Kalki 2898 AD

600 करोड़ की फिल्म, मैथोलॉजी का कनेक्शन, प्रभास, हाई वीएफएक्स, अगर ऐसा सब हम बोले ना तो याद आती है सिर्फ एक ही मूवी की, जो है, आदि पुरुष लेकिन हम यहां आदि पुरुष की बात नहीं कर रहे हैं हम यहां बात कर रहे हैं कल्की 2898 एडी की जिस फिल्म ने सबको हिला कर रख दिया है। प्रभास से जो एक्सपेक्टेशन, जमीन के 6 फुट नीचे तक दब गई थी, उसे सातवें आसमान पर पहुंचा दीया है क्योंकि इस छोटे से टीजर ने हमें काफी कुछ दिखा दिया और एक बात तो तय है कि यह जो एक्सपिरिमेंट किया गया है, डिस्टोपियन फ्यूचर को लेकर काफी भयंकर है। माइथोलॉजी प्लस science fiction plus Prabhas plus Deepika plus Amitabh Bachchan प्लस Nag Ashwin ka direction, इन सभी चीजों को अगर मिलाया जाए तो एक काफी अच्छा प्रोडक्ट निकल कर आएगा और यह इसलिए भी अच्छी बात है क्योंकि कहीं ना कहीं हम बड़े बजट वाली फिल्म से यह एक्सपेक्ट करते हैं कि हमें राजा महाराजा वाला जमाना दिखाया जाएगा, उसमें एक हीरो होगा, एक विलन होगा लेकिन ऐसी एक्सपेक्टेशन ही नहीं थी किसी को भी की प्रोजेक्ट K जिसका नाम है कल्की है, वह होगी एक साइंस फिक्शन फिल्म जो हमें ले जाएगी आज से लगभग 800 साल बाद, तो ये एक काफी यूनीक चीज है, एक्सपेरिमेंट किया जा रहा है सिनेमा के साथ, लेकिन यह एक अच्छा एक्सपेरिमेंट है, फिलहाल तो!

भले ही बीएम थोड़ी-थोड़ी अवेंजर्स जैसी लग रही है और वीएफएक्स के जो कुछ शॉट्स थे, जैसे की लास्ट में वाइट कपड़े पहनी हुई अच्छी वाली आर्मी वेपंस लेकर खड़ी है , उनके वेपंस पेपर से बने हुए लग रहे हैं लेकिन अभी भी फिल्म को आने में वक्त है और 600 करोड़ का इस्तेमाल किया गया है, तो पॉसिबल है कि जब तक यह फिल्म बनकर पूरी तैयार हो जाएगी तब तक सब ठीक हो जाएगा क्योंकि इस एक शॉट को छोड़कर बाकी के सभी शॉट अच्छे थे खास तौर पर प्रभास की जो एंट्री होती है वह काफी हद तक अच्छी थी इसलिए हमने जो सोच बना रखी थी कि प्रभास की फिर से एक mythological मूवी है, जिसमें हाई वीएफएक्स है, तो फ्लॉप होने के चांसेस नज़र आ रहे थे, वह कम हो गए हैं क्योंकि डेफिनेटली सभी लोग यह देखने तो जाएंगे ही कि आखिर इसमें है क्या? और क्या होने वाला है?

साथ ही अगर प्रभास का जो कॉस्ट्यूम है, उसकी बात की जाए तो वह costume Dues X: Mankind Divided और Crysis जैसी games से मिलता जुलता है और यह दोनों ही गेम्स सेट है फ्यूचर में जिसमें सिक्रेट सोसायटी, एल्युमिनाटी जैसे फैक्टर involved हैं, और प्रभास का ये costume इन दोनों ही गेम्स के मैन कैरेक्टर से मिलता जुलता है लेकिन इसे अच्छे से दिखाया गया है, copied नही है, और पोस्टर से तो काफी अच्छा है, साथी उनका ये कॉस्ट्यूम हाईटेक भी लग रहा है यानी की कल्की अपने कॉस्ट्यूम को एक हथियार की तरह भी इस्तेमाल कर सकते हैं।

Overall, सब कुछ अच्छा है, अच्छी vibes hai, उम्मीदें अच्छी है लेकिन इतनी उम्मीदें तो हमने आदि पुरुष के टाइम में भी लगाई थी इसलिए ज्यादा खुश नहीं होते हैं और करते हैं इंतजार, तो आपका क्या कहना है इस पर? यह हमें कमेंट सेक्शन में जरूर बताइएगा।

 

Comment Your Thoughts.....

0 0 votes
Article Rating
Subscribe
Notify of
guest
0 Comments
Oldest
Newest Most Voted
Inline Feedbacks
View all comments

Related Post

KGF 3, Yash, Sanjay Dutt, Bollygrad Studioz bollygradstudioz.com

KGF 3

KGF chapter 3 me Rocky dobara naye avatar me wapasi karne waala hai. Uska nishaana ab videsh ki unn jagahon pe hoga, jaha pe sona

Read More »

Pushpa 2

Smuggler Reddy और Sahu bhai की जोडी! Red sandalwood smuggling, जिसनें south India में हलचल मचा रखी है, आज हम आपके लि लाए international smugglers

Read More »
pushpa 2

Pushpa 2

पुष्पा मूवी के डायरेक्टर सुकुमार ने मूवी को तो बारिकी से बना लिया था, लेकिन कहते हैं ना कि आप जीतने भी बारिकी से काम

Read More »

Bollygrad Studioz

Get the best streaming experience

Contact Us

41-A, Fourth Floor,

Kalu Sarai, Hauz Khas,

New Delhi-16

 

011 4140 7008
bollygard.fti@gmail.com

Monday-Saturday: 10:00-18:00​