ऋतिक रोशन और दीपिका पादुकोण की Fighter आने में अब 1 महीने का वक्त बचा है और फिल्म के टीजर के बाद उसके दो गाने भी आ चुके है, जिसमें टीजर को Tom Cruise की टॉप गन की रिप्लिका बताया गया, पहले गाने को K Pop band BTS से copied बताया गया, तो वहीं दुसरे गाने में एक या दो चीज़े ही अच्छी है, तो वो है ऋतिक और दीपिका की केमेस्ट्री और दीपिका का बोल्ड लुक, उसके अलावा जैसी expectations थी, वो पूरी नही हो पाई।
साथ ही फाइटर को सोशल मीडिया पर टॉप गन से कंपेयर किया जा रहा है, जिसमें काफी सारे ऐसे सीन्स है, जो हमें टॉप गन, और टॉप गन मारविक की याद दिलाते है, जिसमें सबसे पहले तो फिल्म का BGM ही है, उसके बाद है teaser का फर्स्ट सीन, जिसे गोल्डन अवर पर शूट किया गया है, और ऐसा exact scene Top Gun Maverick में भी है, उसके बाद काफी सारे एरियल शॉट्स को भी इसी मूवी से लिया गया है, in short, हम ऐसा कह सकते है की फाइटर का टीजर देख कर ये लग रहा है की ये फिल्म टॉप गन की ripoff movie है, लेकिन ऐसा कुछ ऑफिशियली नहीं कहा गया है की फाइटर को टॉप गन से इंस्पायर हो कर बनाया गया है, या ये फिल्म उसकी रीमेक या ripoff है, अब तो बस हम ये उम्मीद करते है की फिल्म में कुछ नया और original दिखाया जाए, वरना अब तक तो सिर्फ टीजर और गानों को ट्रोल किया जा रहा है, लेकिन बाद में पूरी फिल्म और फिल्म की स्टार कास्ट और डायरेक्टर्स भी ट्रॉल हो जायेंगे और फाइटर के डायरेक्टर सिद्धार्थ आनंद को तो इससे पहले भी उनकी इस साल की शुरुआत में आई फिल्म पठान में 25 से भी ज्यादा हॉलीवुड scenes को कॉपी करने के लिए ट्रॉल किया गया ताज भले ही पठान, एसआरके की वजह से इस साल की one of the most successful movies रही हो, लेकिन फिल्म के कई सारे शॉट्स ऐसे थे जो hollywood movies से लिए गए थे और इसलिए जब फाइटर की बात हो रही थी और जब ये सामने आया की इसे भी सिद्धार्थ आनंद ही director कर रहे है, तब ऋतिक और दीपिका के फैंस को इसी बात का डर था की कही हिस्ट्री फिर से रिपीट ना हो जाए, और अब उनका डर सही साबित होता हुआ भी नज़र आ रहा है। अब फिल्म में क्या नया है और क्या ये फिल्म पुलवामा अटैक्स पर बेस्ड है, ये तो आने वाले साल रिपब्लिक डे पर ही पता चलेगा।
तब तक आप हमें अपने विचार कॉमेंट्स में ज़रूर बताएं।