एक काफी inappropriate excuse है। साथ ही उन्होंने ये भी बताया है की वो fans से इंगेजमेंट बढ़ाने के लिए उन्हें लगातार अपडेट्स देते रहेंगे और इसके आगे उन्होंने एक नोट करके लिखा है की उन्होंने ये इवेंट किसी भी political pressure या ऐसे किसी और reasons की वजह से कैंसल नही किया है। अब उनकी ये नोट हम सबका ध्यान खींच रही है क्योंकि कुछ वक्त पहले ऐसी खबरें आ रही थी की Leo कि टीम को ऑडियो लॉन्चिंग इवेंट के लिए परमिशन नही मिली थी और साथ ही हम सब ये भी जानते है की फिल्म में काफी ज़्यादा स्मोकिंग और अल्कोहल consumption किया गया है, और फिल्म गाने को भी UA सर्टिफाइड किया गया है, और फिल्म के ट्रेलर को भी किया जा सकता है। साथ ही साउथ इंडियन सिनेमा में पॉलिटिकल प्रेशर रहता है, ये बात किसी से छुपी नहीं है, और यहां भले ही फिल्ममेकर्स ने ये बताया है की उन पर कोई ऐसा प्रेशर नहीं है लेकिन उन्होंने को passes की ज्यादा डिमांड और सेफ्टी reasons बताएं है वो valid नहीं है, अब असली वजह क्या है, ये तो प्रोड्यूसर्स ही जानते है, लेकिन जो fans Thala से मिलने के सपने देख रहे थे, उनके वो सपने टूट जायेंगे।
Leo के लिए ये एक बुरी अपडेट कही जा सकती है क्योंकि जहां leo के back to back आए पोस्टर्स ऑडियंस को grasp नही कर पा रहे थे, वहीं ये ऑडियो लॉन्चिंग इवेंट ही प्रमोशन का एक काफी अच्छा जरिया था लेकिन अब वो भी कैंसल हो गया है, और बीच में ये भी खबरे आ रही है की प्रोड्यूसर्स इस इवेंट की मलेशिया में करने का प्लान बना रहे है, यानी की out of the country, और फिर उसे हर लैंग्वेज के broadcast किया जायेगा।
अब आगे क्या होगा ये तो वक्त ही बताएगा, लेकिन 19 अक्टूबर पर आ रही लोकेश कांगराज की डायरेक्ट की और लिखी हुई इस फिल्म के लिए सभी एक्साइटेड है, और ये फिल्म इस साल की बेस्ट तमिल फिल्म बनने का पोटेंशियल भी रखती है।
तो आपका इस पर क्या कहना है? ये हमें कॉमेंट्स में जरूर बताइएगा।
@ Manisha Vidhani