Singham Again

जब कोई इम्मान्दर officer सच की तह तक जाने के लिए और लोगों को इंसाफ दिलाने के लिए अपनी जान तक को ख़तरे में डाल देता है, तब उसकी इस इम्मानदारी और बहादुरी के कई powerful और corrupt लोग दुश्मन बन जाते है और किसी भी हाल में उसे उन्हीं लोगों के बीच नीचा दिखाने की कोशिश करते है, जो उसे hero मानते है। और ऐसा ही होने वाला है सिंघम अगेन में सिंघम के साथ। जैसा कि हम जानते है कि सिंघम इस बार ओमार हाफ़िज़ का काम तमाम करने undercover mission पर जाएगा, तो उसकी गैर मौजूदगी में इन आतंकवादियों से मिले हुए politicians सिंघम का नाम खराब करने की कोशिश करेंगे और लोगों को यह बताएंगे कि सिंघम गया तो मिशन पर था लेकिन पैसों की लालच में आकर उसने अपने देश को बेच दिया। साथ ही वो लोग सिंघम के खिलाफ सबूत भी पेश करेंगे, जिसे देख जो लोग सिंघम को अपना hero मानते थे वहीं उन्हें ग़दार मानेंगे। लेकिन सिंघम का शक के घेरे में आना सिंघम्बकी एक साज़िश भी हो सकती है, जिससे वह दुश्मनों को यह दिखाएगा की वह उनकी तरफ है लेकिन असल में वो उनके लिए जाल तैयार कर रहा होगा, जिसमें वो आंतकी फंस जाएंगे और सिंघम का ओमार तक पहुँचने का रास्ता साफ हो जाएगा मतलब सिंघम इस बार double game खेलेगा। लेकिन क्या वो लोगों के बीच फिर से वहीं विश्वास ला पायेगा? यह तो हमें film देखकर ही पता चलेगा। वैसे भी आजकल ईमानदार एजेंट्स या पुलिस वालों को गद्दार बनाने वाला कॉन्सेप्ट काफी ट्रेंडिंग भी है, जैसे हमने spy universe में भी देखा है, टाइगर को बाघी एजेंट माना जाता है, तो वहीं पठान को तो गद्दार ही माना गया और अब टाइगर 3 में टाइगर को भी पूरी दुनिया के सामने अपनी बेगुनाई साबित करनी पड़ रही है, तो cop हो या spy universe, ये कॉन्सेप्ट तो आएगा भी और fans को पसंद भी आएगा।

साथ ही सिंघम रिटर्न्स में करीना ने सिंघम की गर्ल फ्रेंड का रोल प्ले किया था, और अब possibilities ऐसी है की इस फिल्म में सिंघम और अवनी की शादी कराई जा सकती है, और पिछली बार की तरह इस बार भी करीना एक सपोर्टिव गर्ल फ्रेंड का रोल प्ले करेंगी, जो सिंघम की स्ट्रेंथ बन कर उसके साथ चलती है। साथ ही करीना सिर्फ रणवीर के साथ ही पहली बार काम नही करने वाली बल्कि दीपिका पादुकोण के साथ भी ये उनकी पहली फिल्म होगी, जो इस फिल्म के सुपर लेडी कॉप के रूप में कैमियो करने वाली है, अब इन दोनो को साथ में स्क्रीन टाइम मिलता है या नही ये तो देखने वाली बात होगी लेकिन फिलहाल फिल्म के शुभ मुहूर्त के बाद इस फिल्म को हैदराबाद के रामोजी फिल्म सिटी में किया जा रहा है शूट। साथ ही करीना के किरदार को भी टाइगर 3 की जोया से कंपेयर कर सकते है, जो भले ही कॉप या spy नही है, पर जोया की तरह सिंघम की स्ट्रेंथ तो है।

ये फिल्म 15 अगस्त, 2024 को आने वाली है और अल्लू अर्जुन की एक्शन फिल्म पुष्पा 2 से करने वाली है क्लेश।

तो आपका इस पर क्या कहना है? ये हमें कॉमेंट्स में ज़रूर बताएं।

Comment Your Thoughts.....

0 0 votes
Article Rating
Subscribe
Notify of
guest
0 Comments
Oldest
Newest Most Voted
Inline Feedbacks
View all comments

Related Post

KRRISH 4

Krrish 4

क्रिश 3 फिल्म हर angle से परफेक्ट थी फिर वो चाहे उसकी कहानी हो या फिल्म से जूडी हर छोटी से छोटी चीज़। जब विलेन

Read More »
Rambo, tiger shroff,Bollygrad Studioz bollygradstudioz.com

Rambo

Operation Opera मे शामिल हर member को ये बता दिया था की इस operation मे जिंदा बचने की कोई गारंटी नहीं है। यह कहानी है

Read More »
Sooryavanshi 2 , Akshay Kumar , By Pratima Ratwani, bollygradstudioz.com

Sooryavanshi 2

1998 woh saal tha jab mashoor star Salman ka sabse mashoor blackbuck killing case samne aya tha. Yeh case sabhi news channels capture kar rahe

Read More »

Bollygrad Studioz

Get the best streaming experience

Contact Us

41-A, Fourth Floor,

Kalu Sarai, Hauz Khas,

New Delhi-16

 

011 4140 7008
bollygard.fti@gmail.com

Monday-Saturday: 10:00-18:00​