हमारी फिल्म इंडस्ट्री के दो सबसे बेहतरीन एक्शन एक्टर्स, जिनमें से एक है खिलाड़ी, तो दुसरे है शेर, वो करने जा रहे है collab, जो इस साल का सबसे बड़ा कोलेब्रेशन होने जा रहा है, और बड़े मियां और छोटे मियां के रूप में हम अमिताभ बच्चन और गोविंदा के बाद, अब अक्षय कुमार और टाइगर श्रॉफ के देखने वाले है एक साथ, जिन्होंने अपने अलग अलग तरह के videos से सोशल मीडिया के माहौल को बनाए रखा है, और उनकी जोड़ी को देखने के लिए सभी है काफी एक्साइटेड, लेकिन अगर इन दोनों ही एक्टर्स की अगले साल की फिल्म हिस्ट्री की बात की जाए तो अक्षय कुमार के different genre और अच्छी स्टोरीलाईन के बावजूद भी OMG 2 के अलावा उनकी पिछले दो सालों भी एक भी फिल्म अच्छी कमाई नहीं कर पाई, और टाइगर श्रॉफ के रिकॉर्ड के बारे में तो क्या ही कहना, जिसमें हिट्स कम और फ्लोप्स ज्यादा है और जब इसी बारे में बड़े मियां छोटे मियां 2 के प्रोड्यूसर Vashu Bhagnani से पूछा गया तब उन्होंने अपने दोनो ही एक्टर्स के बारे में बात करते हुए कहा की, किसी भी फिल्म का हिट या फ्लॉप होना, उस फिल्म पर भी डिपेंड करता है, और ये दोनों ही ब्रिलियंट एक्टर्स है, इसलिए इस बात से कोई फर्क नहीं पड़ता, साथ ही उन्होंने बॉलीवुड के किंग खान का एग्जांपल देते हुए कहा की, 4 सालों के बाद कमबैक के बाद और उससे पहले एक भी हिट फिल्म ना देने के बावजूद भी उन्होंने साल 2023 को अपना साल बनाया और पठान, जवान और Dunki जैसी फिल्मों के साथ ऐसा कमबैक किया की लोग देखते ही रह गए, और एक बाद एक सुपर डुपर hits देते रहे। साथ ही उन्होंने ये भी कहा की फिल्म का फ्लॉप होना, एक्टर्स का फॉल्ट नही होता, और उनके हिसाब से टाइमिंग भी एक बड़ा फैक्टर है, और साथ ही फिल्म को किस तरह से शेप किया गया है, और ऑडियंस के हिसाब से उसे बनाया गया है या नही, ये सारे फैक्टर्स भी फिल्म की सक्सेस में एफेक्ट करते है। साथ ही उन्होंने अपनी फिल्म बड़े मियां छोटे मियां 2 के बारे में बात करते हुए कहा की, ये तो फिल्म ही बड़ी है, जिसके एक्टर्स भी बड़े है, और directors भी, जिसका एक्शन नेवर सीन बिफोर है और music भी sync में है। उनके इस statement से एक बात तो तय है की उन्हें अपनी इस अपकमिंग फिल्म, अपने एक्टर्स और directors पर पूरा भरोसा है, और उन्हें यकीन है की ये फिल्म टाइगर और अक्षय को एक बड़ा ब्रेक देने वाली है, और हम भी यही चाहते है की जब दो बड़े एक्शन एक्टर्स साथ आए, तो ऐसी फिल्म लाए की जिसे देख कर हम logic को भूल कर सिर्फ entertainment पर फोकस करे।
तो आपका इस पर क्या कहना है? ये हमें कॉमेंट्स में ज़रूर बताए।