कुछ वक्त पहले ही मार्वेल स्टूडियो ने Avengers The Kang Dynasty के नाम से kang को हटा दिया था और इसे Avengers 5 का ऑफिशियल नाम दे दिया था, जिसके पीछे की वजह थी Kang The Conqueror का रोल प्ले करने वाले एक्टर Jonathan Majors के अरेस्ट हो जाने के बाद, मार्वेल का उन्हें फायर कर देना और हमने सोचा की इसीके साथ Kang The Conqueror ka कीरदार भी हो गया खत्म, और अब वो फिर से मार्वेल में नही आने वाले नज़र, लेकिन आज कल एक और खबर हो रही वायरल जिसके हिसाब से Kang के किरदार को Jonathan Majors के बिना ही बढ़ाया जाने वाला है आगे।
इस इनसाइड खबर के हिसाब से मार्वेल स्टूडियो
villainous Kang the Conqueror को इस आगे की स्टोरी का बड़ा हिस्सा बनाने वाले है, लेकिन एक ट्विस्ट के साथ। इसका मतलब ये की Kang को एक नए विलन के साथ किया जाने वाला है paired, जो आने वाली नई अवेंजर्स मूवीज का होगा हिस्सा, एक नए विलन को अकेले ही introduce करने के बजाय, उसे kang के साथ जोड़ा जायेगा, जैसा पहले से decided था, और ये खबर तब ही बाहर आई जब, हम सभी fans ये सोच रहे थे की Jonathan Majors को निकालने के बाद आने वाली फिल्मों में क्या होने वाला है और इस खबर को अगर हम simply समझने की कोशिश करे तो ऐसा होने वाला है की Kang का नाम तो लिया जाएगा, और उसकी इफेक्ट भी बड़ी होगी, लेकिन उसे एक unknown personality की तरह ही रखा जा सकता है।
साथ ही अगर फैंस की थ्योरी की बात की जाए तो हम सभी ने यही सोचा था की मार्वेल कॉमिक का सबसे बड़े विलन Doctor Doom या Apocalypse, में से कोई एक आने अली फिल्मों में Kang की जगह ले सकता है, जिसकी official confirmation आना तो बाकी है, लेकिन ये सारी फिल्में Secret War से कनेक्टेड होगी, और ये दोनों ही विलंस, उसका एक बड़ा हिस्सा थे, तो ऐसा होना possible भी है।
साथ ही kang के बिना की एक interesting theory भी सामने आई है, जिसके हिसाब से मार्वेल कॉमिक्स की “Siege” storyline को आने वाली एवेंजर्स मूवी की पॉसिबल स्टोरी बताया जा रहा है, और ये इवेंट Avengers: The Kang Dynasty के लिए एक परफेक्ट रिप्लेसमेंट भी है और इस थ्योरी के हिसाब से स्क्रूल के Secret Invasion को टेकओवर करने के बाद, humans, New Asgard पर करने वाले है अटैक, क्युकी United States President ने humans के बीच अर्थ पर alien species को ले कर भर दी है नफरत, और इस वजह से Asgardians और बाकी के aliens, Wakanda के asylum में जाने वाले है, जिसके बाद सारे वर्ल्ड ग्रुप्स मिलकर Wakanda पर करने वाले है अटैक, को बन चुका है सबसे बड़ा एडवांस नेशन, और अगर इस थ्योरी को एक लाइन में बताया जाए तो इसके हिसाब से ये फिल्म करने वाली है full-on World War पर फोकस, जिसमें aliens vs humans होने वाला है और नए पुराने सारे हीरो और विलन आने वाले है सामने।
तो आपका इन सब पर क्या कहना है? ये हमें कॉमेंट्स में ज़रूर बताएं।