Kalki 2898 AD

Kalki को “Dune की cheap copy” कहा जा रहा है, लेकिन हम इस बात से इतना सहमत नही करते, भले ही Dune ki तरह Kalki भी distant future में है, दोनों में रेगिस्तान की काफी अहमियत है और दोनों में ही हाई लेवल technology दिखाई गई है, लेकिन इन दोनों ही movies को जो बात अलग बनाती है वो है Kalki का mythology touch, जो Dune में नही है, और ना ही Dune में अच्छाई और बुराई वाली थीम है, हां, ये थीम Star Wars की जरूर है, लेकिन Star Wars का प्लॉट काफी अलग है, तो हम ये कह सकते है की Kalki पर Dune और Star Wars का influence है, और इन दोनों ही फिल्मों की mix highlights glimpse में नज़र आई है

और डायरेक्टर नाग अश्विन ने भी कई बार Star Wars का नाम comic con के panel interview के दौरान लिया था, जहां पर अमिताभ बच्चन जी को छोड़ कर सारी कास्ट मौजूद थी, जो अपनी खराब हेल्थ की वजह से नही जा पाए थे लेकिन इस फिल्म का mythology से कनेक्शन इसे hollywood की हर मूवी से अलग बनाता है।

ये mythology connection इस film को यंग जेनरेशन के साथ साथ old generation को अट्रैक्ट करने में भी मदद करेगा क्योंकि जब भी superhero movie या sci-fi movie की बात होती है तो हमारे पेरेंट्स उन फिल्मों में इतना इंटरेस्ट नहीं लेते है, लेकिन अगर हम उन्हें ये टीजर दिखाते हुए कहे की इसमें भगवान विष्णु के कल्की अवतार की स्टोरी है, और बच्चन साहब अश्वस्थामा के रोल में होंगे तो ये दोनों बातें सुनकर उन्हें भी फिल्म की स्टोरी जान ने में interest होगा की क्या होगा कलयुग के अंत में, या कैसे ख़तम होगी दुनिया, पर उनकी उम्मीदें आदि पुरुष की तरह ना टूटे तो अच्छा होगा।

इसके साथ ही जब भी कोई superheroes वाली sci-fi movies बनती है, तो उसमें dialouges को साइड कास्ट कर दिया जाता है, और VFXs और CGI पर ज़्यादा फोकस किया जाता है, लेकिन हम ऑडियंस जो देखती है और जो सुनती है उन दोनो के साथ ही कनेक्ट हो है, इसलिए अगर प्रभास की कल्की 2898 AD को होना है successful तो ध्यान देना होगा अपनी dialogue writing पर, नही तो इस फिल्म का भी अंजाम होगा आदिपुरूष जैसा, जो काफी बुरा था। तो वहीं अगर इस फिल्म के dialogues star plus पर आई महाभारत और Marvel’s की movies की तरह दमदार हुए, तो ये फिल्म काफी अच्छा परफॉर्म करेंगी, क्योंकि star plus पर आई महाभारत best mythological series है तो Marvel’s की movies best sci-fi movies, और अगर इन दोनों का combination Kalki में नज़र आया तो फिल्म trolling से बच जायेगी।

तो आपका इस पर क्या कहना है? ये हमें कॉमेंट्स में ज़रूर बताएं।

Comment Your Thoughts.....

0 0 votes
Article Rating
Subscribe
Notify of
guest
0 Comments
Inline Feedbacks
View all comments

Related Post

Salaar

अब हम सबको पता है ना कि आईकॉनिक actors प्रभास और पृथ्वीराज सुकुमारन उनकी फिल्म सलार के साथ एक साथ काम कर रहे हैं। जिसे

Read More »

KGF 3

पूरी दुनिया में इंडियन सिनेमा का डंका बजाने वाली दो फिल्में KGF aur Pushpa के lead actors Allu Arjun and Yash को आज पूरी दुनिया

Read More »
thalapathy 68

Thalapathy 68

एक्टर विजय थलापति ने confirm कर दिया है कि, वो फिल्मो की दुनिया को हमेशा के लिए छोड़कर politics में शामिल होने वाले है, लेकिन

Read More »

Bollygrad Studioz

Get the best streaming experience

Contact Us

41-A, Fourth Floor,

Kalu Sarai, Hauz Khas,

New Delhi-16

 

011 4140 7008
bollygard.fti@gmail.com

Monday-Saturday: 10:00-18:00​

Get Connected