जब सूर्यवंशी के climax से यह पता चला कि सिंघम का part 3 आने वाला है, तो सिंघम के सारे ही fans इस news को ले कर काफी excited थे। भले ही सिंघम का part 3, part 2 के आने के 10 सालों बाद आ रहा है फिर भी fans इसे ले कर fully excited है। लेकिन क्यों? तो उसके पीछे कई वजहें है, सबसे पहले तो यह कि सिंघम cop universe का पहला super cop है और उसकी popularity बड़ो से ले कर बच्चों तक है, और इस ओर बने little singham cartoon ने सिंघम के नाम को built करने में और भी मदद की है। दूसरी वजह यह है, अजय देवगन, जिन्होंने सिंघम किरदार को next level तक पहुँचाया है। तीसरा है, इस franchise का action, अब जहां इंडिया के best एक्शन director रोहित शेट्टी और best एक्शन actor अजय होंगे वहां action तो high level का होगा ही न! और अब bholaa के बाद तो अजय से action को ले कर उम्मीदें और भी बढ़ गई है, क्योंकि वह action के लिये एक नया approach ले कर आए है। उसके बाद इस फ़िल्म की perfect casting, best dialogues और iconic scenes ने इसे और भी यादगार बनाया है और lastly fans अजय देवगन और जैकी श्रॉफ का आमना सामना देखने के लिये काफी excited है।
इसके साथ ही सिंघम अगेन में बाजीराव सिंघम का सामना सबसे बड़े terrorist और इस्लामी group चलाने वाले ओमार हाफ़िज़ से होने वाला है, जिसका किरदार प्ले कर रहे है जैकी श्रॉफ, जिसका सिर्फ एक ही मकसद है, लोगों को इस्लाम की तरफ खींचना और हिंदुस्तान के खिलाफ भड़काऊ भाषण देना और साज़िशें रचना। ओमार हाफ़िज़ को हमने अक्षय कुमार की सूर्यवंशी में देखा था, जिसका किरदार जैकी श्रॉफ play कर रहे है, जो इस किरदार के लिये best भी है। लेकिन क्या आप जानते है कि ओमार हाफ़िज़ का किरदार किस real terrorist से inspired है? तो वह है, Hafiz Muhammad Saeed। जो Islamist militant organization Lashkar-e-Taiba का founder है। साथ ही 2008 में हुए मुम्बई attacks के पीछे भी इसीका हाथ है। April 2022 में उसे 31 सालों की जेल हुई लेकिन जब इंडिया ने उसकी custody की मांग की तो पाकिस्तान ने मना कर दिया। और इसका नाम अमेरिका की block list में भी है। हालांकि, सिंघम अगेन में ओमार हाफ़िज़ का किरदार fictional है, लेकिन ओमार की काफी सारी बातें Hafiz Saeed से मिलती है, और बहोत कुछ मिलता हुआ सिंघम अगेन में भी नज़र आएगा। साथ ही ओमार का पंगा अब जब बाजीराव सिंघम से हो गया है, तब उसका बच पाना मुश्किल है, जो ओमार जैसे आंतकी का अंत कर के ही रहेगा। अब फिल्म में इस रीयल स्टोरी में क्या twist आते है, ये देखना काफी दिलचस्प होने वाला है।
तो आपका इस पर क्या कहना है? ये हमें कॉमेंट्स में ज़रूर बताएं।