Kalki 2898 AD

Dystopian future वाली फिल्मों में मोस्टली एक futuristic city दिखाई जाती है, जहां पर रिच और पूअर का प्रॉपर combo नजर आता है, और जैसा की हम जानते है की कल्की 2898 में भी रिच लोगों का पूअर लोगों पर अत्याचार दिखाया जाने वाले है, तो इसमें भी इस तरह की सिटी या कम्युनिटी होगी ही, और अगर आपने कल्की 2898 के glimpse video को ध्यान से देखा होगा तो, इसमें  एक फ्यूचर सिटी जैसा कुछ नज़र आ रहा है, जहा एक शॉट में सभी लोग यहां वहां भागते नज़र आ रहे थे, और इस शॉट को अगर आप pause करेंगे तो एक कॉर्नर पर शॉप भी है जहा लिखा हुआ की biomatic store और हाथ का निशान भी बना हुआ है, यानी की फ्यूचर टेक इतनी एडवांस हो गई होगी उस दौरान की लोग अपने हाथ पाव भी ऐसे बायोमैटिक स्टोर से खरीद कर लगायेगे और इसके पहले के एक शॉट में हम किसी का ऐसा बायोमेटिक हैंड देखते भी है। 

 

इसी पर से एक concept आता है, cybernetics technology का, जिसे हमने हॉलीवुड की Ghost in the shell movie में देखा था, इस फिल्म में भी एक प्रोजेक्ट 2571 नाम से मिशन चलाया जाता है और ये फिल्म भी dystopian future में ही सेट है, जहा मीरा नाम की एक cyber enhanced robot है जिसे इस सीक्रेट मिशन पर भेजा जाता है, जिसकी मैकेनिकल बॉडी को एक यंग विमेन के ब्रेन से कनेक्ट कर दिया जाता है यानी की एक ऐसी रोबोट जिसका दिमाग इंसानी है लेकिन बॉडी टेक्नॉल्जी से बनाई गई है। इस फिल्म की स्टोरी में साइबर अटैक को main factor रखा गया है और साथ ही इस film में इंसानों पर अलग अलग तरह के experiments किए जाते है और हाई लेवल का साइबर अटैक भी दिखाया जाता है, वैसे ही कल्की में भी human experiments किए जाने वाले है, जो वीडियो में दिख रही एक हाई टेक मशीन और उसके पीछे लगे ports और साथ ही दीपिका और उनके साथ जो सारे प्रिजनर्स थे, ये प्रूव कर रहे है।

 

हो सकता है की इसमें भी cybernetics technology का इस्तेमाल दिखाया जाए और इंसानों के दिमाग को निकाल कर उन्हें रोबोट्स या AIs में फिट कर दिया जाए, क्योंकि वीडियो में दिखे शिव मंदिर में जो रोबोट था, वो जिस तरह से डायरेक्ट शिवलिंग के पास जा रहा था उसे देख ऐसा लग रहा था की उसे कोई ऑपरेट कर रहा है और अगर उसे कोई ऑपरेट नही कर रहा था, पॉसिबल है की उसके पास इंसानी दिमाग होगा, और इस वीडियो में हम एक आदमी के साथ कुछ अजीब होता हुआ भी देख सकते है, जो इन्हीं एक्सपेरिमेंट्स की वजह e हो रहा है। इन सभी चीजों से इतना तो हम कह सकते है की इस फिल्म में हमें रोबोट प्लस इंसान का हाइब्रिड देखेंगे, जो Robot movie में Chitti बनाना चाह रहा था। 

 

तो आपका इस पर क्या कहना है? ये हमें कॉमेंट्स में ज़रूर बताएं। 

Comment Your Thoughts.....

0 0 votes
Article Rating
Subscribe
Notify of
guest
0 Comments
Oldest
Newest Most Voted
Inline Feedbacks
View all comments

Related Post

PUSHPA 2

Pushpa 2

एक्टर अल्लू अर्जुन को audience ने काला दिल वाला एक्टर कह कर पुकारा था जब अल्लू अर्जुन फिल्म पुष्पा 2 की शूटिंग के वक्त सेट

Read More »

Pushpa 2

पैन इंडिया सुपरस्टार अल्लू अर्जुन की फिल्म पुष्पा 2 के फर्स्ट सिंगल का प्रोमो 24th अप्रैल को रिलीज किया गया। सिर्फ पुष्पा पुष्पा पुष्पा हमने

Read More »
Kalki

Kalki 2898

अगर आप भी है Hollywood फिल्मों के दीवानें, तो आपको भी प्रभास की upcoming film Kalki 2898 का teaser देखने के बाद इन 5 hollywood

Read More »

Bollygrad Studioz

Get the best streaming experience

Contact Us

41-A, Fourth Floor,

Kalu Sarai, Hauz Khas,

New Delhi-16

 

011 4140 7008
bollygard.fti@gmail.com

Monday-Saturday: 10:00-18:00​