Krrish 4 को ले कर हम सभी काफी एक्साइटेड भी है, तो वहीं disappointed होने से डर भी रहे है, क्योंकि क्रिश 3 ने हमें काफी disappoint किया था। इसलिए हमारी तो फिल्म के डायरेक्टर से यही उम्मीद है की अगर वो क्रिश 4 पर काम कर ही रहे है, तो फिल्म की originality बनाए रखे, कोई कॉन्सेप्ट inspired हो कहीं से तो समझ भी आता है, लेकिन उसकी पूरी की पूरी कॉपी करना, that’s not acceptable!
साथ ही अगर हम कृष 4 के कंसेप्ट्स की बात करे की इस बार क्या हो सकता है, तो सबसे पहले तो क्रिश के पुराने दुश्मन काल कि एंट्री हो सकती है, वैसे तो कृष 3 के एंड में हमने देखा था की काल की मौत हो चुकी है लेकिन उसके तीन मानवर अभी भी है, और अगर कोई उन्हें एक्टिव कर देता है, तो उनके जरिए काल वापस आ सकता है, क्युकी उनके साथ ही काल जुड़ा हुआ है, वो उसी के अंश है।
इसके बाद है जादू का वापस लाने वाला कॉन्सेप्ट, क्योंकि जादू का नाम सुनते ही ऑडियंस थियेटरों में जमा हो जायेगी, साथ ही जादू की एंट्री मतलब उसके प्लेनेट से हमारी मुलाकात, और अगर क्रिश जादू के प्लेनेट पर जाता है, तो वो ग्लैक्सी के जायेगा, अपनी स्पेस शिप के साथ, और उसकी मुलाकात बाकी के प्लेनेट और एलियंस से होगी, क्योंकि जादू की स्पिसिस एक अकेली ही एलियन नही है, बाकी के प्लेनेट पर भी अलग अलग प्रजाति के एलियंस होंगे, जिनके अपने ही अलग सुपर पावर्स होंगे और साथ ही हमें आज तक ये भी नही पता चल पाया है की कोई मिल गया में जैसा दिखाया गया था की रोहित मेहरा के पापा ने एलियंस को कॉन्टैक्ट करने का कोड बना लिया था, और वो धरती पर आए थे, लेकिन उनका मकसद क्या था, ये हमें नहीं पता चल पाया की वो किस मकसद से पृथ्वी पर आए थे, और जब उन्हें पता चला की उनका एक साथी, जिसे हम जादू कहते है वो धरती पर रह गया है, तो वो उसे लेने जल्द ही क्यों नही आए, क्या जादू को उन्होंने धरती पर इसलिए छोड़ा, ताकि वो जासूसी कर सके? लेकिन फिर जादू को रोहित मिला और उन दोनों की दोस्ती हो गई, लेकिन जादू के प्लेनेट के बाकी के एलियंस का मकसद हम आज तक नही जान पाए, इसलिए क्रिश 4 में जादू के बारे में और बताया जा सकता है की किस तरह से उन्होंने धरती से कॉन्टैक्ट किया और क्यों उन्होंने धरती पर आना चाहा।
तो आपके हिसाब से जादू की क्या थ्योरी हो सकती है? ये हमें कॉमेंट्स में ज़रूर बताएं।